धूमधाम व हर्षोंल्लास के साथ मनाया जायेगा तीसरा खाटू श्याम विशाल संकीर्तन: श्री निराधार शर्मा





समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। श्री संकट मोचन बालाजी मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट, साहिबाबाद के अध्यक्ष श्री निराधार शर्मा द्वारा तीसरा खाटू श्याम विशाल संकीर्तन 4 दिसंबर 2024 को प्रभू कृपा से कराया जायेगा। श्री निराधार जी ने बताया कि हर साल की तरह लाजपत नगर की जनता हर्षोल्लास के साथ इस वर्ष भी भारी संख्या में संकीर्तन में पहुंचकर कर देव भक्ति का गुणगान कर पुण्य अर्जित करेंगे। उन्होने कहा कि सभी लोग इस कीर्तन का आनंद उठाते हैं। उन्होने बताया कि इस पावन अवसर पर राम कथा का भी आयोजन किया जा रहा है। यह कथा 13 दिसंबर से 22 दिसंबर तक रहेगी और 23 दिसंबर को हवन और भंडारा किया जाएगा। सभी छोटे बड़े बुजुर्ग और माता बहनों से आग्रह है कि कार्यक्रम में पहुंचकर पुण्य लाभ कमायें और प्रभू के कीर्तनों का आनन्द लें। नई पीढ़ी को संस्कृति का एक अच्छा पाठ पढ़ने का हमार यह प्रयास है और यह हमेशा चलता रहे इसके लिए हम परमात्मा से प्रार्थना करते हैं। 

Comments