जिलाधिकारी महोदय श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में मेट्रो स्टेशन के सम्बंध में समन्वय समिति की बैठक आहूत




गाजियाबाद। कलेक्ट्रेट परिसर में कक्ष संख्या—101 में जिलाधिकारी महोदय श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में मेट्रों स्टेशन के सम्बंध में समन्वय समिति की बैठक आहूत हुई।

बैठक के दौरान मेट्रो के प्रति​निधियों द्वारा रखे बिन्दुओं में मेट्रो के प्र​तिनिधियों ने सहमति दी कि अधिकतर बिन्दुओं को निस्तारण कर दिया गया है एवं कुछ बिन्दुओं को सर्व सहमति से ड्राप आउट किया गया। शेष बिन्दुओं में शहीदनगर मेट्रो स्टेशन के बाहर यूरिन से सम्बंधित शिकायत थी जिसमें जिलाधिकारी महोदय ने निर्देशित किया कि मेट्रो और नगर निगम इस विषय में आपसी समन्वय बनाते हुए अस्थायी टॉयलेट बनाते हुए शिकायत का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित करें। कौशाम्बी एवं अर्थला मेट्रो स्टेशन में सफाई नियमित रूप से करते हुए स​म्बंधित अधिकारी मौके पर जांच करें। ट्रैफिक पुलिस को निर्देशित किया कि विशेष रूप से शहीदनगर, मोहनगर, राजबाग मेट्रो स्टेशन सहित सभी स्टेशनों पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप दिया जाये, जिससे कि यात्रियों एवं अन्य लोगों को समस्या ना हो।

बैठक में एडीएम एल/एल श्री विवेक मिश्र, सिटी मजिस्ट्रेट डॉ.सन्तोष उपाध्याय, नगर निगम से श्री पवन कुमार, पीडब्लूडी से श्री डी.के.शर्मा, मोहननगर जोनल आॅफिसर श्री आर.पी.सिंह, जोनल आॅफिसर सिटी जोन श्री महेन्द्र, सीटीओ जोनल आॅफिसर श्री सुनील कुमार राय, डीएसडब्लूओ श्री सुनील कुमार, डीएमआरसी श्री तनुज गुप्ता, डीएमआरसी श्री एलके चौहान, गाजियाबाद नगर निगम श्री देशराज सिंह सहित मेट्रो के अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
















Comments