अवैध रूप से खाद्य रजिस्ट्रेशन लेकर कार्य कर रहें हैं लाइसेंस श्रेणी के कारोबारियों को चिन्हित कर लाइसेंस बनवायें: जिलाधिकारी महोदय श्री इन्द्र विक्रम सिंह

 दिनांक: 30/12/2024

फूड हेल्थ सप्लीमेंट में मिलावट रोकने हेतु निर्माण ईकाईयों, रिटेलरों एवं जिमों में चलाएं सघन अभियान, करें कार्यवाही: जिलाधिकारी महोदय श्री इन्द्र विक्रम सिंह

गाजियाबाद। जिलाधिकारी महोदय श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग जनपद गाजियाबाद की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की तीसरी तिमाही की बैठक दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन सभागार में संपन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा खाद्यय से सम्बंधित विभागों जिला आबकारी, पूर्ति विभाग, मण्डी से समन्वय एवं सहयोग प्राप्त करते हुए खाद्यय लाईसेंसों को बढ़ाने तथा 12 लाख से अधिक टर्न ओवर वाले खाद्यय कारोबारी जो कि अवैध रूप से खाद्य रजिस्ट्रेशन पर कार्य कर रहे हैं, उनको लाईसेंस में परिवर्तित करने का निर्देश दिया। जनवरी माह में ऐसे 500 कारोबारियों को लाईसेंस में परिवर्तित करने का लक्ष्य दिया। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि न्यायालय द्वारा दोषी पाएं गये कारो​बारियों की 3 करोड़ रूपये से अधिक के बकायें कि आरसी को वसूला जाना सुनिश्चित किया जाएं। फूड हेल्थ सप्लीमेंट के प्रयोग का युवाओं में बढ़ते प्रचलन एवं इससे होनी वाले दुष्परिणामों को देखते हुए इसमें मिलावट रोकने हेतु इसके निर्माण ईकाईयों, रिटेलरों एवं जिमों में सघन कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही औषधि अनुभाग द्वारा दुकानों तथा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के निरीक्षण को बढ़ाने तथा उन पर उल्लंघन की दिशा में सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गये।

बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर श्री गम्भीर सिंह, सहायक आयुक्त खाद्यय श्री अरविन्द कुमार यादव, औषधि निरीक्षक श्री आशुतोष मिश्रा, जिला सूचना अधिकारी श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह, व्यापार मण्डल के पदाधिकारी श्री संदीप बंसल, श्री सुशील अरोड़ा, श्री सतीश चन्द्र अग्रवाल, श्री शहजाद चौधरी सहित अन्य विभागों के पदाधिकारीगण मौजूद रहे।














Comments