साधारण बालू का अवैध खनन करने वाले वाहनों एवं वाहन स्वामियों के विरूद्ध पर हुई कार्यवाही

 दिनांक: 30/12/2024

गाजियाबाद। जिलाधिकारी गाजियाबाद महोदय के निर्देशों के क्रम में खनन विभाग द्वारा विगत 03 माह में अवैध खनन की शिकायतों का गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण करते हुये अवैध खननकर्ताओं पर ठोस कार्यवाही की। इस क्रम में तहसील सदर क्षेत्रान्तर्गत अवैध खनन एवं अवैध भण्डारण के 06 प्रकरणों में रू0 29.50 लाख, तहसील मोदीनगर क्षेत्रान्तर्गत 09 अवैध खनन प्रकरणों में रू0 29.00 लाख एवं तहसील लोनी में 03 अवैध खनन प्रकरणों में रू0 6.00 लाख की राजस्व वसूली की है एवं यमुना नदी में साधारण बालू का अवैध खनन करने वाले वाहनों एवं वाहन स्वामियों के विरूद्ध थाना ट्रोनिका सिटी में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है।

इसके अतिरिक्त अन्य राज्यों से बिना आई०एस०टी०पी० निर्माण सामग्री लाने वाले वाहनों पर नियमानुसार निरन्तर कार्यवाही की जा रही है। जनपद गाजियाबाद में गिट्टी और स्टोन डस्ट को बिना इंटर स्टेट ट्रांजिट पास (आई०एस०टी०पी०) के सप्लाई करने वाले एवं ओवरलोड पाये गए 104 वाहनों पर कार्यवाही करते हुये रू0 30.66 लाख की राजस्व वसूली वसूली की गयी तथा उपखनिजों का अर्न्तराज्यीय परिवहन करने वाले वाहन स्वामियों को सख्त निर्देश दिये गये है कि बिना आई०एस०टी०पी० के निर्माण सामग्री का परिवहन न किया जाये।

जनपद गाजियाबाद में बिना पंजीकरण कराये निर्माण सामग्री का अवैध भण्डारण कर विक्रय करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही की गयी, जिसके कम में 21.00 लाख का जुर्माना वसूल किया गया। फुटकर विक्रेताओं को विभागीय पोर्टल पर स्वतः पंजीकरण किये जाने की व्यवस्था के सम्बंध में समझाते हुये अपील की गयी कि सभी फुटकर विकेता पंजीकरण कर स्वतः अनुमति प्राप्त करने के उपरान्त ही नियमानुसार निर्माण सामग्री का भण्डारण करें।









Comments