दिनांक 24.12.2024
माननीय सदस्या डा० मीनाक्षी भराला ने किया भोजपुर आंगनवाड़ी, वन स्टॉप सेन्टर व महिला थाना का निरीक्षण
माननीय सदस्या डा० मीनाक्षी भराला ने विकास भवन में सुनी पीड़ित महिलाओं की समस्याओं, त्वरित व गुणवत्तापूर्वक समाधान कराने के दिए निर्देश
शिकायतों का त्वरित निस्तारण कर, निस्तारण आख्या प्रेषित करना सुनिश्चित करें सम्बंधित अधिकारी: माननीय सदस्या डा० मीनाक्षी भराला
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग, लखनऊ की माननीय सदस्या डा० मीनाक्षी भराला के द्वारा ब्लाक भोजपुर जिला गाजियाबाद में आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय श्रीमती सुचेता सिंह, ब्लाक प्रमुख ब्लाक भोजपुर एवं प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी, श्रीमती स्वाति पाठक, मुख्य सेविका श्रीमती सुमन शर्मा, उपस्थित रहीं। मा० सदस्या द्वारा पाठशाला पूर्व शिक्षा का निरीक्षण किया, बच्चों से उनके ज्ञान के सम्बन्ध में जानकारी ली गई तथा सुपोषण दिवस में सहभागिता कर मार्गदर्शन दिया गया। अन्नप्राशन, गोदभराई कर उपस्थित लाभार्थी वर्ग को अपना बहुमुल्य समय देकर बच्चो को हॉट कुक फूड वितरण किया गया। इसी क्रम में मा० सदस्या द्वारा जनपद में संचालित वन स्टाप सेंटर, संजयनगर का निरीक्षण कर सेंटर की कार्यप्रणाली के सम्बन्ध में जानकारी ली गई साथ ही सेंटर मैनेजर को निर्देशित किया। पीड़ित महिलाओं की समस्याओं को सहजता के साथ सुनते हुये उनकी समस्याओं का त्वरित व गुणवत्तापूर्वक समाधान करायें। तदोपरान्त विकास भवन स्थित दुर्गावती देवी सभागार में महिला जनसुनवाई की गई, जिसमें अधिकांश शिकायतें पुलिस विभाग से सम्बन्धित थीं। जनसुनवाई में उपस्थित पुलिस विभाग के प्रतिनिधि एवं थानाध्यक्ष महिला थाना एवं प्रभारी ए०एच०टी०यू० को जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण कर, निस्तारण आख्या प्रेषित करने के निर्देश दिये गये। जनसुनवाई मुख्य रूप से एसीपी श्वेता यादव, डा० राकेश ए०सी०एम०ओ०, श्री वाई० पी० जिला सूचना अधिकारी, श्री सतीश कुमार पाण्डे, ए०डी०आई०ओ०एस०, श्री मनोज कुमार पुष्कर जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं सोशल सैक्टर के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के उपरान्त माननीय सदस्या द्वारा महिला थाना का निरीक्षण किया गया।
Comments
Post a Comment