जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में वृक्षारोपण, पर्यावरण समिति और गंगा समिति की संयुक्त बैठक आहुत

 दिनांक:24/12/2024




स्कूलों में बनाई जाएं पर्यावरण समिति, सराहनीय कार्य करने वाले विद्या​र्थियों को किया जायेगा सम्मानित: जिलाधिकारी


पौधारोपण करने के पश्चात उसका संरक्षण करना जरूरी: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह



किसी भी प्रकार से वायु प्रदूषण करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएं: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह



भूजल के स्तर में आती गिरावट पर रोक लगाना ही काफी नहीं, भू—जल स्तर को बढ़ाना और संरक्षण करना भी जरूरी: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह


गाजियाबाद। दुर्गावती देवी सभागार विकास भवन में जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में वृक्षारोपण, पर्यावरण समिति और गंगा समिति की संयुक्त बैठक आहुत हुई।

बैठक की अध्यक्षता करत हुए जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि सभी विभाग पूर्व में किये गये वृक्षारोपण की रिर्पोट डीएफओ कार्यालय का प्रेषित करना सुनिश्चित करें साथ ही उक्त स्थान को गूगल पर अपलोड़ करें करें, जिससे कि आॅनलाईन इसकी जानकारी प्राप्त की जा सके। जिससे कि यह ज्ञात हो सके कि जनपद को दिये गये वृक्षारोपण के लक्ष्य में वर्तमान में कितने पौधे जीवित हैं। कहा कि पौधारोपण करना अनिवार्य है किन्तु उनका संरक्षण करना बहुत अनिवार्य है। हमें यह सोचकर निश्चिंत नहीं हो जाना चाहिए कि हमें दिये गये लक्ष्य के क्रम में हमने पौधारोपण कर अपना कार्य पूर्ण कर लिया है, यह कार्य पूर्ण तभी माना जायेगा जब पौधे संरक्षित होंगे। जिलाधिकारी महोदय ने निर्देशित किया स्कूलों में पर्यावरण समिति गठित की जाएं। अध्यापकों और विद्यार्थियों को वृक्षारोपण सहित पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें पौधारोपण करने हेतु प्रेरित किया जाए। उनसे पर्यावरण के प्रति जागरूकता कार्यक्रम करायें जाऐं। जिन विद्यार्थियों या अध्यापकों द्वारा सराहनीय कार्य किया जाएं उन्हें अधिकारियों द्वारा सम्मानित कराया जाएं।

जिलाधिकारी महादेय ने पर्यावरण सुरक्षा के मद्देनज़र अधिकारियों को निर्देशित किया कहीं भी बिजली का तार जलाने का कार्य, कूड़ा जलाया जाना सहित अन्य के माध्यम से वायु प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ कठोर एवं दण्डात्मक कार्य किया जाये। जिससे कि पर्यावरण की गुणवत्ता में सुधार लाया जा सके। जनपद में ग्रेप—4 लागू है, जिसके मद्देनज़र किसी भी रूप में वायु प्रदूषण ना फैले। यदि कोई ऐसा करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएं। प्रदूषण विभाग, ​नगर निगम, पुलिस विभाग सहित अन्य सम्बंधित विभाग टीम बनाकर प्रदूषण फैलाने वाली ईकाईयों पर दण्डात्मक सहित अन्य कार्यवाही करते हुए प्रदूषण पर रोक लगाई जाएं। जिलाधिकारी महोदय ने निकायों को निर्देशित किया कि नगर निगम, नगर पालिकाओं सहित अन्य निकायों में सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएं। कहीं भी कूड़ा इक्कट्ठा ना होने पाएं। यदि कोई कहीं कूड़ा जलाता हुआ पाया जाता है तो उस पर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएं।

जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि हिण्डन नदी, तालाबों की सफाई और संरक्षण पर भी विशेष ध्यान देने की बहुत जरूरत है। जनपद में भूजल के स्तर में आती गिरावट पर रोक लगाना ही काफी नहीं होगा अपितू भू—जल स्तर को बढ़ाना और उसका संरक्षण करना भी जरूरी है।

बैठक में मुख्य रूप से मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल, डीएफओ नोएडा श्री प्रमोद कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री रणविजय सिंह सहित वन विभाग, गंगा समिति, वृक्षारोपण समिति के सदस्य सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।







Comments