जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय जाति प्रमाण-पत्र स्कूटनी समिति की बैठक आहूत

 दिनांक: 30/12/2024

गाजियाबाद। जनपद स्तरीय जाति प्रमाण-पत्र स्कूटनी समिति की बैठक श्री इन्द्र विक्रम सिंह, अध्यक्ष/जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई। 

जनपद को प्राप्त धनगर जाति से सम्बंधित 03, अनुसूचित जाति का 01 एवं कोरी जाति के 09 प्रकरणों पर समिति द्वारा निर्णय किया गया, जिसमें धनगर जाति से सम्बन्धित 02 प्रकरण (श्री कृष्णपाल पुत्र श्री श्याम सिंह ग्राम मौहम्मदपुर धेदा, तहसील मोदीनगर, एवं कु० इशु पाल पुत्री अशोक कुमार, ग्राम मौहम्मदपुर धेदा, तहसील मोदीनगर, गाजियाबाद) एवं 01 अनुसूचित जाति का कु० दृष्टि अधिकारी पुत्री श्री हजारी अधिकारी, 149, शान्ति नगर सेक्टर-9. विजयनगर, गाजियाबाद का प्रस्ताव निरस्त किया गया। श्री प्रेमपाल पुत्र स्व० मंगूराम ग्राम विहंग, हाल निवासी 82, मेन कस्बा रोड, मुरादनगर, गाजियाबाद के प्रस्ताव की जाँच कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये। कोरी जाति से सम्बन्धित प्रकरणों में 04 आवेदकों के जाति प्रमाण पत्र बन चुके हैं एवं शेष 05 प्रकरणों की जाँच कराये जाने हेतु तहसीलदार को निर्देश दिये गये। 

बैठक में अपर जिलाधिकारी (नगर) श्री गम्भीर सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री वेद प्रकाश मिश्र, तहसीलदार सदर श्री रवि कुमार सिंह, तहसीलदार मोदीनगर श्री रजत सिंह, शिकायतकर्ता कृष्णपाल पुत्र श्री श्याम सिंह ग्राम मौहम्मदपुर धेदा, तहसील मोदीनगर, कु० इशु पाल पुत्री अशोक कुमार, ग्राम मौहम्मदपुर धेदा, तहसील मोदीनगर, गाजियाबाद, श्री प्रेमपाल पुत्र स्व० मंगूराम ग्राम विहंग, हाल निवासी 82, मेन कस्बा रोड, मुरादनगर, गाजियाबाद एवं श्री राजेन्द्र कुमार पुत्र रामशरण, म०नं० 1202, पुराना विजयनगर सेक्टर-9 गाजियाबाद आदि उपस्थित रहें।







Comments