अपर जिलाधिकारी (नगर), गाजियाबाद श्री गम्भीर सिंह की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित मासिक समीक्षा बैठक आहूत

 दिनांक: 30/12/2024

एडीएम सिटी श्री गम्भीर सिंह ने एन०एच०ए०आई० के स्वामित्व के अधिकांश ब्लैक स्पॉटों पर कार्य पूर्ण न कराये जाने के कारण किया रोष प्रकट

गाजियाबाद। जिलाधिकारी, गाजियाबाद श्री इन्द्र विक्रम सिंह के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी (नगर), गाजियाबाद श्री गम्भीर सिंह की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित मासिक समीक्षा बैठक आहूत की गयी, जिसमें अपर जिलाधिकारी (नगर), गाजियाबाद द्वारा जनपद में दुर्घटना घटित स्थलों पर दुर्घटनाओं के कारणों का सद्यनता से परीक्षण किया गया। 

समीक्षा बैठक में चिहिन्त अवशेष ब्लैक स्पॉट अधिकांशतः एन०एच०ए०आई० के स्वामित्व के है मुख्यतः ब्लैक स्पॉट मणीपाल हॉस्पिटल, सुन्दरदीप कॉलेज से सदभावना कट तक, कौशिक ढाबा एवं टोल उद्योग कुन्ज पर सड़क सुरक्षा सम्बन्धित कार्य लगभग 05 माह से कार्य पूर्ण न कराये जाने के कारण अत्यन्त रोष प्रकट किया गया एवं एन०एच०ए०आई० को निर्देशित किया गया उक्त ब्लैक स्पॉटों के सुधार कार्य हेतु जो आगणन मुख्यालय प्रेषित किये गये है उनकी स्वीकृति हेतु अनुस्मारक पत्र प्रेषित करने के साथ-साथ व्यक्तिगत सम्पर्क स्थापित कर कार्य स्वीकृत कराये जाने सम्बन्धित कार्यवाही कराया जाना सुनिश्चित करें।

डी०आई०ओ०एस० को निर्देशित किया गया कि स्कूलों में संचालित बसो की फिटनेस का सर्टिफिकेट आर०टी०ओ० कार्यालय से निर्गत कराये जाने के उपरान्त ही संचालित की जायें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सड़क दुर्घटना में कोई भी व्यक्ति घायल होता है तो वह नजदीक अस्पताल में प्रथम उपचार किये जाने के उपरान्त ही सम्बन्धित थाने के अस्पताल में स्थानान्तरित किया जाये।

बैठक में श्री पीयूष सिंह ए०डी०सी०पी० (ट्रेफिक), श्री डी०के० शर्मा सहायक अभियन्ता, लो०नि०वि० श्री मनोज कुमार मिश्रा, ए०आर०टी०ओ० श्री एस०पी० मिश्रा, अधिशासी अभियन्ता नगर निगम श्री राजीव कुमार सिंह, अधिशासी अभियन्ता गाजियाबाद विकास प्राधिकरण श्री उमेश कुमार, अधिशासी अभियन्ता एन०सी०आर०टी०सी० श्री राघवेन्द्र कुमार, अवर अभियन्ता एन०एच०ए०आई० श्रीमती सीमा शिवहरे, ए०आर०एम० उ०प्र० राज्य सड़क परिवहन निगम डॉ० पंकज, स्वास्थ्य विभाग श्री महेन्द्र कुमार शर्मा, अध्यक्ष ट्रक चालक संघ श्री गौरव कौशिक, उपाध्यक्ष ट्रक चालक संघ श्री तेजपाल त्यागी, अध्यक्ष बस यूनियन श्री सतीश कुमार पाण्डे, शिक्षा विभाग एवं अन्य अधिकारिगण उपस्थिति रहें।










Comments