विकास भवन गाजियाबाद में बेसिक शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षा बैठक हुई संपन्न


मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल जी की अध्यक्षता में विकास भवन गाजियाबाद के दुर्गावती देवी सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग की माह दिसंबर की द्वितीय समीक्षा बैठक संपन्न हुई।

 माह दिसंबर की प्रथम समीक्षा बैठक के निर्धारित एजेंडा बिंदुओं पर सर्वप्रथम प्रगति की समीक्षा की गई, जिसमें एसआरजी के सहयोगात्मक पर्यवेक्षण की आगामी कार्य योजना बनाने, पीएम श्री स्कूल के सभी पैरामीटर की प्रगति कोटक एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा पीएम श्री विद्यालयों में कार्य करने, डीबीटी प्रक्रिया मैं बाधक सीडड बैंक खाता को पोस्ट ऑफिस खाता खुलवाने का कैंप लगाकर नियमित समीक्षा करने का निर्देश दिया गया, संपर्क फाउंडेशन द्वारा दिए गए डिवाइस का सभी विद्यालयों में प्रयोग होने तथा डिफाल्टर विद्यालयों से स्पष्टीकरण देने को निर्देशित किया गया, निपुण भारत अभियान, एमडीएम, डीटीएफ / बीटीएफ टीम के निरीक्षण, अभ्युदया योजना के अंतर्गत हुए निर्माण को हैंडओवर कराए जाने पर संतोष व्यक्त किया गया,  अपार आईडी तथा फैमिली आईडी को प्राथमिकता के स्तर पर बनवानेआदि पर चर्चा की गई।  

मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा विद्यालयों में उपस्तिथि को बेहतर करने,  स्पॉट एसेसमेंट को शत प्रतिशत पूर्ण करने, सहयोगात्मक पर्यवेक्षक की वैलिड विजिट करने, प्रतिमाह शिक्षकों को सभी बच्चों का निपुण लक्ष्य ऐप द्वारा आकलन करने, शिक्षको द्वारा निपुण संवाद ऐप को नियमित प्रयोग करने, मेगा पीटीएम को और बेहतर तरीके से करने के लिए निर्देशित किया। 

खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र विश्वजीत राठी द्वारा एआरपी वैलिड विजिट पर प्रस्तुतिकरण दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा 

जनपद में आरटीई के अंतर्गत प्रगति का विश्लेषण भी किया गया। 


बैठक में डायट उपप्राचार्या ज्योति दीक्षित, बीएसए ओ. पी. यादव,  माध्यमिक शिक्षा से डीसी पवन भाटी, खंड शिक्षा अधिकारी जमुना प्रसाद, सर्वेश कुमार, इशक लाल, विश्वजीत राठी, डीसी रुचि त्यागी, अरविंद शर्मा, टिंकू कंसल, एसआरजी पूनम शर्मा, विनीत त्यागी, देवांकुर, सभी एआरपी सुनील कुमार आदि उपस्थित रहें।






Comments