दिनांक: 01.01.2025
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश शासन के सुसंगत शासनादेशों में निहित प्राविधानों के अन्तर्गत कृषि विभाग में संचालित सब मिशन ऑन एग्रीकल्वर मैकेनाइजेशन योजना एवं कृषि यन्त्रीकरण की अन्य योजनाओं (एन०एफ०एस०एम० दलहन / तिलहन) में कृषकों के चयन हेतु ई-लाटरी की व्यवस्था की गयी है। कृषि निदेशालय, उत्तर प्रदेश (अभियन्त्रण अनुभाग) कृषि भवन लखनऊ के द्वारा दिये गये निर्देशों के कम में इच्छुक लाभार्थी / कृषकों द्वारा निर्धारित समयावधि में विभागीय पोर्टल पर लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने की दशा में विभागीय पोर्टल पर ई-लॉटरी के माध्यम से लाभार्थियों का चयन जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में गठित जनपद स्तरीय कार्यकारी समिति के समक्ष दिनांक 03.01.2025 को विकास भवन स्थित दुर्गावती देवी सभागार में मध्याह्नन 12.00 बजे से सम्पादित किया जायेगा।
तत्कम जनपद के आवेदन करने वाले लाभार्थी / कृषको को सूचित किया जाता है कि दिनांक 03.01.2025 को विकास भवन स्थित दुर्गावती देवी सभागार में मध्याह्नन 12.00 बजे उपस्थित होना सुनिश्चित करें, जिससे ई-लाटरी की प्रक्रिया एवं परिणाम से आप अवगत हो सकें।
Comments
Post a Comment