गोवंश पालने हेतु करें सम्पर्क, मिलेगी प्रति गोवंश पर 1500 रूपये प्रतिमाह भरण पोषण की धनराशि: मुख्य पशु चिकित्साधिकारी



गाजियाबाद। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, गाजियाबाद, डा० एस०पी० पाण्डेय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जानकारी दी कि जनपद में दिनांक 01.01.2025 से 31.01.2025 तक अभियान चलाकर मा० मुख्यमंत्री सहभागिता योजनान्तर्गत गो आश्रय स्थलों में संरक्षित निराश्रित / बेसहारा गोवंशो को इच्छुक पशुपालकों को सुपुर्द करने की कार्यवाही की जा रही है। कोई भी इच्छुक पशुपालक जिसके पास गोवंश पालने हेतु स्थान हो, योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु नजदीकी पशु चिकित्सालय अथवा विकास खण्ड कार्यालय / अधिशासी अधिकारी कार्यालय पर सम्पर्क कर सकता है एवं निर्धारित प्रारूप प्राप्त कर आवेदन कर सकता है। योजनान्तर्गत लाभार्थी अधिकतम 04 गोवंश प्राप्त कर सकता है। पशुपालक को एक गोवंश पर प्रतिमाह 1500 रूपये की दर से भरण-पोषण की धनराशि सीधे उसके बैंक खाते में डी०बी०टी० के माध्यम से उपलब्ध करायी जायेगी। सभी इच्छुक व्यक्ति गो आश्रय स्थल पर जाकर अपनी पसन्द के गोवश का टैग नम्बर नोट करें एवं प्राप्त करने के लिये अधिक से अधिक आवेदन कर योजना का लाभ उठायें।



Comments