मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.अखिलेश मोहन ने कुष्ठ रोगियों को दवा व फल वितरित कर किया कुष्ठ रोग अभियान—2025 का शुभारम्भ
गाजियाबाद। राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद गाजियाबाद में डा० अखिलेश मोहन मुख्य चिकित्सा अधिकारी गाजियाबाद द्वारा नवजीवन कुष्ठ आश्रम हिण्डन गाजियाबाद में कुष्ठ रोगियों को दवा व फल वितरित करके स्पर्श कुष्ठ रोग अभियान-2025 का शुभारम्भ किया गया। इस मौके पर डा० राजेश तेवतिया जिला कुष्ठ रोग अधिकारी, श्री नरेन्द्र कुमार सहायक मलेरिया अधिकारी एवं जिला नाभकीय दल (कुष्ठ रोग) द्वारा कुष्ठ रोग के बारे प्रचार-प्रसार किया गया तथा इसके महत्व के बारे में बताया गया।
उक्त के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी गाजियाबाद के निर्देशन में जनपद गाजियाबाद में सभी जिला चिकित्सालयों, सा०स्वा०केन्द्र, प्रा०स्वा०केन्द्र एवं अर्बन प्रा०स्वा० केन्द्र पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/प्रभारी चिकित्सा अधिकारी/सी०एच०ओ० द्वारा जिलाधिकारी महोदय के "संदेश सम्बोधन" को प्रसारित करते हुए स्पर्श कुष्ठ रोग अभियान-2025 आरम्भ किया गया।
Comments
Post a Comment