जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह को मिली नववर्ष की ढ़ेरों शुभकामनाऐं, सभी को प्रेषित की नववर्ष की शुभकामनाऐं

 दिनांक: 01/01/2025

नववर्ष पर अपने कार्यों में सुधार हेतु लें शपथ, कार्यालय का भी रखें विशेष ध्यान: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह

जनसुनवाई हेतु आए शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को सुना, निस्तारण हेतु दिये आदेश

गाजियाबाद। नववर्ष—2025 के पावन अवसर पर जिलाधिकारी महोदय श्री इन्द्र विक्रम सिंह को बधाई देने वालों की भीड़ लगी रही। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों, समाजसेवियों, जनप्रतिनि​धियों सहित आमजन द्वारा उन्हें नववर्ष और प्रमोशन की शुभकामनाऐं प्रेषित की गयी। आगुन्तकों द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय के सौन्दर्यकरण की तारिफ करते हुए बधाई दी गयी। 

इस दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी को नववर्ष की शुभकामनाऐं देते हुए मिठाई खिलाई गयी। इस अवसर पर समस्त जनपदवासियों को नववर्ष की शुभकामनाऐं प्रेषित की। उन्होने सभी अधिकारियों को अपने दायित्वों को पूर्ण कर्त्तव्यनिष्ठा से निभाने हेतु आवश्यक दिशा—निर्देश दिये गये। बधाई के इस क्रम में जिलाधिकारी महोदय निरंतर अपने दायित्यों का पालन करते हुए जनसुनवाई के लिए आने वाले लोगों की शिकायत भी सुनते रहें। बधाई, निरीक्षण और जनसुनवाई का यह क्रम अपराह्न 2:00 बजे के बाद तक चला। 

जिलाधिकारी महोदय द्वारा अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट का औचक निरीक्षण भी किया गया। उन्होने निरीक्षण के दौरान विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि वे अपने कार्यालय को स्वच्छ और सुन्दर बनायें। आप लोग अपना अधिकतर समय अपने कार्यालय में व्यतीत करते हैं और यहीं साफ—सफाई और सुन्दरता नहीं होगी तो आपको और आगुन्तकों को कैसे अहसास होगा। अत: कार्यालय को साफ—सुन्दर रखें और आवश्यक है तो उसका सौन्दर्यकरण करायें। जो वस्तुएं काम की ना हो या बेकार हो उन्हें कार्यालय में ना रखें, क्योंकि यह व्यर्थ में ही जगह घेरता है। कार्यालय के सौन्दर्यकरण एवं अन्य कार्यों हेतु हर वर्ष बजट आता है, बजट के अनुसार धीरे—धीरे कार्यालय में सुधार किया जा सकता है। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि नववर्ष के अवसर पर हम सभी को शपथ लेनी चाहिए कि हमें अपने कार्यों में सुधार करना है और कोई भी कार्य अपने मेज पोर्टल पर लम्बित नहीं रहने देना है।

शुभकानाऐं देने वालों में मुख्य रूप से नगरायुक्त श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक, मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल, जीडीए सचिव श्री राजेश सिंह सहित अन्य गणमान्य रहे।















Comments