साहिबाबाद। विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री, श्री सुनील कुमार शर्मा ने अपनी विधायक निधि के द्वारा वार्ड नंबर 83, श्याम पार्क एक्सटेंशन में डी 126 से लेकर मेन रोड तक काली सड़क के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया।
इन कार्यों की कुल लागत ₹9.96 लाख है। इस कार्य से क्षेत्रवासियों को स्वच्छ और बेहतर बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस अवसर पर श्री सुनील कुमार शर्मा ने कहा, “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश में विकास कार्यों को एक नई दिशा मिली है। हमारा उद्देश्य साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र को सर्वश्रेष्ठ बुनियादी सुविधाओं के साथ एक आदर्श क्षेत्र बनाना है।”
इस मौके पर कविता भाटी पार्षद प्रवीण भाटी एसपी सिंह पूर्व पार्षद आशुतोष शर्मा पूर्व पार्षद विजेंद्र भड़ाना मंडल अध्यक्ष राम जी झा अशोक कांटे वाले अनूप खन्ना, रमाकांत पांडेय, सुलेख चंद कपासिया ऐ के सिंह, श्याम बाबू शर्मा, राजपाल कौशिक, वेद प्रकाश कोहली, विकास गोयल, सुशील शर्मा, सी पी वर्मा, प्रमोद सिंघल, मुकेश शर्मा, नरेश चौहान, योगेंद्र यादव, एस के दीक्षित, हरिश्चंद्र शर्मा, लव सक्सेना, के के दुबे, के डी शर्मा, डॉक्टर अनिल शर्मा आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
Comments
Post a Comment