तालाबों द्वारा भूगर्भ जल रिचार्ज की भी होनी चाहिए जानकारी: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह

 



जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला भूगर्भ जल समिति की बैठक आहूत, कुल 32 आवेदनों में से 23 पर स्वीकृति प्रदान

हमारा उद्देश्य होना चाहिए कि किस प्रकार से भूजल स्तर में उत्कृष्ट सुधार किया जा सके:  जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह

जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह जल्द करेंगे जनपद के तालाबों का औचक निरीक्षण

अवैध रूप से भूजल दोहन करने वालों पर की जाएं बोरवेल सीलिंग व दण्डात्मक कार्यवाही: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह

गाजियाबाद। दुर्गावती देवी सभागा, विकास भवन में जिलाधिकारी महोदय श्री इन्द्र ​विक्रम सिंह की अध्यक्षता में उ०प्र० भूगर्भ जल (प्रबन्धन और विनियमन) अधिनियम के अन्तर्गत जिला भूगर्भ जल प्रबन्धन परिषद द्वारा घरेलू या कृषि उपयोग के लिये कूप रजिस्टरिकरण / अनापत्ति प्रमाण-पत्र एन०ओ०सी० नवीनीकरण के लिये निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त 32 आवेदनों के निस्तारण हेतु सभी नामित सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की गयी।


जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि हमारा उद्देश्य होना चाहिए कि किस प्रकार से भूजल स्तर में उत्कृष्ट सुधार किया जा सके। जिन लोगों द्वारा अवैध रूप से भूजल दोहन किया जा रहा है ​या जिनका पंजीकरण निरस्त कर दिया गया है वहां बोरवेल सीलिंग करते हुए दण्डात्मक कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाएं। उन्होने कहा कि तालाबों का बाह्य सौन्दर्यकरण तो होना चाहिए किन्तु उससे भी अधिक आवश्यक यह है कि जनपद में जहां—जहां तालाब बने हैं उनका निरीक्षण करते हुए तालाबों द्वारा कितना भूजल रिचार्ज हो रहा है इसकी जानकारी प्राप्त की जाएं। इस मौके पर जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि वह जल्द ही तालाबों का औचक निरीक्षण करेंगें।


बैठक में उ०प्र० भूगर्भ जल (प्रबन्धन और विनियमन) अधिनियम के अंतर्गत घरेलू या कृषि उपयोग के लिए कूप के रजिष्ट्रीकरण, कूप हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र के नवीनीकरण, वेधन अभिकरण (Drilling Agency) के रजिष्ट्रीकरण हेतु, वाणिज्यिक अथवा औद्योगिक अथवा अवसंरचनात्मक अथवा सामूहिक उपभोक्ता उपयोग के लिए कूप के अनापत्ति प्रमाण-पत्र हेतु प्राप्त कुल आवेदनों का निस्तारण किया गया। जिसमें पंजीकरण हेतु 14 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 11 आवेदन स्वीकृति और 03 अस्वीकृति मिली। अनापत्तिनवीनीकरण हेतु 12 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 07 आवेदन स्वीकृति और 05 अस्वीकृति मिली।  अनापत्तिनवीनीकरण हेतु 06 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 05 आवेदन स्वीकृति और 01 अस्वीकृति मिली। इस प्रकार कुल 32 आवेदनों में से 23 पर स्वीकृति व 09 पर अस्वीकृति मिली।


बैठक के दौरान अवगत कराया गया कि गत बैठक में प्राप्त निर्देशानुसार अवैध रूप से संचालित आर०ओ० प्लांट/कार धुलाई सेंटर से हो रहे भूजल दोहन की प्राप्त शिकायतों के क्रम में 15 दिन का समय देते हुये स्वयं बोरवेल का कनेक्शन बन्द कर कार्यालय को शपथ पत्र न देने वाली शिकायतों पर की जाने वाली कार्यवाही के सम्बन्ध में (गत माह शिकायतों के माध्यम से कुल दिये गये नोटिस 05, जिसमें 05 आर०ओ० प्लांट को सील करते हुये दो लाख रूपये (रू0 2,00,000/-) का जुर्माना अधिरोपित किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि उक्त सभी इकाइयों से अनापत्ति प्रमाण पत्र नवीनीकरण की शर्तों के अनुपालन में किये जाने वाले भूजल रिचार्ज हेतु जल संचयन/जल शक्ति केन्द्र के विकास कार्यों को कराये जाने हेतु अच्छादित होने वाली धनराशि का व्यय लागत अनुसार आर०इ०डी० (रूरल इंजिनियरिंग डिपारटमेन्ट) के माध्यम से कराना सुनिश्चित करें।


बैठक में सृष्टि जायसवाल, नोडल अधिकारी जिला भूगर्भ जल प्रबन्धन परिषद, गाजियाबाद, अकिंता राय हाइड्रोलॉजिस्ट भूगर्भ जल विभाग, गौतम बुद्धनगर, पीयूष चन्द राय, खण्ड विकास अधिकारी भोजपुर, निधि सिंह जिला उद्यान अधिकारी जिला उद्यान विभाग, गाजियाबाद, आकाश वशिष्ठ नामित सदस्य, विकास यादव एरिया मैनेजर उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द गाजियाबाद, कुवँर सन्तोष कुमार सहायक अभियन्ता उ०प्र० प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, गाजियाबाद, राम दत्त सहायक अभियन्ता जल निगम, ग्रामीण, गाजियाबाद, अमित कुमार सहायक जिला कृषि अधिकारी कृषि विभाग गाजियाबाद, शशांक गुप्ता रेन्ज अधिकारी उ०प्र० वन विभाग गाजियाबाद, शेष मणि यादव अवर अभियन्ता नगर निगम गाजियाबाद उपस्थित रहे।






Comments