स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर इक्विटी को लेकर पावर एंजेल एवं नेतृत्व क्षमता के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का समापन समारोह
स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर इक्विटी को लेकर पावर एंजेल एवं नेतृत्व क्षमता के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का समापन समारोह पूर्ण ज्ञानांजलि इंटर कॉलेज असलत नगर में संपन्न हुआ। उक्त कार्यशाला में मुरादनगर ब्लॉक के उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालय से एक-एक सुगम करता ने भाग लिया। प्रशिक्षण की संदर्भ दाता मीना कुमारी, रेनू चौधरी ने प्रशिक्षण के प्रथम दिवस में प्रग़ति के पंख पुस्तिका पर विस्तृत चर्चा करते हुए प्रत्येक शनिवार को होने वाली मीना मंच गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। मीना मंच के उद्देश्यों को कॉमिक बुक द्वारा अत्यंत सरल एवं रोचक ढंग से समझाया। 6 कॉमिक्स बुक्स पर सभी सदस्यों की समझ विकसित की एवं रोल प्ले के माध्यम से प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया । शिक्षा अधिकारी श्री जमुना प्रसाद जी द्वारा अपने अनुभव साझा करते हुए प्रतिभागियों से कहा कि मीना मंच में सभी छात्र-छात्राओं की विशेष रूचि होती है इसलिए मीना मंच के माध्यम से हम छात्राओं में आत्म विश्वास व क्षमता में संवर्धन कर सकते हैं। इसके लिए हम सब की साझेदारी आवश्यक है। जिला समन्वक बालिका शिक्षा श्री कुणाल मुगदल जी ने प्रतिभागियों से अपील की ,कि प्रत्येक शनिवार मीना मंच की गतिविधियों को कराने के पश्चात मूल्यांकन गूगल लिंक अवश्य भरें ।जिसमें प्रत्येक स्तर पर हमारे विद्यालय में की जा रही गतिविधियों की सूचना पहुंचे। जिला नोडल श्रीमती पूनम शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया तथा नई ऊर्जा व जोश के साथ कार्यशाला का समापन किया। प्रत्येक उच्च प्राथमिक विद्यालय में सुगमकर्ता कि जिम्मेदारी रहेगी कि वर्तमान मोड्यूल प्रगति के पंख पर कार्य करें।प्रत्येक विद्यालय में कक्षा 6, 7व 8 में 1,1 पावर एंजेल बनाई जाती है इस प्रशिक्षण की मॉनिटरिंग यूनिसेफ द्वारा की गई जिसमें राज्य परियोजना से मोहम्मद आदिल ने मॉनिटरिंग की तथा जिला नोडल श्रीमती पूनम शर्मा जी द्वारा सभी प्रतिभागियों में जोश और एक नई ऊर्जा का संचार किया। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का उत्पीड़न सहन करने की बजाय उसे उजागर करने की हिम्मत और अपनी बात रखने का तरीका आना चाहिए। विभिन्न हेल्पलाइन नंबर का प्रयोग करना आना चाहिए । सभी सुगमकर्ताओं ने रोल प्ले के माध्यम से सुंदर प्रस्तुतीकरण किया। सभी गतिविधियों को करते हुए दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न कराया। अंत में खंड शिक्षा अधिकारी श्री जमुना प्रसाद जी द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए ।इस अवसर मुरादनगर के नोडल रीनू , रिचा सिंह, ऋषि शर्मा ने प्रशिक्षण में विशेष सहयोग प्रदान किया।
Comments
Post a Comment