जन शिकायतों का निस्तारण व विभागीय कार्यों को पूर्ण तन्मयता के साथ किया जाएं: जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा आईएएस


गाजियाबाद। जिलाधिकारी महोदय श्री दीपक मीणा आईएएस द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय पर जन सुनवाई की गयी। इस दौरान नवनियुक्त जिलाधिकारी महोदय को बधाई देने वालों की भी भीड़ लगी रही। बधाई देने वालों से भी जिलाधिकारी महोदय द्वारा सप्रेम भेंट की गयी। जन सुनवाई के दौरान बिजली, सफाई, अवैध अतिक्रमण, पेयजल, घरेलू झगड़े, राजस्व सहित अन्य विभागों से सम्बंधित शिकायतें प्राप्त हुई। जिलाधिकारी महोदय द्वारा क्रमवार सभी की शिकायतों को सुनते हुए सम्बंधित अधिकारियों को निस्तारण करने हेतु भेजी गयी। जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जन शिकायतों का निस्तारण व विभागीय कार्यों को पूर्ण तन्मयता के साथ किया जाएं। जन सुनवाई के दौरान एडीएम एल/ए श्री विवेक कुमार द्वारा भी जन शिकायतें सुनी गयी।







Comments