उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के माननीय सदस्यों की अध्यक्ष्ता में ​बैठक आहूत

कल्याणकारी योजनाओं को न्याय के साथ धरातल पर उतारा जाएं: मा.सदस्य

पिछड़ा वर्ग के लोगों को कोटे के आधार पर प्राथमिकता दी जाएं: मा.सदस्य

गाजियाबाद। दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के माननीय सदस्यों श्री मेलाराम पंवार, श्री रमेश कश्यप व श्री प्रमोद सैनी की अध्यक्षता में बैठक आहूत हुई।

बैठक के दौरान माननीय सदस्यों द्वारा राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं पिछड़ा वर्ग के कल्याण में जनपद के सभी विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी ली गयी। इसके साथ ही उन्होने सभी विभाग में ऑउट सोर्सिंग कर्मचारियों की नियुक्ति में पिछड़ा वर्ग की जातियों का अनुपात के बारे में भी विस्तृत जाकनारी ली। इस दौरान उन्होने समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, मत्स्य विभाग, कृषि विभाग, जिला दिव्यांजन कल्याण विभाग, गाजियाबाद नगर निगम, विद्युत विभाग, प्रोबेशन विभाग, जिला प्रशासन, मत्स्य विभाग सहित अन्य विभागों से विभागवार अनुपात की जानकारी ली। उन्होने सभी विभागों से पिछड़ा वर्ग की जातियों को किस—किस योजना में लाभ प्रदान किया गया है व कितने लोग इन योजनाओं से लाभान्वित हुए हैं इसकी जानकारी प्राप्त की। उन्होने विद्यार्थियों को दी जाने वाली स्कोलरशिप, शादी अनुदान सहित अन्य योजनाओं के लाभार्थियों की संख्या से अवगत हुए, जिन विभागों द्वारा विवरण नहीं दिये गये उन्हें डीएसडब्लूओ श्री पीयूष राय को रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया।

उन्होने सभी विभाग के अधिकारियों को निदेर्शित किया कि विभागीय योजनाओं में पिछड़ावर्ग के लाभार्थियों को किसी भी प्रकार लाभ से वंचित न किया जाएं। कल्याणकारी योजनाओं को न्याय के साथ धरातल पर उतारा जाएं। पिछड़ा वर्ग के लोगों को कोटे के आधार पर प्राथमिकता दी जाएं। उन्होने कहा कि सभी विभाग श्रेणीवार अपने पास कर्मचारियों को डाटा रखें। 'ओ' लेवल कोर्स का प्रचार—प्रसार किया जाएं।

बैठक के दौरान पिछड़ा वर्ग के लोगों को मिलने वाली शादी अनुदान की राशि को बढ़ाने, योजनाओं का लाभ लेने हेतु आय प्रमाण पत्र में आय की सीमा को बढ़ाने आदि पर ​भी शासन को पत्र लिखने हेतु विचार किया गया।

बैठक में मुख्य रूप से मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल, एडीएम ई श्री रणविजय सिंह, एसीपी उपासना पाण्डेय, बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री ओपी यादव, समाज कल्याण अधिकारी श्री वेद प्रकाश, डीडी कृषि श्री रामजतन मिश्र, जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी श्री सुधीर त्यागी सहित अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।










Comments