मा0सदस्य श्रीमती मीनाक्षी भराला ने किया जिला कारागार, कस्तूरबा विद्यालय एवं महिला चिकित्सालय का निरीक्षण
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग, लखनऊ की माननीय सदस्या श्रीमती मीनाक्षी भराला ने जिला कारागार, कस्तूरबा विद्यालय ब्लॉक राजापुर एवं महिला चिकित्सालय गाजियाबाद का निरीक्षण किया।
माननीय सदस्या द्वारा जिला कारागार में महिला बैरेक के निरीक्षण के दौरान 158 महिलाएं निरुद्ध पाई गयी। बैरेक में महिलाओं की आवासीय व्यवस्था उचित पाई गयी। कारागार में महिला बंदियों के लिए सिलाई कढाई प्रशिक्षण संचालित है। महिला बंदियों के साथ रह रहे बच्चों के लिए संचालित क्रेच का भी निरीक्षण किया गया। जिसकी साफ सफाई संतोषजनक पाई गयी वर्तमान में महिला बंदियों के साथ कुल 8 बच्चें आवासित है।
माननीय सदस्या द्वारा महिला बंदियों से वार्ता की गयी जिसमें कुछ महिला बंदियों द्वारा बताया गया की उनकी काफी लम्बे समय से जमानत अर्जी माननीय न्यायालय में लंबित है जिसके सम्बन्ध में माननीय सदस्या द्वारा जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया की उक्त महिलाओं की जमानत के सम्बन्ध में माननीय न्यायालयों से संपर्क कर प्रभावी कार्यवाही कराए।
निरीक्षण के दौरान माननीय सदस्या के साथ जेल अधीक्षक श्री सीताराम शर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री मनोज कुमार पुष्कर, उप जेलर श्री अरविन्द कुमार चौहान, उप जेलर डा० बृजेश पाण्डेय, उप जेलर श्रीमती शिवानी यादव, महिला थाना अध्यक्ष श्रीमती रितु, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी लोकेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।
तदोपरांत माननीय सदस्या द्वारा कस्तूरबा विद्यालय ब्लॉक राजापुर के निरीक्षण के दौरान बालिकाओं के आवास, क्लास रूम, रसोई इत्यादि का निरीक्षण किया गया। इस दौरान माननीय सदस्या द्वारा बालिकाओं के भोजन में पोषण पर विशेष ध्यान दिए जाने हेतु वार्डन को निर्देशित किया गया। माननीय सदस्या द्वारा विद्यालय में नियमित रूप से साफ़-सफाई किये जाने व मौसम को ध्यान में रखते हुए कक्षों में मच्छरों से बचाव करने हेतु व्यवस्था करने के निर्देश दिए गये। उन्होने कहा कि बच्चों की बेहतर शिक्षा और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएं। इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री ओ० पी० यादव, खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती कविता चौहान, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी लोकेन्द्र सिंह, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा श्री कुनाल मुद्गल एस०आर०जी० समग्र शिक्षा योजना श्रीमती पूनम शर्मा उपस्थित रहें।
तदोपरांत माननीय सदस्या द्वारा महिला चिकित्सालय गाजियाबाद का निरीक्षण किया गया। माननीय सदस्या द्वारा अस्पताल के विभिन्न वार्डो का निरीक्षण किया गया। जिसमें मुख्य रूप से लेबर रूम, शिशु रुम, आयुष्मान वार्ड इत्यादि रहे। इसमें प्रमुख रूप से नवाचार के रूप में बनाये गये शिशु एवं महिला जॉइंट वार्ड की सरहना करते हुए माननीय सदस्या द्वारा कहा गया की यह नवाचार अपने आप में माता व बच्चों के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होगा। इस दौरान ए०सी०एम०ओ० डा.अमित विक्रम, सर्जन डा.सुषमा चन्द्र, मेडिकल ऑफिसर डा.स्वेता, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी लोकेन्द्र सिंह, फार्मासिस्ट श्री परवीन त्यागी उपस्थित रहें।
Comments
Post a Comment