गाजियाबाद। शालीमार गार्डन वार्ड 78 विस्तार प्रथम मे गाजियाबाद महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान के द्वारा क्षेत्र का चोहमुखी विकास कार्य निरंतर हो रहा है। इसी कड़ी मे महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान के द्वारा शिव चौक पर 20 लाख की लागत से नाले निर्माण कार्य का उद्घाटन नारियल फोड़कर किया गया। इस अवसर पर डी एन कोल प्रतीक माथुर हरीश गौड भूपेंद्र गोस्वामी सुखपाल डी के घोष कुलदीप चौटाला विपिन कसाना अमित तिवारी सुभाष नागी अजय मोदी प्रदीप देवली हरवीर प्रधान नरेंद्र सिंह एसपी तिवारी हरविंदर ग्रोवर आशा पवार आभा अर्पिता सीमा घोष अंशु पूजा निशा चौहान प्रियंका सोलंकी रूपा मुखर्जी निशा चौहान सुमन सती आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment