गाजियाबादः विधायक संजीव शर्मा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा शनिवार को पेश 2025-26 के केंद्रीय बजट को ऐतिहासिक बजट बताया। उन्होंने कहा कि यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्पों, विकसित भारत व युवा भारत के सपनों को साकार करने वाला बजट है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐतिहासिक केंद्रीय बजट प्रस्तुत किया है। विधायक संजीव शर्मा ने कहा कि बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। यह बजट आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को साकार करने वाला ऐसा बजट है, जो अर्थव्यवस्था को तो गति देगा ही, साथ ही गरीब, किसान, महिला, युवा और मध्यम वर्ग के सशक्तिकरण पर भी केंद्रित है। यह बजट समाज के हर वर्ग को नई दिशा व दशा प्रदान करने का काम करेगा और देश को शीघ्र ही विश्व की तीसरी सबसे बडी अर्थव्यवस्था बनाएगा। आम बजट में आयकर में छूट को 12 लाख होना मध्यम वर्ग के लिए बहुत शानदार है विधायक संजीव शर्मा ने कहा कि ऐसे शानदार बजट के लिए वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का समस्त प्रदेश व देशवासियों की तरफ से हार्दिक आभार प्रकट करते हैं।
Comments
Post a Comment