आज दिनांक 1 फरवरी को डासना के सिद्धान्तम हेरिटेज स्कूल के प्रांगण में ब्लॉक रजापुर का " हमारा आंगन हमारे बच्चे " उत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया ।। खंड शिक्षा अधिकारी कविता चौहान जी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा एक के नोडल अध्यापक व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां सम्मिलित हुई । विशिष्ट अतिथि के रूप में स्कूल की प्रधानाध्यापिका अनुपमा ग्रोवर ,वाईस चेयरमैन शोबित जैन , एसारजी विनीता त्यागी ,देवांकुर भारद्वाज ,सुपरवाइजर पूनम शर्मा सम्मिलित हुए ।दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई और छात्रों की सरस्वती वंदना एवं अन्य रंगारंग कार्यक्रमों ने वातावरण को रोमांचित कर दिया । नोडल संकुल शिक्षकों ने अपने-अपने सत्रो का पी० पी० टी० के माध्यम सुंदर प्रस्तुतीकरण किया । रजापुर ब्लॉक की पांच न्याय पंचायत के अध्यापकों द्वारा स्वयं निर्मित टीएलएम की प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें अतिथियों द्वारा डासना न्याय पंचायत को प्रथम व नगला न्याय पंचायत को द्वितीय स्थान देकर सम्मानित किया गया । सत्र 2024 -25 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों के 10 छात्रों व आंगनबाड़ी के 15 निपुण छात्र-छात्राओं को खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा स्कूल बैग देकर सम्मानित किया गया ।सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में परिषदीय विद्यालय नंगला ,भिककनपुर ,उस्मानगढ़ी के छात्रों को ट्रॉफी व कलर किट देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के अंत में एसआरजी देवांकुर भारद्वाज ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया । इस कार्यक्रम में ब्लॉक रजापुर की समस्त एआरपी टीम रश्मि दुबे, शैलजा राजन, आरती वर्मा ,रेनू चौहान व पवन कुमार उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन ए०आर० पी० रेनू चौहान द्वारा किया गया ।
Comments
Post a Comment