गाजियाबाद। समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष गाजियाबाद वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने एक बयान जारी कर साप्ताहिक बाजार प्रकरण पर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर लोग सडकों पर हर प्रकार का सामान लगा, बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते है। प्रशासन चिन्हित कर बाजार हटाने के कार्य में लगा है, कई जगहों से हटा भी दिया है, मेरा कहना है कि उन्हीं क्षेत्रों में जहाँ आवागमन कम बाधित हो, उन्हें बाजार लगाने की व्यवस्था प्रशासन को करनी चाहिए, जिससे उनका गुजर-बसर बाजार लगा कर हो सके, और जनता को भी कोई आने-जाने में परेशानी न हो, साप्ताहिक बाजार न लगने से सरकार को भी राजस्व की हानि उठानी पड़ सकती है, साप्ताहिक बाजार केवल भारत में ही नहीं पूरे विश्व में लगता है, इसकी व्यवस्था वहां का शासन, प्रशासन करता है, साप्ताहिक बाजार में एक ही स्थान पर जनता को उचित दाम पर रोजमर्रा का सामान उचित मूल्य पर मिल जाता है, हम समाजवादी पार्टी के लोग साप्ताहिक बाजार लगाने वाले दुकानदारों, रेहड़ी-पटरी वालों उपभोक्ताओं व जन हित में ज्वलंत समस्या का निवारण करने की व्यवस्था की मांग करते है। आपके संज्ञान में यह भी लाना चाहते है कि साप्ताहिक बाजार में पक्की दुकानों से आधे दाम पर सामान लोगों को उपलब्ध हो जाता है, कम आय वाले लोग साप्ताहिक बाजार से ही लाभान्वित होते है, सभी को दृष्टिगत रखते हुए उचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। साप्ताहिक बाजार में सब्जी, कपडे, बर्तन जरूरतमंद लोग, श्रमिक भाई अपने काम से आकर देर रात तक खरीदते है, जब बाजार लगेगा तो ई रिक्शा भी चलेंगे, उसकी उचित व्यवस्था करना सरकार की जिम्मेदारी है, मेरी मांग यह भी है कि प्रशासन मजदूरों, जरुरतमंदों के हक़ में अपने कर्तव्य का उचित निर्वहन करे। यातायात व्यवस्था भी सुचारू रूप से चले, साप्ताहिक बाजार भी लगे, इसी में दुकानदारोंऔर आम जनों का कल्याण संभव है, यह जमीनी हकीकत है।
Comments
Post a Comment