हमें बताना है कि हम आत्मनिर्भर और सक्षम हैें: श्री दीपक मीणा

 ई-मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल से लाभार्थियों को मिलेंगे रोजगार के नये साधन: जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा

गाजियाबाद। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के माध्यम एवं इण्डियन आयल कम्पनी के सौजन्य से न्यूमोशन द्वारा लायन्स क्लब, कविनगर गाजियाबाद में जनपद के दिव्यांगजनों को बैट्री चालित व्हीलचेयर वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा आईएएस ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। आयोजनकर्ताओं द्वारा जिलाधिकारी महोदय को पुष्प गुच्छ भेंट कर एवं शॉल उढ़ाकर स्वागत व सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा ने आयोजनकर्ताओं की उपस्थित में द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। 

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा ने कहा कि इण्डियन आयल कम्पनी के सौजन्य से प्राप्त ई-मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल से आप लोगों के लिए रोजगार के नये—नये साधन प्राप्त होंगे। आप लोग आत्मनिर्भर बने इसी उद्देश्य से आप लोगों को ई-मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल का लाभ मिला है। इण्डियन आयल कम्पनी द्वारा आप लोगों को रोजगार हेतु जोमैटो में भी लिंक किया गया है। अब आप लोगों पर एक विशेष जिम्मेदारी है कि आप लोगों को दिखाना है कि हम किसी साधारण इंसान से कम नहीं है, हम सक्षम व आत्मनिर्भर हैं, आप लोगों के ऐसे कार्यों से अन्य दिव्यांगजनों को भी प्रेरणा मिलेगी। 

जिलाधिकारी महोदय ने लाभार्थियों को ई-मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल की प्रतीकात्मक चाबी भेंट करते हुए  जनपद के 28 दिव्यांगजनों को ई-मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल का वितरण किया। लाभार्थी दिव्यांगजनों को जोमैटो में डिलवरी ब्वायज के रूप में कार्य करने हेतु जोमैटो टीम द्वारा उनका रजिस्ट्रेशन आदि कार्य पूर्ण किये गये। उक्त सभी लाभार्थियों को रोजगार दिये जाने के उद्देश्य से उक्त मोटराइज्ड इण्डियन आयल कम्पनी के सौजन्य से प्रदान की गयी है। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा लाभार्थियों से वार्ता भी की गयी, लाभार्थियों ने जिला प्रशासन और इंडियन आॅयल कम्पनी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में ई०डी० इण्डियन आयल, जी०एम० इण्डियन आयल, श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह जिला सूचना अधिकारी, श्री सुधीर कुमार जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, व यूमोशन के पदाधिकारी उपस्थित रहें।












Comments