राजकीय इंटर कॉलेज माछरी, गाजियाबाद में वार्षिक शेयर आउट कार्यक्रम कार्यक्रम।

अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज माछरी, गाजियाबाद में वार्षिक शेयर आउट कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

शिक्षा के क्षेत्र में तकनीकी विस्तार को देखते हुए कार्यक्रम में रोबोटिक्स और ऑटोमेशन के मॉडल भी प्रदर्शित किए गए, जिन्हें बच्चों ने बनाया। साथ ही 21वीं सदी से संबंधित चार्ट और विज्ञान चार्ट बनाए गए। यह कार्यक्रम अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन ट्रस्ट के डिजिटल इक्वलाइजर और कोवेस्ट्रो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से STEMpowering परियोजना के तहत आयोजित किया गया। बच्चों को स्मृति चिन्ह और मेडल देकर प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम की मेज़बानी श्रीमती नैन्सी शर्मा, (प्रधानाचार्य GiC - मछरी), निधि मेहरा, गणित और विज्ञान शिक्षिका और Cluster coordinator पंकज kumar  (द अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन ट्रस्ट) ने की।




Comments