गाजियाबाद में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का अभियान तेज, प्रवर्तन ज़ोन 2 मे अनाधिकृत निर्माणों के विरुद्ध की गई ध्वस्तीकरण कार्यवाही।
गाजियाबाद। उपाध्यक्ष महोदय के अवैध निर्माण/अवैध कालोनियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के क्रम में श्री अनुज त्यागी, श्री शिवाजीत, खसरा सं0-53, ग्राम बसन्तपुर सैंतली, नवीपुर बम्बा रोड़ मुरादनगर पर लगभग 20000 वर्ग0मी0 क्षेत्रफल में मिट्टी भराई एवं सड़कों हेतु दीवारों की चिनाई का कार्य, श्री दयानन्द व श्री विनोद, श्री रतीराम, श्री बेगराज, श्री जगपाल एवं श्री रामशरण, द्वारा खसरा सं0-29, 33 ग्राम दुहाई नवीपुर बम्बा मुरादनगर के लगभग 20000 वर्ग0मी0 क्षेत्रफल मिट्टी भराई एवं सड़कों हेतु दीवारों की चिनाई का कार्य, श्री सुशील खारी, खसरा सं0-555, ग्राम बसन्तपुर सैंतली, नवीपुर बम्बा रोड़ मुरादनगर के लगभग 8000 वर्ग0मी0 क्षेत्रफल में सड़कों हेतु दीवारों का निर्माण, श्री रिंकू चौधरी नवीपुर बम्बा रोड़ बसन्तपुर सैंतली मुरादनगर में लगभग 30000 वर्ग0मी0 क्षेत्रफल में आर0सी0सी0 सड़क व बाउण्ड्रीबॉल का निर्माण व श्री रवीन्द्र कुमार द्वारा नवीपुर बम्बा पर लगभग 20000 वर्ग0मी0 क्षेत्रफल में मिट्टी व भराई व चिनाई का कार्य किया जा रहा था, उक्त सभी अवैध निर्माणों के विरुद्ध प्रारंभिक स्तर पर ही ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करते हुए सड़क, बाउण्ड्रीवाल, साईट ऑफिस आदि को ध्वस्त किया गया। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान कोलोनाईजर/निर्माणकर्ता द्वारा भारी विरोध प्रकट किया गया, लेकिन पुलिस व प्राधिकरण प्रवर्तन दस्ते की प्रभावी कार्यवाही के द्वारा उनको डंडे फटक कर भगा दिया गया। प्रभारी अधिकारी प्रवर्तन जोन-2 द्वारा लोगो को सख्त निर्देश दिये गये कि बिना अनुमति किये गये किसी भी निर्माण को बक्शा नहीं जायेगा। उपरोक्त अनाधिकृत रूप से विकसित की जा रही अनाधिकृत कालोनियों के विरूद्ध सहायक अभियन्ता,अवर अभियन्ता एवं प्रवर्तन जोन-2 के समस्त स्टाफ, प्राधिकरण पुलिस बल व प्राधिकरण प्रवर्तन दस्ते की उपस्थिति में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई। वहा उपस्थित जनता को भी आगाह किया गया कि अनाधिकृत रूप से वसायी जा रही कॉलोनियों में किसी भी सम्पत्ति का क्रय विक्रय ना करें। आगामी माह में भी ध्वस्तीकरण/सील की कार्यवाही किये जाने का अभियान जारी रहेगा।
Comments
Post a Comment