जितेंद्र महाजन के लिए मानसरोवर पार्क रोहताश नगर विधानसभा मे किया प्रचार प्रसार : प्रतीक माथुर

सांसद अतुल गर्ग महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के निर्देशानुसार संयोजक सोशल मीडिया महानगर गाजियाबाद प्रतीक माथुर द्वारा दिल्ली चुनाव मे पूरी सक्रियता के साथ रोहताश नगर विधानसभा 64 भाजपा प्रत्याशी जितेंद्र महाजन के लिए प्रचार प्रसार किया जा रहा है । प्रतीक माथुर चुनाव के शुरुआत से ही रोहताश नगर विधानसभा मे वहां के संगठन कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर चुनाव प्रचार मे सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं । भाजपा प्रत्याशी जितेंद्र महाजन के साथ मानसरोवर पार्क शशि पब्लिक स्कूल के पास पदयात्रा कर घर-घर जा कर भाजपा के विकास कार्यों को निवासियों को बताया । बूथ से लेकर मंडल तक सभी कार्यकर्ता भाजपा प्रत्याशी जितेंद्र महाजन के लिए निवासियों से मतदान करने की अपील कर रहे हैं। संयोजक सोशल मीडिया प्रतीक माथुर ने कहा की दिल्ली मे सरकार में इस बार बदलाव हो कर रहेगा । अरविंद केजरीवाल की गलत नीतियों और कामों के कारण दिल्ली की जनता बेहाल हो चुकी है । पानी सीवर झुग्गी झोपड़ी शिक्षा और प्रदूषण का मुद्दा चरम पर है । दिलवालों की दिल्ली ने अब ठान लिया है, केजरीवाल आपदा वालों को भगाना है। दूसरे राज्य में चुनाव लड़ने के लिए दिल्ली की जेब पर डाका डालने वालों से  जितना जल्दी हो मुक्ति पानी है । साल में आपदा ने सबके साथ सिर्फ लड़ाई झगड़ा ही किया है। आपदा वाले केंद्र सरकार से लड़ते हैं, हरियाणा वालों से लड़ते हैं, यूपीवालों से लड़ते हैं। केंद्र सरकार की योजनाएं दिल्ली में लागू नहीं होने देते। यही आपदा वाले रहे तो दिल्ली विकास में पिछड़ती चली जाएगी । दिल्ली में भाजपा सरकार बनते ही आपदा की सरकार पर कड़ा प्रहार होगा दिल्लीवासियों के दिल में आपदा वालों के प्रति घोर नफरत है। बस अब कुछ ही दिन बचा है, इनका कच्चा चिट्ठा लोगों के सामने होगा जिन्होंने दिल्ली को लूटा है उन्हें लौटाना ही पड़ेगा। प्रतीक माथुर द्वारा सभी मतदाताओं से अपील की गई कि मतदान अपने निजी हितों को ना देखते हुए एक अच्छे ईमानदार और अपने क्षेत्र के विकास करने वाले भाजपा प्रत्याशी जितेंद्र महाजन को ही करे ।





Comments