टैक्स में जो मामूली कटौती दी गई है, वह महंगाई की मार के आगे बौनी साबित होगी: वीरेन्द्र यादव

  गाजियाबाद। समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष गाजियाबाद वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने 2025-26 के बजट को निराशाजनक बताया है, आज पेश हुए 2025 के बजट ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि सरकार सिर्फ बड़े उद्योगपतियों और अमीर वर्ग के हितों की चिंता कर रही है, जबकि आम आदमी को राहत देने की कोई ठोस योजना नहीं बनाई गई। कृषि क्षेत्र की अनदेखी, एमएसपी की गारंटी न कराना, किसानों, कामगारों को निराश कर रहा है। मध्यम वर्ग के लिए नाम मात्र की राहत – टैक्स में जो मामूली कटौती दी गई है, वह महंगाई की मार के आगे बौनी साबित होगी। जनता को उम्मीद थी कि सरकार उन्हें ज्यादा राहत देगी, लेकिन यह सिर्फ दिखावटी सुधार है। इस बजट में मंहगाई, बेरोजगारी को दूर करने की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है, जो नवजवानों के साथ धोखा है। यह बजट सिर्फ आंकड़ों की बाजीगरी है, जिससे सिर्फ बड़े उद्योगपतियों और विदेशी निवेशकों को फायदा होगा। आम आदमी, किसान, युवा और मध्यम वर्ग को फिर से सिर्फ वादे मिले हैं, राहत नहीं! शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार की  बात इस बजट में कहीं भी नहीं, इस बजट से देश का निचला तबका मायूस है। किसानों, आम आदमी, छात्रों, युवाओं को राहत के नाम पर केवल वादे है, जब नौकरी ही नहीं है, तो आयकर राहत से कैसे लाभ उठाएंगे। सब्जबाग दिखाना, लोगों को भ्रम में रखना इस बजट की विशेषता है।




Comments