गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) द्वारा हापुड़ चुंगी से राजनगर एक्सटेंशन तक यातायात को सुगम बनाने के लिए कुल 5 यू-टर्न के निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। इनमें से प्रारंभिक चरण में बनाए गए 2 यू-टर्न का चौड़ीकरण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। यह कार्य प्राधिकरण के अभियंत्रण ज़ोन-1 द्वारा कराया जा रहा है।
इस निर्माण कार्य का निरीक्षण मुख्य अभियंता और अधिशासी अभियंता द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता और प्रगति का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
निर्माणाधीन यू-टर्न की लोकेशन निम्नलिखित स्थानों पर है: सिटी फॉरेस्ट के पास, जीेएनबी मॉल के पास, केडब्ल्यू दिल्ली-6 के पास तथा इंग्रहम कॉलेज के पास।
प्राधिकरण का लक्ष्य है कि इन यू-टर्न के निर्माण से ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार हो, दुर्घटनाओं में कमी आए और लोगों को सुगम आवागमन की सुविधा मिले।
Comments
Post a Comment