गौतमबुद्धनगर। जिला प्रोबेशन अधिकारी गौतमबुद्धनगर मनोज कुमार पुष्कर ने बताया कि अंतर्राष्ट्रिय महिला दिवस पर आज राष्ट्रीय महिला आयोग नई दिल्ली के मार्गदर्शन में "तेरे मेरे सपने" विवाह पूर्व संवाद केन्द्र (प्री-मैरिटल कम्यूनिकेशन सेटर पीएमसी) कार्यालय जिला प्रोबेशन अधिकारी (प्रथम तल) ओल्ड कोर्ट कम्पाउन्ड फेस-2 नोएडा गौतमबुद्धनगर परिसर का शुभारम्भ किया गया, जिसका अनूठा प्रयास व उद्देश्य वैवाहिक जीवन से जुडे भावनात्मक, मनोवैज्ञानिक और सामाजिक पहलुओं पर मार्गदर्शन प्रदान करना है ताकि दांपत्य जीवन अधिक स्वस्थ्य, खुशहाल और संतुलित वन सके। ये सभी सेवाए निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी।
उन्होंने बताया कि "तेरे मेरे सपने" विवाह पूर्व संवाद केन्द्र (प्री-मैरिटल कम्यूनिकेशन सेटर पीएमसी) में प्रशिक्षित परामर्शदाताओं द्वारा संरचित काउंसलिंग सेशन, कालेजों एवं समुदायों में कार्यशालाएँ और युवाओं व उनके परिवारों के बीच संवाद को बढ़ावा देने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जायेगें। "तेरे मेरे सपने" केवल एक संवाद की शुरूआत नहीं है-यह एक ऐसे भविष्य की नींव रखने की दिशा में उठाया गया कदम है, इस पहल का उद्देश्य घरेलू हिंसा, दुर्व्यवहार और वैवाहिक कलह के मामलों में कमी लाना है, ताकि वैवाहिक जीवन अधिक स्थिर और संतुलित आपसी समझ, भावनात्मक शक्ति और साझा सपनों पर बनाया जा सके।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मा० सदस्य राष्ट्रीय महिला आयोग नई दिल्ली डा० अर्चना मजूमदार, अपर जिला जज/सचिव "पूर्णकालिक" जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमुबद्वनगर ऋचा उपाध्याय, जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज कुमार पुस्कर, केन्द्र प्रबन्धक, वन स्टाफ सेन्टर, डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर, चाइल्ड हेल्पलाइन गौतमबुद्धनगर, जिला बाल संरक्षण इकाई गौतमबुद्धनगर आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।
Comments
Post a Comment