पारदर्शिता के साथ पात्रों को मिल रहा योजना का लाभ, आज निवेशकों की पहली पंसद उत्तर प्रदेश, भयमुक्त वातावरण के साथ मिल रही बेहतर कनेक्टिविटी और स्वास्थ्य सुविधाएं
गाजियाबाद। माननीय मंत्री, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग तथा विधायक साहिबाबाद श्री सुनील कुमार शर्मा द्वारा महानगर अध्यक्ष भाजपा श्री मयंक गोयल जी की उपस्थिति में सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनसंपर्क कार्यालय पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया।
श्री सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश होने के पथ पर तेजी से अग्रसर है। आज निवेशकों की पहली पंसद उत्तर प्रदेश है जिससे उत्तर प्रदेश जल्द ही 01 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था वाला प्रदेश बनने वाला है। प्रदेश में कानून व्यवस्था के साथ ही विद्युत व्यवस्था भी बेहतर हुई है। आमजन को भयमुक्त वातावरण के साथ ही बेहतर कनेक्टिविटी भी उपलब्ध कराई जा रही है। अपराधियों के विरूद्ध सरकार जीरो टोलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। प्रदेश के प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज बनाने का कार्य किया जा रहा है जिससे आमजनमानस को स्वास्थ्य सुविधा के दृष्टिगत बेहतर लाभ दिया जाएगा। प्रत्येक वर्ग को बिना किसी भेदभाव के पूर्ण पारदर्शिता के साथ रोजगार मुहैया कराए जा रहे है। बिचौलियों को समाप्त कर डीबीटी के माध्यम से प्रत्येक पात्र को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। प्रदेश केन्द्र सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं में प्रथम स्थान पर है। सरकार द्वारा आईटी क्षेत्र में सराहनीय कदम उठाए जा रहे है। ओडीओपी के तहत स्थानीय उद्यमियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। प्रदेश में सुशासन एवं सुरक्षा का बेहतर उदाहरण प्रयागराज महाकुम्भ की सफलता है। माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश सबसे ज्यादा होईवे एवं एक्सप्रेसवे बनाने वाला प्रदेश बन रहा है। स्वास्थ्य सुविधाओं के दृष्टिगत प्रत्येक जनपद में मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे है। किसानों के हितार्थ बंद पडी चीनी मिलों के चालू कराने के साथ ही संचालित चीनी मिलों का विस्तारीकरण किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों को बेहतर सम्पर्क मार्गों से जोडा गया है।
साहिबाबाद विधानसभा के अंतर्गत पिछले 8 वर्षों में केंद्र एवं प्रदेश सरकार के द्वारा निम्न प्रमुख कार्य हुए।
* खोड़ा में 2 कम्पोजिट स्कूल
* खोड़ा में 50 बेड का हॉस्पिटल
* पूर्वांचल एवं उत्तरांचल भवन का निर्माण
* देश की पहली रैपिड रेल का संचानलन शुरू
* हिंडन एयरपोर्ट से उड़ान शुरू
* कैलाश मानसरोवर भवन का निर्माण
* जूनियर हाई स्कूल कड़कड़ मॉडल में 10 वी तक के बच्चे शिक्षा लेंगे
* नंदग्राम में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट लगा
* प्राइमरी स्कूल में बच्चों के लिए फर्नीचर दिया
* कौशांबी, नन्दग्राम, टीला मोड, शालीमार गार्डन नाम से नए थानों की शुरुवात की
* साहिबाबाद, अर्थला, हिंडन नदी पर अंडरपास
* वसुंधरा चौराहे पर ओवरब्रिज का निर्माण
* हिंडन पुल का निर्माण
* सोसाइटी रजिस्ट्रेशन कार्यालय राजनगर एक्सटेंशन का शुभारंभ
महानगर अध्यक्ष श्री मयंक गोयल ने सरकार के सुरक्षा, सुशासन एवं विकास के 08 वर्ष पूर्ण होने पर बधाई देते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश पूरे देश के समक्ष विकास के मॉडल के रूप में प्रस्तुत है। उन्होने कहा कि सरकार जो कहती है एवं जनता से जो वादा करती है उसे पूर्ण करती है। महिलाओं को सुरक्षा, गरीबों को आवास देने के साथ ही प्रत्येक पात्र को पारदर्शिता के साथ योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं से युवाओं, महिलाओं, उद्यमियों, गरीबों एवं किसानों का भविष्य बदल रहा है।
Comments
Post a Comment