लॉ छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए उपयोगी होंगे इस तरह के दौरे: माननीय जिला जज श्री अनिल कुमार (दशम)

 लॉ कॉलेज के छात्रों ने माननीय न्यायाधीशों से जाना राष्ट्रीय लोक अदालत​ के आयोजन का महत्व

गाजियाबाद। जिला न्यायालय गाजियाबाद में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का दौरा विभिन्न लॉ कॉलेज के छात्रों द्वारा भी किया गया और उन्होने राष्ट्रीय लोक अदालत में वाद निस्तारण प्रक्रिया एवं इसके महत्व के बारे में जानने का प्रयास किया। इस दौरान उन्होने न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं और सामान्य जनता आदि के भी अनुभव को जाना और समझा। माननीय जिला जज श्री अनिल कुमार (दशम), अपर जिला जज माननीय श्री हीरा लाल, अपर जिला जज माननीय श्री मुकेश सिंह, अपर जिला जज माननीय श्री प्रवेंद्र कुमार अपर जिला जज माननीय श्री नीरज गौतम, अपर जिला जज एवं नोडल अधिकारी लोक अदालत माननीय श्री गौरव शर्मा, अपर जिला जज माननीय श्री सौरभ गोयल एवं सचिव 'जिला विधिक सेवा प्राधिकरण माननीय श्री कुमार मिताक्षर आदि ने लोक अदालत के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गयी। जिससे बच्चों ने जाना की लोक अदालत में किन-किन वादो का निस्तारण किया जाता है, साथ ही न्यायपालिका के इंफ्रास्ट्रक्चर आदि के बारे में भी जानकारी प्रदान की। माननीय जिला जज श्री अनिल कुमार (दशम) ने कहा कि छात्र-छात्राओं के भविष्य के लिए इस तरह के दौरे उपयोगी साबित होंगे। उन्हें लोक अदालत की कार्य प्रणाली और इसके महत्व को समझने में मदद मिलेगी।






Comments