सीडीओ श्री अभिनव गोपाल व डीएफओ श्रीमती ईशा तिवारी की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक आहूत

 



जल व पर्यावरण को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने हेतु हर सम्भव कार्य किया जायें: सीडीओ श्री अभिनव गोपाल


गाजियाबाद। दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल व डीएफओ श्रीमती ईशा तिवारी की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक आहूत हुई।

बैठक के दौरान डस्ट कन्ट्रोल ऐप परियोजनाओं/इकाईयों द्वारा पंजीकरण की स्थिति, समीर ऐप पर प्राप्त ल​म्बित शिकायतों, वायु प्रदूषण के रोकथाम, सड़कों की सफाई, सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम, सीईपीआई एक्शन प्लान, हिण्डन नदी में औद्योगिक उत्प्रवाह करने वालों पर कार्यवाही, कूड़ा निस्तारण, खुले में कूड़ा जलाने पर रोक, सड़कों की मरम्मत, लू से बचाव व वर्तमान में ग्रेप के अन्तर्गत स्टेज—1 के अनुपालन में की गयी कार्यवाही आदि के सम्बंध में विस्तार से चर्चा की गयी।

मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल व पर्यावरण को स्वच्छ व निर्मल बनाने हेतु हर सम्भव कार्य किया जायें, जिससे जनपदवासियों को स्वच्छ जल व स्वच्छ वातावरण प्राप्त हो सके। उन्होने कहा कि हिण्डन नदी को प्रदूषण मुक्त बनाया जाये। पर्यावरण विभाग, जिला गंगा समिति, नगर निगम, जल निगम, जीडीए, प्रदूषण कन्ट्रोल बोर्ड सहित सम्बंधित विभाग हिण्डन को प्रदूषण मुक्त बनाने एवं सौन्दर्यकरण कराने हेतु फार्मेट तैयार कर आगामी सप्ताह तक रिर्पोट प्रस्तुत करें, साथ ही हिण्डन नदी में गिरने वाले सभी नाले जो टैप व अनटैप हैं उसका पूरा विवरण प्रस्तुत करें। 

बैठक में जीडीए, नगर निगम, वन विभाग, पर्यावरण विभाग, प्रदूषण ​कन्ट्रोल बोर्ड, पीडब्लूडी, स्वास्थ्य विभाग, सूचना विभाग, भूगर्भ जल विभाग, नगर पालिका, नगर ​पंचायत सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारी/प्रतिनिधि उपस्थित रहे।








Comments