जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा के निर्देशन पर एडीएम सिटी श्री गम्भीर सिंह की अध्यक्षता में नॉर्को आर्डिनेशन मैकेनिज्म (एनओसीएआरडी) को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आहूत




जागरूकता अभियान चलाते हुए नशे के विरूद्ध फैलाई जाएं जन—जागरूकता: एडीएम सिटी श्री गम्भीर सिंह 


गाजियाबाद। जनपद में मादक पदार्थों (नारकोटिक्स) की बिक्री व तस्करी के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से अपर जिलाधिकारी कार्यालय, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा के निर्देशन पर एडीएम सिटी श्री गम्भीर सिंह की अध्यक्षता में नॉर्को आर्डिनेशन मैकेनिज्म (एनओसीएआरडी) की महत्वपूर्ण बैठक आहूत हुई। 

बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी नगर ने कहा कि जनपद में मादक पदार्थों के अवैध कारोबार, खरीद-फरोख्त और ड्रग ट्रैफिकिंग के विरुद्ध अभियान को और तेज करने की आवश्यकता है। इस दृष्टि से जनपद में सतर्कता और इंटेलिजेंस को बेहतर करना होगा एवं जनपद की अन्तर्राज्यीय सीमा पर कड़ी नजर रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जनपद के विकास और सुरक्षा की दृष्टि से सीमा प्रबन्धन अत्यन्त महत्वपूर्ण विषय है। हमें इसे एक मुहिम का रूप देना होगा। 

उन्होने निर्देशित किया कि बेहतर समन्वय के साथ ड्रग माफिया के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि नशा कारोबारियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस को अपने मुखबिर तंत्र से समन्वय स्थापित कर और अधिक सक्रिय करने की आवश्यकता है। 

उन्होने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालयों, अस्पताओं सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर होर्डिंग, बैनर, जागरूकता से सम्बंधित कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक सहित अन्य जागरूकता से सम्बंधित जो—जो कार्य नियमानुसार किये जा सकते हैं वे किये जाये। उन्होने कहा कि स्कूलों द्वारा संचारी रोग, नशा मुक्ति, मिशन शक्ति सहित अन्य अ​भियानों के अन्तरर्गत विद्या​र्थियों से वाद विवाद, चित्रकला, स्लोगन, निबंध प्रतियोगिता सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाये। साथ ही उन्हे पुरस्कृत किया जाये। रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन जैसे स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाए ताकि जो लोग मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे हैं उनको पकड़ा जा सके इसे हेतु जीआरपी, आरटीओ, परिवहन विभाग को निर्देशित किया गया।

बैठक में पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, आबकारी विभाग, सूचना विभाग, वन विभाग, जिला कृषि विभाग, आरटीओ सहित अन्य सम्बंधित विभाग के अधिकारी/प्रतिनिधि उपस्थित रहे।




Comments