नार्दन रबर एण्ड रोल्स प्राईवेट लिमिटेड में बॉयलर फटने पर जांच टीम गठित, एक सप्ताह में रिर्पोट प्रस्तुत के आदेश
गाजियाबाद। दिनाँक 28.03.2025 प्रातः 03:00 बजे को ग्राम मुकीमपुर तहसील मोदीनगर में नार्दन रबर एण्ड रोल्स प्राईवेट लिमिटेड में बॉयलर फट जाने के कारण 03 लोगों की मृत्यु हो गई। जिलाधिकारी महोदय के मौखिक निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी वि/रा श्री सौरभ भट्ट द्वारा उक्त दुर्घटना की जांच हेतु उपजिलाधिकारी मोदीनगर के नेतृत्व में डॉ पूजा गुप्ता, उपजिलाधिकारी/ज्वाईंट मजिस्ट्रेट मोदीनगर, श्री श्रीनाथ पासवान, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, गाजियाबाद, श्री विरेन्द्र कुमार, सहायक श्रम आयुक्त, गाजियाबाद व श्री कृपांशु गुप्ता, सहायक निदेशक कारखाना, गाजियाबाद की जांच समिति गठित की। उक्त समिति गहराई से जाँच करते हुए बॉयलर फटने के कारण एवं भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं से बचाव हेतु उपायों के सम्बन्ध में 07 दिवस में अपनी रिर्पोट अधोहस्ताक्षरी को प्रस्तुत करेगी।
Comments
Post a Comment