बुलडोजर एक्शनः गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण पर की गयी कार्यवाही







गाजियाबाद]  उपाध्यक्ष महोदय के अवैध निर्माण पर कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के क्रम में प्रभारी प्रवर्तन जोन-1 के द्वारा आज दिनांक 10.03.2025 को अवैध निर्माणों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये, श्री अंकुर, श्री संजू पुत्रगण श्री सीताराम एवं श्री सुनील द्वारा खसरा सं0-835 नूरनगर सिहानी स्थल पर सीवर का निर्माण पूर्व में किया गया था तथा वर्तमान में लगभग 25000 वर्ग0 मी0 क्षेत्रफल में मिट्टी की भराई का कार्य किया जा रहा था। 

उक्त अवैध निर्माण, पूर्व में भी 2 बार ध्वस्त किया गया था, परंतु निर्माण न रुकने पर आज तीसरी बार पुनः ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। इसके विरुद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज करने की कार्यवाही भी की जा रही है। उक्त अवैध निर्माण स्थल का अपर सचिव/नोडल प्रभारी के साथ उपाध्यक्ष महोदय द्वारा भी आज निरीक्षण किया गया। 

उपरोक्त अवैध कालोनियों में कालोनाईजरों द्वारा बनायी जा रही सड़क, बाउन्ड्रीवॉल, साईट ऑफिस आदि को ध्वस्त कर दिया गया। कार्यवाही के दौरान कोलोनाईजर/निर्माणकर्ता द्वारा भारी विरोध प्रकट किया गया, लेकिन पुलिस व प्राधिकरण प्रवर्तन दस्ते के द्वारा सख्ती अपनाते हुए उनको हटा दिया गया। प्रभारी अधिकारी प्रवर्तन जोन-1 द्वारा लोगों को सख्त निर्देश दिये गये कि बिना अनुमति किसी भी निर्माण को बर्दास्त नहीं किया जाएगा तथा  उपरोक्त अनाधिकृत रूप से विकसित की जा रही अनाधिकृत कालोनियों के विरुद्ध कार्यवाही के दौरान सहायक अभियन्ता व अवर अभियन्ता, एवं प्रवर्तन जोन-1 के समस्त स्टाफ, प्राधिकरण पुलिस बल व प्राधिकरण प्रवर्तन दस्ते की उपस्थिति में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई। आगामी माह में भी ध्वस्तीकरण/सील की कार्यवाही किये जाने का अभियान जारी रहेगा।

Comments