"प्राक्कलन समिति वर्ष 2024–25 की प्रथम उप समिति" की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक माननीय सभापति श्री अमित अग्रवाल के सभापतित्व में आहूत

प्रत्येक रुपए का सदुपयोग हो और योजनाएं ज़मीन पर प्रभावी रूप से क्रियान्वित हों: माननीय सभापति श्री अमित अग्रवाल
अपने दायित्वों को ईमानदारी और निष्ठा के साथ पूर्ण करने से मिलेगी उत्तर प्रदेश को विकास की रफ्तार: माननीय सभापति श्री अमित अग्रवाल
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश विधान सभा की अठारहवीं विधानसभा के अंतर्गत "प्राक्कलन समिति वर्ष 2024–25 की प्रथम उप समिति" की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में माननीय सभापति श्री अमित अग्रवाल के सभापतित्व व श्री शाहिद मंजूर मा0 सदस्य प्रा0समिति, डॉ0 मंजू शिवाच मा0 सदस्या प्रा0समिति, श्री रवेन्द्र पाल सिंह मा0 सदस्य प्रा0समिति एवं श्री संजीव शर्मा विधायक सदर की गरिमामयी उपस्थिति में आहूत हुई।
मा0सभापति महोदय के विकास भवन परिसर में पहुंचने पर गार्ड आॅफ आॅनर देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
समीक्षा के दौरान राजस्व विभाग, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, नगर निगम गाजियाबाद, आवास—विकास, जल निगम, डूडा, यूपीएसआईडीए, जीएसटी, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, नगर निकाय, समाज कल्याण, सिंचाई विभाग, पर्यटन विभाग, ग्रामीण विकास सहित सभी विभागों के विभागीय व्यय, योजना क्रियान्वयन की स्थिति और लक्ष्यों की प्राप्ति पर चर्चा की गई।
प्राक्कलन समिति द्वारा बैठक में प्रदेश के विभिन्न विभागों में बजटीय प्रावधानों के क्रियान्वयन की प्रगति, व्यय की पारदर्शिता, और संसाधनों के प्रभावी उपयोग की स्थिति की समीक्षा की गई। इस अवसर पर प्रगति पुस्तिका भी प्रस्तुत की गई, जिसमें समिति द्वारा अब तक किए गए निरीक्षणों, संस्तुतियों और आगामी कार्ययोजना का विस्तृत विवरण शामिल था, जिसकी समीक्षा की गयी।
माननीय सभापति श्री अमित अग्रवाल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हर विभाग के पास उनके द्वारा कराये गये कार्यों का पूर्ण विवरण होना चाहिए, साथ ही सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जमीन स्तर पर क्या स्थिति है, इसकी भी पूरी जानकारी होनी चाहिए। प्रत्येक अधिकारी अपने विभाग के क्षेत्राधिकार में जितनी भी भूमि (क्रय—विक्रय व शेष बची भूमि आदि), विकास कार्य (बिल्डिंग, आवास, सडक—पुल सहित अन्य निर्माण कार्य ), सरकार द्वारा संचालित योजनाएं सहित अन्य सभी का पूर्ण विवरण रखना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि "प्राक्कलन समिति का दायित्व केवल आंकड़ों की समीक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि यह भी सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक रुपए का सदुपयोग हो और योजनाएं ज़मीन पर प्रभावी रूप से क्रियान्वित हों।" बैठक का उद्देश्य न केवल सरकारी व्यय की निगरानी होता है, अपितु योजनाओं की गुणवत्ता, समयबद्धता और जनहित में उनकी उपयोगिता को भी सुनिश्चित करना होता है। इसके साथ ही समिति द्वारा कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए आगामी सुधारों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।
माननीय सभापति श्री अमित अग्रवाल ने कहा की कार्यपालिका+ विधायिका का सम्बंध गाड़ी के दो पहियों के समान होता है, जिनका आपस में समन्वय बैठाना जरूरी है, तभी विकास का पहिया तेजी के आगे बढ़ता है। जब सभी अधिकारी अपना—अपना कार्य पूर्ण ईमानदारी, जिम्मेदारी एवं कर्त्तव्यनिष्ठा के साथ करेंगे तभी उत्तर प्रदेश और गति से विकास करेगा और उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश की ओर तेजी से बढ़ेगा।
जिला प्रशासन गाजियाबाद की ओर से जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा द्वारा मा0सभापति महोदय व समिति के मा0सदस्यों को पटका पहनाकर सम्मानित करते हुए प्रतीक चिन्ह भेंट किए गये।
बैठक में नगर आयुक्त श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक व मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल सहित सभी विभागों के अधिकारी/प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment