गाजियाबाद। स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत जनपद स्तरीय कार्यक्रम एवं विशाल रैली का आयोजन मोहन नगर स्थित कंपोजिट विद्यालय करेहड़ा में किया गया। मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल जी के नेतृत्व में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती सुनीता दयाल, विशिष्ट अतिथि विधायक श्री संजीव शर्मा एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि महापौर जी ने उपस्थित शिक्षकों, अधिकारियों तथा उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए नवीन शैक्षिक सत्र एवं चैत्र नवरात्रि की सभी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा की माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति आ गई है आज हमारे सभी सरकारी विद्यालय बच्चों के लिए आवश्यक संसाधनों से संतृप्त हैं। बच्चों को ड्रेस, पुस्तकें ,जूते मोजे, मिड डे मील और निशुल्क शिक्षा प्रशिक्षित अध्यापकों द्वारा प्रदान की जा रही है। बेसिक शिक्षा सुंदर समाज की संरचना का आधार है।
विशिष्ट अतिथि विधायक गाजियाबाद श्री संजीव शर्मा जी ने नई कक्षा में प्रवेश तथा शैक्षिक सत्र प्रारंभ होने पर बच्चों को शुभकामनाएं दी तथा कहा कि यह हम सब की संयुक्त जिम्मेदारी है कि सभी बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार है यदि एक भी बच्चा इस अधिकार से वंचित रहता है तो हमारा संकल्प अधूरा रह जाएगा। इसलिए स्कूल चलो अभियान और प्रचार प्रसार हमें पूर्ण जिम्मेदारी के साथ करना होगा।
मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल जी ने कहा कि शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार के लिए हमें निरंतर कार्य करना होगा। विद्यालयों में कायाकल्प, साफ सफाई, फर्नीचर,स्मार्ट क्लॉस ,गुणवत्तापरक शिक्षा , शिक्षक प्रशिक्षण,मिड डे मील, समेकित शिक्षा, खेल, स्काउट व आत्मरक्षा प्रशिक्षण व अन्य सुविधाओं की निरंतर आपूर्ति के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के सभी लोग समर्पित भाव से कार्य कर रहे हैं और मैं आशा करता हूं कि आगामी सत्र में बेसिक शिक्षा नए आयाम स्थापित करेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने महापौर जी से नगर क्षेत्र के विद्यालयों के कुछ विद्यालयों के कायाकल्प के लिए भी निवेदन किया जिसे महापौर जी ने सहर्ष स्वीकृति प्रदान की।
माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के स्कूल चलो अभियान के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी देखा गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्राथमिक विद्यालय कविनगर, कंपोजिट विद्यालय गढ़ी कटैया, कंपोजिट विद्यालय खोड़ा कॉलोनी और कंपोजिट विद्यालय करहेड़ा के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी जिसकी सामने भरपूर सराहना की। तत्पश्चात मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती सुनीता दयाल ने नए सत्र की पुस्तकों का वितरण, कलाकारों तथा राज्य स्तर पर प्रतिभाग़ करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया।शिक्षा विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु मुख्य विकास अधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओ पी यादव को सम्मानित किया। स्थानीय पार्षद डॉक्टर सुनंदा, पार्षद सुधीर कुमार, पूर्व पार्षद विजेंद्र चौहान, पंचायती राज अधिकारी प्रदीप द्विवेदी, जिला समन्वयक माध्यमिक पवन कुमार भाटी, डॉ राकेश, एस आर जी पूनम शर्मा एवं विनीता त्यागी को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, शिक्षक संघ से प्रांतीय मंत्री अनुज त्यागी, मनोज डागर, व्यायाम शिक्षक राजकुमार, स्काउट गाइड से रामफूल एवं सुधा, काजल छिब्बर, बड़ी संख्या में शिक्षक और लगभग 700 बच्चे उपस्थित रहे। अंत में हाथों में तख्ती लिए और नारे लगाते हुए स्कूल चलो अभियान की विशाल रैली को महापौर एवं मुख्य विकास अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम का संचालन एसआरजी पूनम शर्मा द्वारा किया गया।
Comments
Post a Comment