नेहरू युवा केंद्र गाजियाबाद ने मनाया राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस

पंचायती राज में गांव के लोगों द्वारा ही गांव  के विकास में जनता की भागीदारी सुनिश्चित करना है - देवेंद्र कुमार

गाजियाबाद। नेहरू युवा केंद्र गाजियाबाद एवं माई भारत, युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान तथा उपनिदेशक श्री देवेंद्र कुमार के निर्देशन में आज महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज गोविंदपुरी मोदीनगर में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ अंशु सिंह प्रधानाचार्य महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज गोविंदपुरी मोदीनगर के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए नेहरू का केंद्र गाजियाबाद के उपनिदेशक श्री देवेंद्र कुमार ने बताया कि 73वां संविधान संशोधन अधिनियम 1992 भारत में पंचायती राज व्यवस्था को संवैधानिक दर्जा देने के लिए लाया गया था ताकि पंचायती राज व्यवस्था में एक बड़े बदलाव को मान्यता दी जा सके तथा गांव में स्वशासन स्थापित कर वहां के लोगों द्वारा ही अपनी जरूरी के अनुसार योजनाएं बनाकर गांव का विकास किया जा सके । । पंचायती राज व्यवस्था तीन स्तर पर अपना काम करती है पहले स्तर जो निम्न स्तर है वह ग्राम पंचायत है उसके बाद पंचायत समिति ब्लॉक स्तर होता है जहां ग्राम पंचायत के बीच सामान्य स्थापित कर ब्लॉक स्तर के विकास कार्यों को लागू किया जाता है तथा जिले स्तर पर जिला परिषद विकास के लिए कार्य करती है। पंचायती राज का उद्देश्य  स्थानीय स्वशासन को बढ़ावा देना, ग्रामीण विकास में वहां के लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करना और केंद्र तथा राज्यों के योजनाओं को प्रभावित ढंग से लागू करना है। इस अवसर पर डॉ अंशु सिंह ने बताया की महात्मा गांधी जी चाहते थे कि सत्ता और जिम्मेदारी का वितरण और निर्णय लेने अधिकार अंतिम छोर तक यानी ग्राम पंचायत तक पहुंचे। अब तो सरकार ने  पंचायतों में आरक्षण लागू कर सभी लिंग एवं जातियों  को हर ग्राम में इसकी रोटेशन कर, अपने गांव के विकास  में सहयोग देने का अवसर प्रदान किया जाता है। इस अवसर पर विभिन्न छात्रों ने अपने विचार प्रकट किया। विजय छात्रों जितेंद्र भाटी मयंक पांडे मयंक शर्मा एवं उज्जवल रोहिल्ला को प्रमाण पत्र तथा मेडल पहनकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में दीपक कुमार विजय कुमार विजय शंकर आदि अध्यापकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन श्री विजय शंकर जी तथा कार्यक्रम का संयोजन नितिन ने किया ।







Comments