गाजियाबाद। उपायुक्त (स्वतः रोजगार) गाजियाबाद ने प्रेस विभक्ति जारी करते हुए अवगत कराया कि डिस्ट्रिक्ट/ब्लाक रिसोर्स पर्सन के सूचीबद्ध प्रक्रिया सम्बंधित संभावित समय सीमा निम्नानुसार है: सभी पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि डीआरपी 07 मई 2025 व बीआरपी 07 मई 2025 हैं। आवेदन पत्र शॉर्ट लिस्टिंग की अंतिम तिथि डीआरपी 08 मई से 12 मई 2025 व बीआरपी 08 मई से 12 मई 2025 हैं। लिखित परीक्षा डीआरपी 17 मई 2025 व बीआरपी 21 मई से 23 मई 2025 हैं। लिखित परीक्षा का परिणाम डीआरपी 20 मई 2025 व बीआरपी 21 मई से 23 मई 2025 हैं।साक्षात्कार डीआरपी 26 से 27 मई 2025 (एक दिवसीय) व बीआरपी 26 से 27 मई 2025 (एक दिवसीय) हैं। मिशन मुख्यालय को अंतिम परिणाम सूचित करना डीआरपी 28 मई 2025 व बीआरपी 28 मई 2025 हैं।
डी०आर०पी० के ऑफ़लाइन आवेदन डाक द्वारा कार्यालय उपायुक्त स्वतः रोजगार, (उ.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन) विकास भवन जनपद-गाज़ियाबाद कार्यालय में जमा किये जाएंगे एवं बी०आर०पी० के आवेदन सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारी, कार्यालय में जमा किये जायेंगे ।
अभ्यर्थियों को डेस्क समीक्षा छटनी प्रक्रिया / चर्चा / साक्षात्कार के दौरान योग्यता, अनुभव योग्यता और आपसी संवाद के आधार पर मिशन द्वारा उपयुक्त रिसोर्स पर्सन को सूचीबद्ध किया जायेगा एवं जनपद समय-समय पर सूचीबद्ध रिसोर्स पर्सन की सेवाओं का उपयोग करेगा। रिसोर्स पर्सन के सूचीबद्ध का पूर्ण अधिकार जनपद के पास होगा। रिसोर्स पर्सन के द्वारा किये गए कार्यों हेतु उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा अपने अनुमोदित निर्देशों/मार्गदर्शिका के आधार पर प्रति दिवस की दर से सेवा के आधार पर पारिश्रमिक देय होगा ।
डिस्ट्रिक्ट/ब्लाक रिसोर्स पर्सन के सूचीबद्ध किये जाने के सन्दर्भ में विस्तृत विज्ञापन upgha@nic.in पर भी उपलब्ध है। इच्छुक अभ्यर्थी अपना विस्तृत बायोडाटा सलंग्न प्रारूप पर अपनी विशेषता/विशेषताओं के साथ दिनांक 07/05/2025 तक डाक द्वारा एन०आर०एल०एम० कार्यालय उपायुक्त स्वत रोजगार विकास भवन गाजियाबाद उत्तर प्रदेश पिन कोड 201001 पर भेज सकते हैं। बायो डाटा में कम से कम दो सन्दर्भ व्यक्ति (रेफरेंस) का नाम भी शामिल किया जाना अपेक्षित है।
Comments
Post a Comment