गाजियाबाद। अंतर्राष्ट्रीय मलेरिया दिवस के अवसर पर मलेरिया उन्मूलन के थीम को ध्यान में रखते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अखिलेश मोहन के निर्देशन एवं अध्यक्षता में जन समुदाय को संगठित कर जागरूकता अभियान के तहत जिला मलेरिया अधिकारी कार्यालय गाजियाबाद से एक भव्य रैली का शुभारम्भ किया, रैली कार्यालय से होते हुए एम०एम०जी० अस्पताल में आये लोगो का जागरूक करते हुए निकाली गयी। रैली में एम०एम०जी० अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिक्षक, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला मलेरिया कार्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी के साथ आशा, एन०जी०ओ०, एवं सिविल डिफेन्स के प्रतिनिधि ने पूरा-पूरा सहयोग दिया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा नगरीय क्षेत्र के सनवेली इन्टर नेशनल स्कूल वैशाली में बच्चों को मलेरिया से मुक्ति एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने हेतु एक संगोष्ठी की गयी। कार्यक्रम के दौरान सभी को स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता फैलाने एवं जागरूक रहने हेतु शपथ दिलाई गई। बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान चिन्ह प्रदान किये गये। जिसमें स्कूल की प्रधानाचार्या, शिक्षिका, जिला सर्विलांस अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी महाराजपुर, जिला मलेरिया अधिकारी, सहायक मलेरिया अधिकारी मौजूद थे।
मलेरिया दिवस के उपलक्ष्य में ग्रामीण क्षेत्र के समस्त सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र में संगोष्ठी व रैली निकाली गयी। मलेरिया से बचने के लिए मच्छर के प्रजनन को रोकने के समस्त उपाय के बारे में जानकारी दी गयी। इसी तरह से नगरीय क्षेत्र के समस्त यू०पी०एच०सी० में जागरूकता अभियान चलाया गया।
Comments
Post a Comment