व्यापारियों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें संबंधित अधिकारीगण: अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व)
गौतमबुद्धनगर। जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला व्यापार बंधु समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य जनपद में व्यापारिक गतिविधियों को सुचारु रूप से संचालित करना तथा व्यापारियों को आ रही समस्याओं का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करना था।
इस बैठक की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अतुल कुमार ने की। बैठक में विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने अतिक्रमण, यातायात जाम, पार्किंग की समस्या, सड़कों की जर्जर स्थिति एवं जीएसटी संबंधी जटिलताओं से संबंधित मुद्दों को प्रमुखता से रखा। व्यापारियों ने बताया कि इन समस्याओं के कारण व्यापार संचालन में निरंतर बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं।
अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) ने सभी संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण त्वरित और प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। उन्होंने नगर पालिका दादरी को निर्देशित किया कि बाजार क्षेत्रों में प्रवर्तन अभियान चलाकर अतिक्रमण को हटाया जाए। साथ ही पुलिस विभाग को यातायात प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक का संचालन उपायुक्त प्रशासन (राज्य कर) एवं समिति के सचिव द्वारा किया गया। इस अवसर पर पुलिस विभाग, प्राधिकरण, विद्युत विभाग, नगर पालिका सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं व्यापार मंडलों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment