गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माणों पर कसा शिकंजा

 गाजियाबाद। उपाध्यक्ष महोदय द्वारा अवैध निर्माणों पर दिये गये सख्त निर्देशों के क्रम में  प्रभारी प्रवर्तन जोन-4 के नेतृत्व में क्षेत्रान्तर्गत श्री हरि कुमार अग्रवाल, श्री दीपक रुहैला व अन्य हितबद्व व्यक्ति द्वारा भूखण्ड सं0-एस0डी0-34, शास्त्रीनगर, गाजियाबाद पर आवासीय भवन में पिलर्स चेंज करते हुए आन्तरिक दीवारों को हटाकर पार्टीशन वाल बनाते हुए दुकान बनाई गई थी तथा श्री सुधीर कुमार, भूखण्ड सं0-एफ0एच0-20, खसरा सं0-795, हरसांव, निकट-अवन्तिका, गाजियाबाद के भूतल पर लगभग 200 वर्गमी0 क्षेत्र में आर0सी0सी0 कालम व दीवार बनाने का कार्य बिना प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये निर्माण करने पर उक्त दोनों अवैध निर्माणों को प्रवर्तन जोन-4 के समस्त स्टॉफ व प्राधिकरण पुलिस बल की सहायता से सील बन्द किया गया।

अवैध निर्माणों के विरुद्व ध्वस्तीकरण/सील की कार्यवाही इसी प्रकार आगे भी जारी रहेगी।






Comments