शीघ्रताशीघ्र फार्मर रजिस्ट्री पूर्ण करा लें: डीडी कृषि



गाजियाबाद। शासनादेश द्वारा फार्मर रजिस्ट्री का कार्य 30 अप्रैल 2025 तक शत-प्रतिशत पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गये है। उक्त के परिपालन में जनपद में यह कार्यक्रम राजस्व, कृषि एवं पंचायत विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों/अधिकारियों के माध्यम से विशेष कैम्प मोड में समस्त ग्राम पंचायतों में दिनांक 01 अप्रैल 2025 से चलाया जा रहा है। जनपद गाजियाबाद में 61109 के सापेक्ष 32203 कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री पूर्ण हो चुकी है। तहसील गाजियाबाद में 9405 के सापेक्ष 6018 कृषक, तहसील लोनी में 10858 के सापेक्ष 4632 कृषक एवं तहसील मोदीनगर में 40846 के सापेक्ष 21553 कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री पूर्ण हो चुकी है। सभी किसान भाई से अनुरोध है कि अपने ग्राम पंचायत सचिव, पंचायत सहायक, राजस्व लेखपाल अथवा प्राविधिक सहायक से सम्पर्क स्थापित कर फार्मर रजिस्ट्री पूर्ण करा सकते है। किसान भाईयों के लिये यह अन्तिम अवसर है। अतः शीघ्रताशीघ्र फार्मर रजिस्ट्री पूर्ण करा लें।

Comments