लोनी नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष मनोज धामा, व शोभित मलिक,दीपक धामा, राहुल धामा,विकास पंवार एक महिला के द्वारा लगाये गये फर्जी रेप केस में बाइज़्ज़त बरी किए गए।
लोनी। इस अवसर पर मनोज धामा ने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नही मुझे व मेरे सभी भाइयों को भारतीय न्यायपालिका पर पूरा भरोसा था न्यायपालिका ने दूध का दूध पानी का पानी करते हुए एक महिला के द्वारा लगाए गए रेप केस में हम सभी को बरी किया है तथा आज कई वर्षों से चल रही परेशानी का दौर भी खत्म हुआ।
हमे व हमारे परिवारों को न्याय मिला इस अवसर पर हम माननीय कोर्ट का धन्यवाद करते हैं और समाज के एक बहुत बड़े वर्ग से गुज़ारिश करते हैं की राजनीतिक कठपुतली बनकर किसी के भी परिवार को उजाड़ने के नियत से कोई भी गलत कार्य नहीं करना चाहिए कभी भी किसी अच्छे और सच्चे व्यक्ति पर व उसके दामन पर कभी भी ग़लत आरोप नहीं लगाना चाहिए ईश्वर सबका न्याय करते हैं कोर्ट में जज की कुर्सी पर बैठें भगवान स्वरूप व्यक्ति सभी का न्याय करते हैं माननीय कोर्ट ने न्यायसंगत न्याय किया।
Comments
Post a Comment