गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में सम्पन्न हुई प्राक्कलन समिति की प्रथम उप समिति की बैठक

 मा0 सभापति अमित अग्रवाल ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

  गौतमबुद्धनगर। उत्तर प्रदेश अठारहवीं विधान सभा की प्राक्कलन समिति (वर्ष 2024-25) की प्रथम उप समिति की बैठक विगत दिवस देर रात्रि गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी, ग्रेटर नोएडा में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के माननीय सभापति एवं मेरठ कैंट से विधायक अमित अग्रवाल ने की। बैठक में समिति सदस्य डॉ. मंजू शिवाच, रवेंद्र पाल सिंह, शाहिद मंजूर, एमएलसी श्रीचंद शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी तथा जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अतुल कुमार, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) मंगलेश दुबे तथा विभिन्न विभागों एवं प्राधिकरणों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

   बैठक में परिवहन, चिकित्सा स्वास्थ्य, ऊर्जा, खाद्य एवं रसद, लोक निर्माण, नगर विकास, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास (यूपीडा, यमुनाएक्सप्रेसवे, नोएडा, ग्रेटर नोएडा), ग्राम्य विकास, पर्यटन, स्टांप एवं पंजीकरण, आवास एवं शहरी नियोजन, राज्य कर, समाज कल्याण एवं सिंचाई विभागों की योजनाओं और बजटीय प्रावधानों की गहन समीक्षा की गई।

   माननीय सभापति ने परिवहन विभाग की समीक्षा करते हुए परिवहन विभाग का अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद से जो भी निजी बसें अन्य जनपदों के लिए संचालित की जा रही है, अभियान चलाकर यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि सभी का पंजीकरण वैध हैं और और जिन बसों का पंजीकरण खत्म हो गया है उनको तत्काल सीज किए जाने के करवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने आम जनमानस के आवागमन को सरल बनाने हेतु जनपद में सिटी बस सेवा प्रारंभ करने हेतु निर्देश दिए।

   मा0 सभापति ने स्वास्थ्य विभाग को बजट के सापेक्ष कम व्यय करने पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को निर्देशित किया कि वह प्राप्त बजट एवं व्यय रजिस्टर की समीक्षा करते हुए आगामी 15 दिनों में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करें ।उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा की उत्तर प्रदेश शासन द्वारा स्वास्थ्य संबंधी जो भी कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं, स्वास्थ्य विभाग उसमें व्यक्तिगत रुचि रखते हुए उनका लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करें, ताकि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रमों का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंच सके।

   मा0 सभापति ने विद्युत विभाग को बड़े बकायेदारों की सूची तैयार करते हुए उनसे विशेष अभियान चलाकर वसूली करनेके निर्देश दिए।प्राधिकरण से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों की जो भी समस्या प्राधिकरण से संबंधित है उनका संज्ञान लेते हुए तत्काल  निस्तारण सुनिश्चित करायें। उन्होंने प्राधिकरण के अधिकारियों से कहा कि नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में लाखों लोगों की आबादी निवास करती है, दोनों क्षेत्रों में प्राधिकरण के अधिकारीगण जनता की अपेक्षा के अनुसार विकास कार्य करते हुए विकास कार्य किये जाये।  उन्होंने कहा कि जनपद के प्राधिकरणों का मुख्य उद्देश्य विकास करना होना चाहिए बिजनेस नहीं। इसलिए आम जनमानस से जुड़ी समस्याओं को प्राधिकरण के अधिकारीगण गंभीरता से लेते हुए उनका निराकरण करें।

   माननीय सभापति ने स्टाम्प विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में जिला प्रशासन एवं प्राधिकरण से समन्वय स्थापित करते हुए कार्यालय हेतु भूमि चिन्हित करायें, ताकि रजिस्ट्री हेतु आने वाले आम जनमानस को कार्यालय में सभी मूलभूत सुविधाएं मानकों के अनुरूप प्राप्त हो सके।

   माननीय सभापति ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनहित से जुड़ी योजनाओं का क्रियान्वयन प्रभावी और समयबद्ध रूप से सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने विकास कार्यों में पारदर्शिता, जवाबदेही और तत्परता पर विशेष बल दिया।

      जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने समिति को आश्वस्त किया कि बैठक में दिए गए सभी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन कराया जाएगा एवं अद्यतन रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाएगी। 

   इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर चारुल यादव, उप जिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र कुमार सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।







    

Comments