बिना लाईसेंस धारकों द्वारा ई-रिक्शा का संचालन नियमों के विरूद्ध: परिवहन विभाग




पूर्ण अप्रैल माह चलाया जायेगा विशेष चैकिंग अभियान, प्रथम दिवस 15 ई—रिक्शा जब्त


गाजियाबाद। परिवहन आयुक्त महोदय, उत्तर प्रदेश के आदेशों के अनुपालन में जनपद गाजियाबाद परिवहन विभाग के समस्त प्रवर्तन अधिकारियों ने बिना लाईसेंस धारकों द्वारा ई-रिक्शा का अवैध रूप से संचालन किये जाने के दृष्टिगत दिनांक 01.04.2025 से 30.04.2025 तक विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में समस्त प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा 20 से अधिक ई-रिक्शाओं के विरूद्ध प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए 15 ई-रिक्शाओं को जब्त किया गया है। उक्त अभियान निरन्तर संचालित रहेगा।

उक्त अभियान परिवहन विभाग के प्रवर्तन अधिकारी श्री राहुल श्रीवास्तव, श्री अमित राजन राय, श्री मनोज कुमार मिश्रा, श्री मनोज कुमार, श्री राजेश्वर कुशवाहा द्वारा चलाया गया।

Comments