Thursday 29 August 2019

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किसान गोष्ठी का आयोजन


गौतमबुध नगर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हितार्थ संचालित की जा रही योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बीएन सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में किसान गोष्ठी का आयोजन संपन्न। इस अवसर पर किसानों का आह्वान। फसल अवशेष खेतों में न जलाएं। सरकार की योजनाओं का उठाएं लाभ। आयोजित महत्वपूर्ण गोष्ठी में  मुख्य विकास अधिकारी  अनिल कुमार सिंह,  उप निदेशक कृषि एस एन मिश्रा  जिला कृषि अधिकारी तनवी शर्मा  अन्य अधिकारियों एवं किसानों द्वारा लिया गया।
जिला सूचना अधिकारी


राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेल मेले का आयोजन


गौतम बुध नगर। खेल दिवस के शुभ अवसर पर आज मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम गौतम बुध नगर में खेल मेले का आयोजन किया गया जिसमें खेल मेले का उद्घाटन एडीएम प्रशासन श्रीमान दिवाकर सिंह के द्वारा किया गया। फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत सभी खिलाड़ियों को उप क्रीड़ा अधिकारी पूनम विश्नोई के द्वारा सामूहिक रूप से शपथ ग्रहण कराई गयी। खेलेगा इंडिया खेलेगा इंडिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा भारतवर्ष में खेल चैतन्य आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए सभी खिलाड़ियों को आगे आकर खेलने की प्रेरणा दी गई। आज के समारोह में बालिका जूडो, बालिका कुश्ती, बालिका बॉक्सिंग, बालिका कबड्डी, बालिका रस्सा कसी, बालकों की दौड़, बालकों की हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान जिलाधिकारी बीएन सिंह के द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के शुभ अवसर पर दादा ध्यानचंद के खेल जीवन के बारे में प्रकाश डाला गया। संपूर्ण विश्व में दादा ध्यानचंद की देशभक्ति का उदाहरण प्रस्तुत प्रस्तुत किया जाता है। ऐसा देश भक्त बनने की प्रेरणा दी। जिलाधिकारी द्वारा खेल दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों में रुशील, वंशिका, अनीश राष्ट्रीय खिलाड़ियों मे अंकित भाटी राज्य स्तरीय खिलाड़ियों में विजय सलोनी, उषा केशव, विशाल को चेक देकर सम्मानित किया। खेल मेले में के डी एस पब्लिक स्कूल मलकपुर स्टेडियम आर्यव्रत पब्लिक स्कूल महामाया बालिका इंटर कॉलेज हिलवुड अकेडमी ग्रेटर नोएडा सिल्वर डेल संत किशोरी विद्या मंदिर आदि टीमों ने प्रतिभाग किया। कबड्डी बालिका वर्ग में जिला में संत किशोरी विद्या मंदिर प्रथम स्थान पर रहा। मलकपुर स्टेडियम द्वितीय स्थान पर रहा। आर्यव्रत इंटर कॉलेज तृतीय स्थान पर रहा। रस्साकशी में मलकपुर स्टेडियम प्रथम स्थान पर रहा डबल द्वितीय स्थान पर रही है। जूडो प्रतियोगिता में-30kg जानवी प्रथम अंशिका द्वितीय साक्षी तृतीय 35 केजी में चंचल फास्ट चीनू सेकंड वित्तीय द्वितीय हिमांशी तृतीय, 40 केजी सोनिया  प्रथम, आंचल द्वितीय ,माही तृतीय, - 45 केजी कनिष्का प्रथम ,श्वेता द्वितीय, तुलसी तृतीय ,- 50 केजी अंशु प्रथम ,रिया द्वितीय ,कंचन तृतीय,  +60 केजी में मानविका प्रथम तनीषा द्वितीय बालिका कुश्ती में 30 किलोग्राम भार वर्ग में अंशिका प्रथम चंचल द्वितीय साक्षी तृतीय 35 किलोग्राम भार वर्ग में चिन्नू प्रथम सोनी सेकंड द्वितीय हिमांशी तृतीय 40 केजी भार वर्ग में आंचल प्रथम सोनिया द्वितीय कनिष्का तृतीय 45 किलोग्राम भार वर्ग में तुलसी प्रथम कंचन द्वितीय आशु तृतीय 50 किलोग्राम भार वर्ग में रिया प्रथम ,तनीषा  द्वितीय, 75 किलो भार वर्ग में ज्योत्सना प्रथम ,मानवी का द्वितीय, महिला बॉक्सिंग ओपन जिला प्रतियोगिता में विशु गोल्ड वंशिका सिल्वर अनमोल वर्मा गोल्ड हिमांशी सिल्वर अंशु गोल्ड दीपिका सिल्वर इस प्रतियोगिता में केडीएस एसडीपीएस समसारा वर्ल्ड स्कूल भारत राम ग्लोबल स्कूल उमा पब्लिक स्कूल बढ़-चढ़कर प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। कुश्ती में प्रशिक्षक अंकित कुमार तरुण जूडो की निर्णायक मंडल में पूनम विश्नोई उप क्रीड़ा अधिकारी आरती वर्मा कबड्डी के निर्णायक मंडल में मुन्नी नागर सुबोध नागर अमित लोकेश सुमित का सहयोग रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी धर्म सिंह , सोनू भाटी, गिरीश चौहान नेटबॉल प्रशिक्षक वर्ल्ड बेस्ट बॉक्सर विपिन कुमार राष्ट्रीय खिलाड़ी बॉक्सिंग रिचा का सत्कार किया गया। उप क्रीड़ा अधिकारी कुमारी पूनम विश्नोई के द्वारा जिलाधिकारी को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया तथा समारोह में उपस्थित समस्त खिलाड़ियों खेल प्रशिक्षकों सभी मीडिया बंधुओं का धन्यवाद दिया गया। 
जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।


राष्ट्रीय खेल दिवस पर प्रतियोगिता आयोजित


मेरठ। गुरूवार को राष्ट्रीय खेल दिवस (मेजर ध्यानचंद कुशवाह जी का जन्मदिवस) धूमधाम से बनाया गया, जिसमे लावड़ ,जमालपुर, चिंदौड़ी, अन्दावली, मिठेपुर के लड़को ने प्रतिभाग किया ,दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम मोहित चिंदौड़ी, दितीय शिवम, तृतीय आकाश कुमार जमालपुर ,आये राष्ट्रीय खेल दिवस का का उद्घाटन मोहन भैया(लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के प्रदेश उपाद्यक्ष), अरुण कुमार लोके तंत्र सुरक्षा पार्टी उत्तर प्रदेश से कोषाध्यक्ष) व हमारे पास के गावं से अंशुल प्रधान, सहयोगी पिन्टू सैनी, राहुल सैनी , अजय कुमार प्रजापति, आकाश कुमार, ओर रविन्द्र कुमार (राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक) के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उक्त जानकारी रविन्द्र कुमार राष्ट्रीय युवा स्वंयसेवक नेहरू युवा केन्द्र , मेरठ के द्वारा दी गयी।


मानव कल्याण सेवा संस्था द्वारा जारी है गड्ढे मुक्त सड़क अभियान


जागरूक जनता दे रही साथ, एक दिन गड्ढे मुक्त होंगी सड़कें



साजिद खान—
लोनी। पांचवे दिन भी जारी रहा मानव कल्याण सेवा संस्था द्वारा  दिल्ली सहारनपुर रोड को गड्ढा जलभराव मुक्ति अभियान गुरुद्वारा रोड शनि मंदिर के पास जो बड़े-बड़े गड्ढे थे आज उन्हें गड्ढा मुक्त करते हुए अभियान जारी रखा
आज इंदिरापुरी के 20 25 लड़के इस गड्ढा मुक्त अभियान में जुड़े और उन्होंने संकल्प लिया हम संस्था के तन मन धन से सहयोग करेंगे इंदिरापुरी के नौजवानों ने मानव कल्याण सेवा संस्था राष्ट्रीय अध्यक्ष को फूल माला पहनाकर दिया समर्थन
हनु कुमार वर्मा जी ने कहा इस लावारिस रोड की जिम्मेदारी कौन लेगा 15 लाख की आबादी गड्ढों में नाले में गिरकर चोटिल हो रही है जनप्रतिनिधि क्यों है    चुप लोकसभा गाजियाबाद की पांचों विधानसभाओं में सबसे दयनीय दुर्दशा है गड्ढों में रोड है यह रोड में गड्ढे हैं पता नहीं रोड नाले का रूप धारण कर चुके हैं बिन बरसात के भी रोड बने हैं ना ले गंदा और केमिकल युक्त पानी भरा है जिससे बहन बेटी मोटरसाइकिल कार आदि इन गड्ढों में गिरकर हो रहे हैं चोटिल मजबूर हैं अब कौन सुनेगा हमारी कैसे मिलेगी इस विकराल समस्या से निजात
 सुनील कुमार कश्यप ने कहा यहां रहने  लायक लोनी नहीं रही अब हम कहां जाएं इस रोड के कारण मेरा रिश्ता भी टूट गया मेरे रिश्ते करने वालों ने कहा ऐसी जगह हम अपनी बेटी को नहीं ब्याह एंगे जहां रास्ते ही ना हो राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र त्यागी ने कहा हम सब मिलकर 15 लाख की आबादी में से इस रोड को गड्ढा मुक्त और जलभराव मुक्ति से छुटकारा दिलाकर रहेंगे लोनी के सामाजिक संगठन और आरडब्ल्यू आप सभी से निवेदन है आप सब इस रोड के निर्माण में अपना योगदान दें नहीं तो और बहुत बड़ी दुर्गति हो सकते हैं
इस रोड की इतनी दुर्दशा देखकर 15 लाख लोग भीष्म पितामह की तरह बैठे देख रहे हैं भगवान तुम्हें कभी माफ नहीं करेगा अगर आज इस रोड के लिए तुम ना खड़े हुए  तो आने वाली तुम्हारी   पीढ़ी माफ नहीं करेंगे तुम्हें क्या अपने बच्चों को ऐसी लोनी दे कर जाओगे
इस रोड की कोई भी जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार नहीं है
आओ मिलकर हम अपनी लोनी को सुंदर और स्वच्छ बनाएं
 इस मौके पर मुख्य रूप से सुनील कश्यप रमेश चंद शर्मा जगबीर सिंह जाटव हनु वर्मा रकम शर्मा आशीष शर्मा नोनू कुमार छोटे रविंद्र कुमार भानु प्रकाश सुमित वत्स संदीप बैसला आदि मुख्य रुप से लोग मौजूद रहे।


अनीता सी मेश्राम ने कार्य के प्रति लापरवाही देख अधिकारियों को लताड़ा


अतुल त्यागी
हापुड़। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के हापुड विकास प्राधिकरण में बोर्ड बैठक में शामिल होने पहुंची मंडल के कमिश्नर अनीता सी मेश्राम बोर्ड बैठक में मंडल कमिश्नर के पहुंचते ही जिले के आला अधिकारियों में हड़कंप मच गया। सभी अपने-अपने विभाग की तैयारियों में जुट गए मंडल कमिश्नर करीब 4:00 बजे बोर्ड बैठक में पहुंची। जिसके बाद करीब 5:30 बजे हापुड़ की तहसील सभागार में पहुंची तथा तहसील का निरीक्षण किया। तहसील का जनता से निरीक्षण करते हुए सभी विभागीय कार्यों को जांच करते समय मंडल कमिश्नर ने कुछ कमियां पाए जाने पर अधिकारियों को लताड़ भी लगाई। तहसील अधिवक्ता एक ज्ञापन के माध्यम से तहसील को आगे दूर बनाए जाने पर विचार करने की बात कहीं जिस पर उन्होंने कहा कि जिस समय जमीन देखी जा रही थी तथा बिल्डिंग का निर्माण कार्य प्रारंभ उस समय आप लोगों ने आपत्ति दर्ज क्यों नहीं बिल्डिंग बनाकर तैयार हो चुकी है। आपकी समस्या का निराकरण संभव नहीं है। बल्कि आपके सहयोग हेतु नये भवन के आस-पास पुलिस व्यवस्था प्रदान कर दी जाएगी।
आपको बता दें कि मंडल कमिश्नर अनीता सी मेश्राम तहसील का निरीक्षण करने के बाद हापुड़ की नगर कोतवाली पहुंची तथा यहां भी जनता से संबंधित एवं अपराधियों के रजिस्टर अपराधियों की स्थिति एवं माल खाने में जमा स्थिति के साथ सभी रिश्तो का गहनता से निरीक्षण किया यहां भी उन्होंने छोटी मोटी त्रुटि पाए जाने पर अधिकारियों को क्लास लगाई तथा नसीहत देते हुए आगे करने की बात कही इसके बाद मंडल कमिश्नर कोतवाली से मेरठ के लिए प्रस्थान कर के जिसके बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली।


विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने मजदूर को कुचला


अतुल त्यागी
हापुड़। हापुड़ में हादसा होने का दौर लगातार जारी है। छिजारसी चौकी क्षेत्र के लाखन कट के पास तेज रफ्तार के कहर ने कंपनी के मजदूर को गंभीर रूप से घायल किया।
पिलखुवा के एनएच—9 पर रॉन्ग साइड से आ रहे लोड ट्रक ने फैक्ट्री से काम करके आ रहे मजदूर को मारी जोरदार टक्कर मार दी जिससे मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया।  पास के लोगों ने उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया। ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। घायल व्यक्ति गांव लाखन थाना पिलखुवा का बताया जा रहा है। निवासी परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रखा है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। 


एक करोड़ रुपये की नकली दवाईयां जप्त, एक ​अभियुक्त गिरफ्तार


अतुल त्यागी
हापुड़। थाना हाफिजपुरी पुलिस को लगभग एक करोड़ रुपये की नकली  दवाईयां मिल जिसे उन्होने जप्त कर लिया।
थाना हाफिजपुर पुलिस ने धानुका एग्रीटेक लिमिटेड के नाम से नकली कीटनाशक दवाई बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से भारी मात्रा में नकली दवाइयां मिली जिनकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपए होगी। लिमिटेड कंपनी से पेपर बोतल पैकिंग मशीन आदि उपकरण भी बरामद किए गये।


व्यापारियों की समस्याओं का तत्काल संज्ञान लेते हुए निस्तारण करें: जिलाधिकारी


गाजियाबाद। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने कहा कि जनपद के आर्थिक विकास में सभी व्यापारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। अतः समस्त संबंधित अधिकारियों के द्वारा व्यापारियों के सम्मुख आने वाली समस्याओं का शासन एवं सरकार की मंशा के अनुरूप तत्काल प्रभाव से निस्तारण सुनिश्चित करते हुए उन्हें लाभ पहुंचाने की कार्रवाई की जाए ताकि जनपद गाजियाबाद का आर्थिक विकास और अधिक तेजी से आगे बढ़ सके। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय कलेक्ट्रेट के सभागार में मासिक व्यापार बंधु की बैठक में अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान कर रहे थे। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बहुत ही गंभीरता के साथ व्यापारियों की  समस्याओं के संबंध में गहनता के साथ अनुश्रवण किया तथा मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को व्यापारियों की समस्याएं तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने गांधी नगर मार्केट में नाले बंद होने के कारण जलभराव से व्यापारियों के सामान को हुए नुकसान को बहुत ही गंभीरता के साथ लेकर नगर निगम के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जो वहां पर 13 स्थानों पर नाले हैं उनको तत्काल प्रभाव से खुलवाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि किसी प्रकार का मार्केट में जलभराव न होने पाए। जिलाधिकारी ने नगर में छोटे बच्चों के द्वारा ऑटो का संचालन करने के संबंध में यातायात विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट करते हुए कहा कि इस संबंध में सघन ड्राइव चलाकर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने जनपद के यातायात एवं मुख्य मुख्य बाजारों में यातायात को सुगम बनाने के संबंध में कार्ययोजना बनाकर उसे लागू करने के निर्देश यातायात विभाग के अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर बाजारों में चोरी की घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात करने के निर्देश भी विभागीय अधिकारियों को दिए हैं। बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारीगण अनुपस्थित पाए जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और विद्युत संबंधी समस्याओं के संबंध में उन्होंने विभागीय अधिकारियों के माध्यम से तत्काल निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए, उसकी रिपोर्ट भी तलब की है। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने इस अवसर पर सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि व्यापारियों के द्वारा आज जो मुख्य समस्याएं उठाई गई हैं उनका सभी अधिकारियों के द्वारा चरणबद्ध ढंग से निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आगामी बैठक में आज उठाई गई समस्याओं का समाधान होना चाहिए अन्यथा की स्थिति में ऐसे प्रकरणों को गंभीरता से लेकर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रमेश रंजन, अपर जिलाधिकारी नगर शैलेंद्र कुमार सिंह तथा अन्य संबंधित अधिकारियों के द्वारा एवं व्यापारी प्रतिनिधियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद।


जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना की बैठक आयोजित


गाजियाबाद। जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में प्रधानमत्री रवि सिंचाई योजना, आत्गा गवर्निग बोर्ड एवं प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना की बैठक की गयी प्रधानमत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत उद्यान विभाग द्वारा स्प्रिकलर सेट तथा ड्रिप सिचाई पति के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी। उद्यान विभाग द्वारा विभागीय लक्ष्यों के अतिरिक्त 1500 है0 के लक्ष्य की योग की गई। भूमि संरक्षण अधिकारी द्वारा बताया गया कि खेत तालाब योजनान्तर्गत 2 तालाबों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिनकी कीमत रू0 105000.00 है, जिस पर 50 प्रतिशत अनुदान विभाग द्वारा देय है। उप कषि निदेशक गाजियाबाद द्वारा अवगत कराया गया कि सोलर पम्प योजनान्तर्गत वर्ष 2018-19 में 50 सोलर पम्प का लक्ष्य प्राप्त हुआ था। जिसके सापेक्ष 49 लाभार्थियों के सोलर पम्प लगाये जाने की प्रकिया जारी है. अवशेष एक लाभार्थी का लक्ष्य प्राप्त हो गया है, जिसका चयन कर लिया गया हैजिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि कृषक चयन की प्रकिया में पारदर्शिता का विशेष ध्यान रखा जायें तथा जन प्रतिनिधियों का अवश्य सहयोग लिया जायें। आत्गा गवर्निग बोर्ड बैठक में उप कृषि निदेशक द्वारा बताया गया कि कुल 106 लाख की योजना प्राप्त हुई है, जिसमें कषि से सम्बन्धित विभागों का भी समावेश किया गया है। तथा उद्यान विगाग, गन्ना, मत्स्य, कृषि विज्ञान केन्द्र तथा एन0जी0ओ0 के माध्यम से कराये जाने वाले कार्यों को ऑवटन का सदन द्वारा अनुमोदन किया गया। जनपद में अग्रणी कृषकों से कार्य कराने का भी अनुमोदन दिया गया। वीज विधायन संयन्त्र की स्थापना हेतु इनविक्टस कम्पनी के प्रस्ताव को इस निर्देश के साथ निरस्त कर दिया गया कि उनके पास भूमि की लीज के कागज नही है। प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत जिला कृषि अधिकारी द्वारा बताया गया कि वर्ष 2018-19 में जनपद में कुल 1798 कृषकों द्वारा फसल बीमा में आवेदन किया गया, जिसके सापेक्ष कुल 188 दावे प्रस्तुत किये गये, जिनका कुल भुगतान रू0 6 लाख 59 हजार का भुगतान टाटा ए0आई0जी0 ए0आई0जी0 इन्श्योरेन्स कम्पन्नी द्वारा कृषकों को कर दिया गया, वर्ष 2018-19 में दावों का शत - प्रतिशत भुगतान किया गयावित्तीय वर्ष 2019-20 खरीफ में 1747 कृषकों का फसल बीमा यूनाईटेड इण्डिया इन्श्योरेन्स कम्पनी द्वारा किया गया है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि जिला स्तर पर बीमित कृषकों की समस्याओं का त्वरित निदान जायें। बैठक में कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रभारी डा0 अरविन्द कुमार, उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार, इफको के जिलाप्रबन्धक ब्रजवीर सिंह, जिला कृषि अधिकारी डा0 राकेश कुमार, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी चरन सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी श्रीमती सुषमा सूद तथा अन्य जनपदीय अधिकारियों के साथ-साथ प्रगतिशील कृषक जितेन्द्र, प्रमोद त्यागी आदि उपस्थित रहें।


माटीकला में निपुण पात्र व्यक्ति करें आवेदन


गाजियाबाद। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने सूचित किया है कि उ0प्र0 माटी कला बोर्ड के अन्तर्गत जनपद में माटीकला में टूलकिट्स/इलेक्ट्रिक चाक आदि पर कार्य करने के इच्छुक (18 वर्श से कम व 55 वर्श से अधिक न हो) पात्र व्यक्तियों से सीधे ऑफ लाईन/ऑन लाईन आमन्त्रित किये जा रहे हैं। वे व्यक्ति आवेदन कर सकते है जिनकी (1)-आर्थिक दशा कमजोर (2)-माटीकला का अनुभव (3)- तकनीकी ज्ञान व (4)-विपणन योग्यता इत्यादि, माटीकला विद्या के तहत प्रशिक्षण/प्रमाण पत्र प्राप्त हो/माटीकला की परम्परागत जानकारी हो। इच्छुक व्यक्तियों को माटी शिल्पकार हेतु 15 दिवसीय प्रषिक्षण की निःषुल्क व्यवस्था विभागीय प्रषिक्षण केन्द्रों पर होगी। जिसमें खाना, चाय, नाश्ता तथा प्रषिक्षार्थियों के ठहरने की व्यवस्था होगी। आवेदकों को पात्रता के आधार पर निःषुल्क टूलकिट वितरित की जायेगी।
अतः उपरोक्तानुसार पात्रता रखने वाले इच्छुक ग्रामीण व शहरी माटीकला के कारीगर दिनांक-03.09.2019 तक उक्त पते पर सम्पर्क कर योजना का फार्म प्राप्त कर सकते है।


खेल दिवस के अवसर पर खेल विभाग द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित


जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने इस अवसर पर पहुंचकर खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला




गाजियाबाद। खेल दिवस के अवसर पर जनपद के खेल विभाग के तत्वाधान में आज महामाया स्टेडियम में खेल संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईए जिसमें मुख्यतः हॉकीए 5 किलोमीटर क्रॉस कंट्री रेस एवं कुश्ती की प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों के द्वारा भाग लिया गया। यहां पर जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय के द्वारा भी सुबह 10.00 बजे पहुंचकर खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया गया और उन्हें फिट इंडिया मूवमेंट अभियान की शपथ सभी बच्चों को दिलाई गई। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने इस अवसर पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि आज भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा फिट इंडिया मूवमेंट अभियान का शुभारंभ किया गया है। इस महत्वपूर्ण अभियान को सभी जनपद वासियों को अंगीकृत करते हुए अपने अपने क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा देकर खेल प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक प्रतिभाग करते हुए सभी नागरिक अपने को हष्ट पुष्ट बनाने की दिशा में आगे बढ़ते हुए माननीय प्रधानमंत्री के फिट इंडिया मूवमेंट अभियान को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाएंगे। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने इस अवसर पर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि मनुष्य के जीवन में खेलों का विशेष महत्व है। खेल प्रतियोगिता  नागरिकों को हष्ट पुष्ट बनाने में सहयोग प्रदान करती हैं। अतः हम सभी को खेल प्रतियोगिताओं को बढ़ावा देना चाहिए और सभी बच्चों को अपनी पढ़ाई के साथ साथ अधिक से अधिक खेल प्रतियोगिताओं में सहभागिता दर्ज करानी चाहिए ताकि वह स्वस्थ बन सकें और अच्छे से पढ़ाई कर सकें। क्रीड़ा विभाग के सौजन्य से आज सुबह 5 किलोमीटर क्रॉस कंट्री रेस का भी आयोजन कराया गया। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने महामाया स्टेडियम में हॉकी के मैच को शुभारंभ करने में अपनी सहभागिता दर्ज कराई और सभी खिलाड़ियों का हौसला बुलंद किया। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर स्टेडियम में चल रहे कुश्ती प्रतियोगिता के खिलाड़ियों का भी हौसला बढ़ाते हुए उन्होंने खेलों में अधिक से अधिक प्रतिभाग करने के लिए खिलाड़ियों को प्रेरित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कार भी वितरित करते हुए उनकी हौसला बढ़ाने की कार्रवाई की गई ताकि जनपद में अधिक से अधिक खेलों को बढ़ावा मिल सके और जनपद के समस्त नागरिक स्वस्थ बन सकें। आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री बारीकीए डिस्टिक कोऑर्डिनेटर नेहरू युवा केंद्र एसडी शर्मा तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों एवं खिलाड़ियों के द्वारा इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में भाग लिया गया। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद।'


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन



ग़ाज़ियाबाद। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जनपद न्यायाधीश गाजियाबाद के निर्देशन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश पर तहसील विधिक सेवा समिति   मोदीनगर के सहयोग से जवाहर लाल मेमोरियल कन्या इंटर कॉलेज आयुध निर्माणी मुरादनगर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सीनियर डिवीजन सिविल जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  रत्नेश दीप कमल आनंद ने  की। संचालन शहजाद अली के द्वारा किया गया।  शिविर में उपस्थित  एसपी यादव  जिला अग्रणी बैंक एसएन शर्मा उमाकांत तिवारी तहसीलदार मोदीनगरए कृष्ण पाल शर्मा  कानूगो  मुरादनगरए राकेश कुमार  जिला प्रोबेशन विभाग प्रीति चौधरी अनुराधा अभिषेक कुमार डिस्टिक कोऑर्डिनेटर कॉमन सर्विस सेंटर गाजियाबाद प्रबंधक  आवोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट मुरादनगर मुकेश सैनी जेल विजिटर नामित अधिवक्ता महेश यादव एसएन शर्मा वरिष्ठ परामर्शदाता सिंडीकेट बैंक द्वारा आयोजित  वित्तीय साक्षरता केंद्र गाजियाबाद के वरिष्ठ परामर्शदाता द्वारा बैंकिंग वित्तीय राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया ।  राकेश कुमार जिला प्रोबेशन विभाग गाजियाबाद के द्वारा प्रोबेशन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में शिविर में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को जागरूक किया। शिविर को संबोधित करते हुए  रत्नेश दीप  कमल आनंद सचिव न्यायधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत मध्यस्था केंद्र वह निशुल्क वकील की सेवाओं के संबंध में जागरूक किया गया । शिविर में इस मौके पर लगभग  200 से 300 तक मामले टैली ला योजना के अंतर्गत प्राप्त किए गए  शिविर का समापन  प्रधानाचार्य रेनू तोमर के द्वारा उपस्थित मंचासीन का धन्यवाद देते हुए राष्ट्रीय गान से किया गया। शिविर में उपस्थित सादिक सैफी  क्षेत्रीय लेखपाल आदि उपस्थित उपस्थित रहे।


 


राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी


कला प्रतियोगिता में अनुष्का ने किया प्रथम स्थान प्राप्त


गाजियाबाद। स्थानीय संजय नगर सैक्टर 23 स्थित रामकिशन इंस्टीटएयूट स्कूल परिसर में छोटे छोटे बच्चो की कलात्मक प्रतिभा को उभारने  के लिए आज कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नर्सरी से  कक्षा प्रथम  तक के बच्चो ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में अनुष्का को प्रथम अक्षानाज को द्वितीय व कृशा भारद्वाज को तृतीय स्थान मिला।  


तेजपाल राणा करा रहें अपने क्षेत्र का चहुंमुखी विकास


गाजियाबाद। निगम पार्षद वार्ड64 गरिमा गार्डन नगर निगम ग़ाज़ियाबाद वार्ड 64 के सिंकन्दरपुर गाँव की कृष्णा विहार 2 के नाम से बसी कॉलोनी के कच्चे रास्ते की पैमाइश करायी जल्द ही इसे अपने वार्ड कोटे से बनवाया जायेगा। साथ ही वार्ड 64 गरिमा गार्डन में खराब पड़ी सैकडों लाइटों में से लगभग 40 स्ट्रीट लाइटों को आज रिपेयर कराया गया।


राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हैंड इन हैंड संस्था द्वारा कार्यक्रम


मोदीनगर। हैंड इन हैंड संस्था के द्वारा ग्राम उत्थान कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम जहांगीरपुर, नंगलाबेर,अबिदपुर मानकी एवम् दौसा बंजारपुर मे राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया।  कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के द्वारा विभिन्न खेल गतिविधियों में बढ़चढ कर भाग लिया गया। संस्था के द्वारा कार्यक्रम में शिरकत करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
हैंड इन हैंड संस्था के मोहसिन खान ने जानकारी दी कि इस अवसर पर बच्चो को खेल से होने वाले फायदों एवम् महत्व के बारे में जागरूक  किया गया साथ ही खेल दिवस क्यों मनाया जाता है इसके विषय मे जानकारी भी बच्चों को दी गई। 
इसके अलावा बच्चो की चोरी की अफवाहों के बारे बताते हुए बच्चो को सतर्क रहने एवम् किसी भी समस्या के होने पर 1098{ चाइल्ड हेल्पलाइन) पर कॉल करने के बारे में भी बताया। इस अवसर पर संस्था के आदर्श दुबे, आशा ,प्रीति, विशाल,राहुल उपस्थित रहे।


छाया पब्लिक स्कूल परिसर में कार्यक्रम का आयोजन


मोदीनगर। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल प्रोत्साहन समिति के तत्वाधान में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के अलावा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने वाले कोच को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 
गोविंदपुरी स्थित छाया पब्लिक स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी प्रख्यात खेल साहित्य लेखक डॉक्टर अरुण त्यागी द्वारा किया गया। अपने संबोधन में डॉक्टर अरुण त्यागी ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को याद करते हुए कहा कि ओलंपिक खेलों में भारत को हॉकी प्रतियोगिता में तीन बार स्वर्ण दिलाने वाले मेजर ध्यानचंद का आज जन्म दिवस है। 29 अगस्त 1905 को जन्मे मेजर ध्यानचंद के सम्मान देने के लिए हम उनके जन्मदिवस को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाते हैं। डॉ अरुण त्यागी ने कहा कि भारत के प्रतिष्ठित नागरिक सम्मान पद्मभूषण से सम्मानित मेजर ध्यानचंद ने हॉकी मैदान पर एक हजार से अधिक गोल दागे हैं। जिसके चलते उन्हें हॉकी का जादूगर कहा जाता है। सभी खिलाड़ियों को मेजर ध्यानचंद से कठिन परिश्रम और देश के लिए कुछ कर गुजरने की प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर अरुण त्यागी ने कराटे कोच पवन सिरोही, भारोत्तोलन कोच मौ आगा,  बास्केटबाल में राजीव कुमार को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे संजीव शर्मा, भारतभूषण, अर्चना शर्मा, अविनाश, अतुल, शालिनी आदि का सराहनीय योगदान रहा।


एनटीपीसी दादरी में प्लांट एरिया में कर्मचारियों ने स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया


दादरी। एनटीपीसी दादरी में स्वच्छता पखवाड़ा (16-31 अगस्त, 2019) के अंतर्गत 29.08.2019 को गैस पावर स्टेशन में कर्मचारियों ने स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (दादरी) श्री अपूर्ब कुमार दास ने वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों और कान्ट्रेक्ट वर्कर्स को स्वच्छता शपथ ग्रहण करवाई। श्री दास ने कर्मचारियों से जीवन में स्वच्छ रहने और अपने आस-पास के क्षेत्रों को साफ रखने की अपील की। 
श्री दास ने स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेकर कर्मचारियों को व्यक्तिगत स्वच्छता और साफ-सफाई के प्रति जागरुक रहने का आग्रह किया। इस अभियान के अंतर्गत गैस प्लांट पेरिफेरल रोड पर क्लोरिनेशन प्लांट और स्विचयार्ड के मध्य सफाई, झाड़ियों को हटाना, पेडों की ट्रिमिंग तथा कूड़ा हटाकर साफ सफाई की गयी। इसी क्रम में कोल स्टेशन स्टेज-2 में आयोजित स्वच्छता अभियान में कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लेकर साफ-सफाई की।


नगर मजिस्ट्रेट ने किया 40 ट्रक प्लास्टिक मैट्रियल सीज


प्रतिबंधित प्लास्टिक को लेकर नगर मजिस्ट्रेट की बड़ी कार्यवाही, स्टर्लिंग डिस्ट्रिक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में 40 ट्रक प्लास्टिक मैट्रियल किया गया सीज, 6 लोग मौके से गिरफ्तार, भेजा गया जेल।
गौतम बुध नगर। उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में अवैध एवं वैन प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने के लिए जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर संबंधित अधिकारियों के द्वारा निरंतर रूप से बड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। इस क्रम में आज नगर मजिस्ट्रेट नोएडा शैलेंद्र कुमार मिश्र, पुलिस विभाग के अधिकारी गण एवं प्रदूषण विभाग के अधिकारियों के द्वारा संयुक्त कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए बी 45 सेक्टर 58 स्टर्लिंग डिस्ट्रिक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पर छापा मारा गया, जहां पर कार्यवाही के दौरान इनलीगल प्लास्टिक एवं वैन प्लास्टिक से बने मैट्रियल जैसे कप, गिलास, कटोरिया, कंटेनर एवं थालिया आदि जो कि शासन से प्रतिबंधित हैं। 40 ट्रक को सीज करने की कार्रवाई की गई है। की गई कार्रवाई में नगर मजिस्ट्रेट के द्वारा संबंधित कंपनी को सील कर दिया गया है। नगर मजिस्ट्रेट शैलेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि मौके से कंपनी के प्रोपराइटर इंदरमनी के साथ ही 6 लोगों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा गया है, जिसमें इंद्रमणि, नवीन, फिरोज, राजेश कुमार, मोहम्मद नसरुद्दीन एवं पल्लव गुप्ता सम्मिलित हैं। यहां पर बड़े स्तर पर बैन प्लास्टिक से संबंधित मैट्रियल तैयार करने के उपरांत व्यापारियों को सप्लाई किया जा रहा था। जिला प्रशासन को विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात होने पर यह कार्रवाई सुनिश्चित की गई है। नगर मजिस्ट्रेट ने कहा है कि आगे भी इसी प्रकार शासन की मंशा के अनुरूप कार्यवाही जारी रहेगी और यदि कहीं पर भी इनलीगल प्लास्टिक की बिक्री एवं उत्पादन पाया जाएगा तो इसी प्रकार की कठोरतम कार्रवाई जिला प्रशासन की ओर से प्रस्तावित की जाएगी। 
जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।


थाना लिंकरोड: तीन नाबालिक बच्चों को किया बरामद 


साजिद खान—
गाजियाबाद। थाना लिंकरोड पुलिस द्वारा तीन नाबालिक बच्चों को किया गया। बरामद जो मदरसा कल्लूगढी मसूरी क्षेत्र से जो बिना बताये मदरसे से भागे हैं। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय गाजियाबाद दवारा व श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन में तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर चर्थ महोदय के सफल पर्यवेक्षण में व एसएचओ लक्ष्मी सिंह चौहान थाना लिंकरोड जनपद गाजियाबाद के नेतृत्व में उ0नि0 श्री नवीन कुमार पचौरी मय हमराही कर्मचारीगण द्वारा शांय कालीन चैकिग के दौरान महाराजपुर बॉर्डर पर तीन नाबालिक बच्चे संदिग्ध अवस्था मे घूमते हये पकडे गये। पूछताछ की गयी तो अपना नाम  मौ0 हरहान उम्र 09 वर्ष पुत्र मौ0 खुर्शीद, शहजाद उम्र 09 वर्ष पुत्र रजामुल हक व आस मौ0 उम्र 08 वर्ष पुत्र रजामुलहक निवासी गण झिटकिया थाना सिंहेश्वर जिला मधेपुरा बिहार बताया पूछताछ पर बताया कि हम तीनो जामिया अरबिया इसातुल इस्लाम मदरसा ग्राम कल्लूगढी थाना मसूरी गा0बाद से बिना बताये भाग आये है। जानकारी की गयी व मदरसा प्रबन्धन को थाना लिकंरोड बुलाकर सुपुर्दगी मे दिया गया। बरामद बच्चों के नाम पते मौ0 हरहान उम 09 वर्ष पुत्र मौ0 खुर्शीद, शहजाद उम 09 वर्ष पुत्र रजामुल हक, आस मौ0 उम्र 08 वर्ष पुत्र रजामुलहक समस्त निवासी गण झिटकिया थाना सिंहेश्वर जिला मधेपुरा बिहार हाल पता जामिया अरबिया इसातुल इस्लाम मदरसा ग्राम कल्लूगढी थाना मसूरी गाबाद।


कमलेश यादव द्वारा शिव मंदिर में भंडारे का आयोजन


गाजियाबाद। शिव मंदिर जी टी रोड साहिबाबाद मे सपा साहिबाबाद पूर्व महासचिव कमलेश यादव दुवारा भंडारे का आयोजन किया गया। साहिबाबाद विधान सभा समाजवादी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष मनमोहन झा गामा व मीडिया प्रभारी जब्बार मलिक को प्रसाद वितरण व प्रसाद ग्रहण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस मौके पर मुख्यरूप से शोएब अब्बासी अरविंद कठेरिया हरीश चन्द्र यादव डा अखिलेश यादव भूषण मिश्रा विपिन मिश्रा आदि लोग उपस्थिति  थे।


खुले में किया पशुओं का कटान, पुलिस ने किया गिरफ्तार


सार्वजनिक स्थान पर पशु कटान करते पांच लोग गिरफ्तार कब्जे से भारी मात्रा में माँस व काटने के उपकरण बरामद


राजेश भास्कर—


गाजियाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद सुधीर कुमार सिंह द्वारा सार्वजनिक स्थलो पर अवैध तरीके से किये जा रहे पशु कटान की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गाजियाबाद नीरज सिंह जादौन व क्षेत्राधिकारी सदर गाजियाबाद श्री प्रभात कुमार के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार सिंह व उनकी टीम को उस समय सफलता प्राप्त हुई, जब मुखबिर की सूचना पर मौहल्ला कुरैशियान की बाबू कालोनी कस्बा डासना मे सार्वजनिक स्थान पर भैस का अवैध कटान करते हुए पांच लोगो को रंगे हाथ प्रातः गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से भारी मात्रा में कटा हुआ मांस काटने के छुरे तथा विक्रय हेतु व तोल करने से संबंधित उपकरण बरामद किये गये गिरफ्तार अभियुक्तों को अवैध रूप से सार्वजनिक स्थल पर पशु काटने के आरोप में धारा 3/11 पशु क्रूरता अधि0 व 4/25 ए एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगण का नाम पता में इमरान पुत्र अली हसन निवासी मौ0 कुरेशियान कस्ब डासना थाना मसूरी गाबाद, अब्दुल पुत्र युसूफ निवासी मौ0 कुरेशियान कस्बा डासना थाना मसूरी गाबाद,  शादाब पुत्र यूसुफ निवासी मौ0 कुरैशियान कस्बा डासना थाना मसूरी गाबाद, शहजाद पुत्र यूसुफ पता मौ0 कुरैशियान कस्बा डासना थाना मसूरी गा०बाद, अजहर पुत्र जहीर पता मौ0 कुरेशियान कस्बा डासना थाना मसूरी गा०बाद फरार अभियक्त का नाम व पता में राशिद पुत्र बदरू पता मौ0 कुरैशियान कस्बा डासना है। थाना मसूरी गाजियाबाद अभिगण से बरामदगी में 03 कुन्तल कटा हुआ माँस, पांच अदद छुरे नाजायज, एक तौल कांटा मय दो लोहे के हुक आदि। 
गिरफ्तार अभियुक्तगणों पर का आपराधिक इतिहास मु0अ0सं0 582/18 धारा 3/11 पशु क्रूरता अधि0 बनाम इमरान आद,  मु0अ0सं0 523/18 धारा 4/25 ए एक्ट बनाम इमरान व मु0अ0सं0 584/18 धारा 4/25 ए एक्ट बनाम अब्दुल व मु0अ0सं0 595/18 धारा 4/25 ए एक्ट बनाम शहजाद व मु0अ0सं0 588/18 धारा 4/25ए एक्ट बनाम अजहर दर्ज किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार सिह,  उ0नि0श्री प्रदीप कुमार,  है0का0 सतेन्द्र कुमार, है0का0 इसरार अली, का0 धर्मेन्द्र कुमार व का02882 खुशी पुंडीर थे।


संगठन को कमजोर करने वालों पर लगाई जायेगी लगाम: राकेश टिकैत


खुर्जा। तहसील के 20 गांव के किसानों ने भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत से मुलाकात की। सभी लोगों ने एक-एक करके संगठन की गुटबाजी पर लगाम लगाने के लिए टिकैत जी से अनुरोध किया। राकेश टिकैत ने संगठन की सदस्यता पर जोर देते हुए कहा कि जल्द ही ऐसे लोगों पर जो संगठन को कमजोर करने का कार्य करते हैं उन पर अंकुश लगाना होगा। क्योंकि इसमें किसानों के हितों के लिए जारी संघर्ष कमजोर होता है बैठक में सभी ने किसानों की समस्याओं पर विचार करते हुए मजबूती से किसान हित की रक्षा करने का संकल्प लिया और संगठन को अधिक मजबूत करने पर जोर दिया।
रिपोर्ट गौरव शर्मा मीडिया प्रभारी भाकियू


शहीद सिपाही मुकेश कुमार को दी श्रद्धांजली


राजेश भास्कर—
शहीद स्मारक स्थल पुलिस लाइन गाजियाबाद में हुई शोकसभा में शहीद सिपाही मुकेश कुमार को  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा श्रद्धांजली दी गई


ताला तोड़कर मकान में चोरी


अतुल त्यागी
हापुड़। थाना क्षेत्र के पटना मुरादपुर बिजली घर के पीछे बंद पड़े एक मकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे फिर मैन कमरे का ताला तोड़कर वहां से गेट तोड़ा उसमें रखी करीब 11000 की नकदी, दो सोने की अंगूठी, 2 जोड़ी कानों के कुंडल, 1 जोड़ी पाजेब चांदी की एक एक्टिवा स्कूटी एक लैपटॉप इनवर्टर बैटरी एक कीमती घड़ी और उसकी पत्नी के कीमती कपड़े चोर चोरी कर ले गए। मकान स्वामी परमजीत सिंह पुत्र हरजीत सिंह यह बिजली घर के पीछे 2 वर्ष से मकान बनाकर रह रहे हैं। परमजीत दिल्ली मैनेजमेंट होटल में सुपरवाइजर है परमजीत अपने बेटे कीर्तिमान की दवाई लेने मंगलवार को अपनी पत्नी के साथ गए थे। बदमाशों ने पीछे से ताला तोड़कर चोरी कर ले गए। इस संबंध में पीड़ित ने 100 नंबर पर कॉल किया। जब 100 नंबर नहीं मिला तो थाना प्रभारी रविंद्र राठी को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की ओर आश्वासन दिया कि जल्द ही चोर पकड़े जायेगें।


वृद्ध महिला को बच्चा चोर बताने पर 8 अभियुक्तों को पुलिस ने भेजा जेल

साजिद खान—


लोनी। कोतवाली क्षेत्र में 2 दिन पूर्व वृद्ध महिला अपने पोते के साथ लोनी रामलीला मैदान में खरीदारी करने के लिए जा रही थी तभी असामाजिक तत्वों द्वारा वृद्ध महिला को बच्चा चोर बताकर की गई मारपीट सोशल मीडिया के माध्यम से की गई थी वीडियो वायरल पुलिस ने छानबीन कर गंभीरता से आठ अभियुक्तों को किया गिरफ्तार लोनी पुलिस का एक बड़ा सराहनीय कार्य रहा लोनी थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह बढ़ाना  ने बताया कि तिराहा चौकी प्रभारी श्रीनिवास यादव को दिशा निर्देश देते हुए पुलिस टीम गठित कर असामाजिक तत्वों  को लोनी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजां


आयुर्वेद ही लाभकारी है थायरॉइड व सफेद दागों के लिए: वैद्य एसकेए गोलिया


गाजियाबाद। एसोसिएशन फ़ॉर हायर प्रोफिशिएंसी इन आयुर्वेद द्वारा एक वैज्ञानिक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें दिल्ली -  नोएडा - बुलन्दशहर - मेरठ - गाजियाबाद के वरिष्ठ चिकित्सको ने उपस्थिति दर्ज करवाई।
इसमें प्रमुख रूप से संरक्षक डॉ एम लालजी, जनपद अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र, जनपद महासचिव डॉ कुलदीप, उपाध्यक्ष डॉ सुशील, संयुक्त सचिव डॉ सत्यप्रकाश, डॉ अशोक, डॉ विनोद, डॉ पवन, डॉ रविन्द्र, डॉ पंकज, डॉ राजेश ने इसमें भाग लिया।
वैज्ञानिक चर्चा के समय डॉ कुलदीप राज और आयुर्वेद ज्ञान वाणी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वैद्य एस के ए गोलिया ने बताया कि आज भी आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति "थाइरोइड व सफेद दाग" में बहुत लाभकारी परिणाम प्राप्त होते हैं । सभी उपस्थित जन से अनुरोध किया गया कि आप सभी  आयुर्वेद के प्रोत्साहन के लिए कार्य करे, जैसे कि विद्यालयों - मोहल्लों - गाँवो- दफ्तरों - कंपनियों - आवास समितियों में जाकर स्वास्थ्य जागरूकता शिविरों का आयोजन करें। गोष्ठी के समापन के समय सभी को सम्मानित किया गया और अध्यक्ष जी ने धन्यवाद दिया।


रावण को मारने की सीता हरण से भी बड़ी वजह थी .....


“अन्याय पर न्याय की विजय का पर्व है विजया दशमी”
-मनमोहन कुमार आर्य, देहरादून।
देश में आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी को विजया दशमी पर्व मनाने की परम्परा है। इतिहास में इसका उल्लेख नहीं मिलता कि इसका आरम्भ कब हुआ है। अनुमान से यह परम्परा सैकड़ो व सहस्रों वर्षों से मनाई जा रही है। ऐसा प्रतीत होता है कि महाभारत के बाद जब वेदों का प्रचार व प्रसार बन्द हो गया, वेद विलुप्ति के कगार पर पहुंच रहे थे, तब समाज के हितैषी महापुरुषों ने धर्म व संस्कृति की रक्षा की दृष्टि से इस पर्व को प्रचलित किया होगा। मर्यादा पुरुषोत्तम राम वैदिक धर्म व संस्कृति के मूर्तरूप हैं। राम के जीवन व चरित्र में वैदिक आदर्श गुणों की पराकाष्ठा पाई जाती है। ऐसे महापुरुष को यदि हम स्मरण करते हैं और उनके जीवन आदर्शों पर विचार करते हैं तो ऐसा करने से हमारी प्राचीन सनातन वैदिक धर्म व संस्कृति सुरक्षित रह सकती है और ऐसा ही हुआ भी है। मुस्लिम काल के वैदिक सनातन धर्म विरोधी मानवता के शत्रु क्रूर शासकों ने वैदिक धर्म को नष्ट करने की कोई कसर नहीं छोड़ी। हमारे धार्मिक ग्रन्थों को जलाया गया, मन्दिर तोड़े गये, अत्याचार व अन्याय की प्रतीक तलवार के बल पर हिन्दुओं का धर्मान्तरण किया गया। हमारी बहू व बेटियों को भ्रष्ट करने आदि अनेक प्रकार के अत्याचार इन नराधम लोगों ने किये तथापि हमारा धर्म व सस्कृति समाप्त नहीं हुई। इसका एक ही कारण है कि हमारे धर्म व संस्कृति के मूर्तरूप मर्यादा पुरुषोत्तम राम तथा योगेश्वर कृष्ण तथा इनके आदर्शों के जनता के दिलों पर प्रभाव ने ही वैदिक धर्म व संस्कृति को बचाये रखा। रामनवमी, विजयादशमी, कृष्ण जन्माष्टमी जैसे पर्वों का हमारे धर्म एवं संस्कृति की रक्षा में सर्वोपरि महत्व है। 
स्वाध्याय का मनुष्य के जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है। मनुष्य जैसा साहित्य पढ़ता है वैसा ही उसका जीवन बनता है। प्राचीन काल में हमारे देश में गुरुकुलों में अध्ययन करने व बाद मृहस्थ आश्रम में घरों में वेद व उपनिषद, दर्शन, मनुस्मृति सहित रामायण व महाभारत आदि ग्रन्थों के पढ़ने की परम्परा थी। हमने भी इन ग्रन्थों को पढ़ा है। इनका अध्ययन मनुष्य को वैदिक विचारधारा से न केवल परिचित कराता है अपितु वैदिक विचारधारा की महत्ता व उसकी श्रेष्ठता का विश्वास भी आत्मा में विद्यमान परमात्मा ओर से अनुभव होता है। महाभारत काल के बाद वेद, उपनिषद एवं दर्शन आदि सभी साहित्य के संस्कृत में होने तथा उन दिनों इन धार्मिक ग्रन्थों का मुद्रण व प्रकाशन न होने के कारण सामान्य मनुष्यों तक उनकी पहुंच नहीं थी। ज्ञान प्राप्ति के लिये मनुष्यों को आश्रमों में महात्माओं व संन्यासियों की शरण में जाना होता था। आज का युग इस दृष्टि से क्रान्तिकारी परिवर्तन को अपने भीतर समेटे हुए है। आज हम किसी भी धार्मिक व सामाजिक विषयक ग्रन्थ को उसके जन-भाषाओं मे अनुवाद सहित प्राप्त कर सकते हैं और कुछ ही दिनों में उन्हें पढ़कर उसका रहस्य व तात्विक ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं। अतः सैकड़ो वर्ष पूर्व जन-सामान्य उत्सवों व पर्वों के द्वारा ही महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाओं से जुड़े हुए दिवसों को मनाता था और इस अवसर पर उन विद्वानों से उन घटनाओं व उन महापुरुषों की महत्ता को सुनकर व शुभ संकल्प लेकर अपने धर्म व संस्कृति को सुरक्षित करता था। इसी प्रकार से विजयादशमी का पर्व भी अस्तित्व में आया और इसने परम्परा बनकर वैदिक धर्म एवं संस्कृति की रक्षा की है। 
विजयादशमी पर्व के साथ कुछ धर्म विरुद्ध बाते भी जुड़ गई हैं। इस पर्व के अवसर पर मां दुर्गा एवं काली की पूजा भी की जाती है। यह दोनों देवियां शक्ति का पंुज व स्रोत मानी जाती हैं। धर्मभीरू जनता इनसे शक्ति व अपनी रक्षा की प्रार्थना करती है। विजया दशमी पर्व पर इन देवियों को पशुओं की बलि देकर प्रसन्न करने की मिथ्या व अन्धविश्वासयुक्त परम्परायें किसी समय इस पर्व के साथ जुड़ गईं। वैदिक साहित्य पढ़ने पर यह ज्ञात होता है कि ईश्वर ही हमारी माता व पिता है, वही हमारा आचार्य, राजा और न्यायाधीश भी है। वही हमें शक्ति प्रदान करता, शत्रुओं पर विजय दिलाता और हमारी रक्षा करता है। उस परमात्मा को हमें किसी प्रकार की बलि देने व कोई पदार्थ चढ़ाने की आवश्यकता नहीं है। वह हमारी स्तुति व प्रार्थनाओं को पसन्द करता है। हमारे द्वारा स्तुति करने से ईश्वर के गुणों का संचार हमारी आत्मा व जीवन में होता है। एक ईश्वर ही हमारा सबका उपासनीय है। उससे इतर अन्य कोई उसके स्थान पर अन्य देवता उपासनीय नहीं है। वेदों में जड़ पूजा को अकर्तव्य बताया गया है। वेदों के अनुसार जड़ व चेतन का यथार्थ ज्ञान प्राप्त कर ही मनुष्य विवेकी बनता है। जड़ पूजा मनुष्य को पतन की ओर ले जाती है। ऋषि दयानन्द वेदों के उच्चकोटि के विद्वान व ऋषि थे। महाभारत के बाद उनके समान वेदों का विद्वान व ऋषि विश्व में कोई अन्य नहीं हुआ। उन्होंने देश, धर्म और संस्कृति के पतन का कारण वेदों का अप्रचार, अविद्या, अन्धविश्वासों, मिथ्या परम्पराओं सहित मूर्तिपूजा तथा फलित ज्योतिष को मुख्य रूप से माना है। अतः विजया दशमी पर्व के अवसर हमें सद्ग्रन्थों वेद, दर्शन व उपनिषद सहित सत्यार्थप्रकाश आदि का स्वाध्याय करना चाहिये जो अविद्या दूर करने में सबसे सशक्त साधन हैं। इन ग्रन्थों के स्वाध्याय से अविद्या दूर होकर मनुष्य अपने कर्तव्यों से परिचित हो जाता है और ईश्वर की ही उपासना कर वह छल व प्रपंचों के द्वारा स्वार्थ सिद्ध करने वाले तथाकथित मत-मतान्तरों के आचार्यों व ठेकेदारों के शोषण व अन्यायों से बच जाता है। विजया दशमी पर हम मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जीवन पर बाल्मीकि जी द्वारा लिखी रामायण का अध्ययन कर उनके गुणों का धारण एवं आचरण करने का संकल्प ले सकते हैं। इसके साथ ही हमें वैदिक धर्म एवं संस्कृति की विरोधी व गलत मंसूबे रखने वाली शक्तियों को जानकर उनसे सावधान रहने के लिये हर सम्भव उपाय करने चाहिये। विजया दशमी के पर्व को परिवार के साथ मिलकर मनाना चाहिये। इस अवसर पर विजया दशमी से जुड़ी प्रेरणादायक कथाओं को हम परिवार में सुन सकते हैं। इसके साथ ही एक बड़ा अग्निहोत्र यज्ञ करके ईश्वर की सहायता व आशीर्वाद भी प्राप्त कर सकते हैं जिससे हमारे धर्म की रक्षा के साथ हमारा परिवार भी सुखी व सुरक्षित रहे। यज्ञ करने से यह लाभ होता है। अतः विजया दशमी के अवसर पर अग्निहोत्र यज्ञ सभी परिवारों में अवश्य होना चाहिये। 
विश्व पर दृष्टि डालें तो इटली के पन्द्रहवीं शताब्दी के कूटनीतिज्ञ मेकावेली ने अपने देश के सीजर बोर्जिया को आदर्श पुरुष बताया था। इसके कई शताब्दियों बाद जर्मन दार्शर्निक निट्शे हुआ। इसने भी सीजर बोर्जिया को आदर्श माना। इसके साथ ही निट्शे ने नेपोलियम को भी संसार का आदर्श पुरुष बताया। इन दोनों व्यक्तियों के जीवन पर दृष्टि डालते हैं तो यह विवेक शून्य होकर मानवता विरोधी कामों को करने वाले व्यक्ति थे। पं0 भवानी प्रसाद जी ने सीजर बोर्जिया और नैपोलियम का उल्लेख कर कहा है कि इन दोनों में आकाश, पाताल का अन्तर है। नैपोलियम के प्रतिभावान् योद्धा होने में कोई संदेह नहीं किया जा सकता परन्तु सीजर बोर्जिया अपने समय का सब से अधिक घृणित और पतित व्यक्ति था। उसने अपने भाई को मरवा दिया था। एक महिला का सतीत्व नष्ट किया था और अपनी माता के अपमान का बदला लेने के लिए निर्दोष स्विस जनता को तलवार के घाट उतार दिया था। वह विष की उपयोगिता में विश्वास रखता था और अपने शत्रुओं पर विजय पाने की चिन्ता में उचित और अनुचित का ध्यान रखना आवश्यक न समझता था। नेपोलियम के जीवन की भी राम के जीवन से कोई तुलना नहीं है। जो आदर्श राम ने प्रस्तुत किया वह संसार के किसी महापुरुष कहे जाने वाले व्यक्ति ने नहीं किया। राम ने बाली का वध इस लिये किया क्योंकि उसने अपने छोटे भाई की धर्मपत्नी का अपहरण किया था। उन्होंने रावण से युद्ध उसके राज्य को हड़पने के लिये नहीं अपितु अपनी धर्मपत्नी सीता जी को रावण के कुत्सित इरादों व दासत्व से मुक्त कराने के लिये किया था। राम ने एक अन्यायकारी व मानवता के पुजारी ऋषियों की रक्षा के लिये राक्षसों को चुन चुन कर समाप्त किया। उन्होंने अपना कोई निजी प्रयोजन सिद्ध नहीं किया। यह कार्य धर्म की रक्षार्थ किया गया कार्य था। इसलिये राम विश्व वरेण्य हैं। उनको आदर्श मानकर अनुकरण करने से विश्व के सभी लोगों का कल्याण होना सम्भव व निश्चित है। 
विजया दशमी चार माह की वर्षा ऋतु के समाप्त होने पर मनाया जाता है। प्राचीन काल में भारत में न तो अच्छी सड़के थी और न आजकल की तरह के यातायात के साधन। अतः वर्षा ऋतु के चार महीनों में क्षत्रियों की विजय यात्रायें एवं वैश्यों की व्यापार यात्रायें व कार्य अवरुद्ध रहते थे। वर्षा की समाप्ति पर क्षत्रिय व वैश्य अपने अपने कार्यों को पुनः आरम्भ करने के लिये अस्त्र शस्त्रों को संचालन के लिये तैयार करते थे तथा वैश्य भी अपने अपने उद्योगों व व्यापार के लिये यात्रायें आरम्भ कर देते थे। सभी देश वासी इस अवसर पर मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जीवन से प्रेरणा लेने के लिये विजया दशमी पर्व को हर्षोल्लास से मनाते थे। कालान्तर में रावण के पुतले को जलाने की परम्परा भी इस पर्व के साथ जुड़ गई। यह उन दिनों के अनुसार किसी सीमा तक उचित हो सकता है परन्तु आज के समय में ऐसे कार्य से कोई विशेष प्रेरणा व लाभ नहीं होता। श्री राम जी के इतिहास पर दृष्टि डालने से इस दिन रावण का वध व उस पर विजय का होना सिद्ध नहीं होता। इस पर भी हम श्री राम को याद करने की परम्परा का निर्वहन करते हैं तो इसमें कुछ बुरा भी नहीं है। आज भी हमारा समाज अशिक्षित है। शिक्षित लोग भी अंग्रेजी पढ़कर राम के महत्व को समझते नहीं है। अतः अशिक्षितों सहित सभी लोग यदि इस पर्व को यदि किसी भी रूप में मनाते हैं तो मनायें परन्तु हमारा कर्तव्य है कि हम आर्य जाति को अन्धविश्वासों एवं मिथ्या परम्पराओं से पृथक कर उसे वेद की मान्यताओं एवं सिद्धान्तों पर आरूढ़ करे। यही सबके हित में है। ओ३म् शम्। 
-मनमोहन कुमार आर्य
पताः 196 चुक्खूवाला-2
देहरादून-248001


Wednesday 28 August 2019

फैमिली हेल्थ केयर ट्रस्ट द्वारा कैंसर से बचाव को लेकर अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन


ग़ाज़ियाबाद। फैमिली हेल्थ केयर ट्रस्ट द्वारा कैंसर के बारे में जानकारी देने व कैंसर से बचाव कैसे हो पाए इसके लिए एक अवेयरनेस प्रोग्राम आईटीएस कॉलेज मोहन नगर गाजियाबाद मे रखा गया जहां उपस्थित सैकड़ों छात्रों को व शिक्षक गणों को कैंसर के बारे में फैमिली हेल्थ केयर ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ. सुरेश कुमार सीनियर कंसलटेंट ऑनको सर्जरी ने बहुत सरल तरीके से बताया। डॉ. सुरेश कुमार का कहना है कि कैंसर कोई भयावह बीमारी नहीं है न ही इस बीमारी से घबराने की कोई जरूरत है बशर्ते समय से इस बीमारी के बारे में पता लगना जरूरी है। अगर समय से पता लगा लिया जाए तो कैंसर का इलाज संभव है। डॉक्टर सुरेश ने बताया कि उनका ट्रस्ट कैंसर के खिलाफ अपनी जंग स्कूलों कॉलेजों आरडब्लूए के साथ मिलकर जारी रखेगा ताकि सभी लोग जागरूक हो जाएं और इस बीमारी को पनपने से पहले ही समाप्त कर दें इसके लिए सभी लोगों को सजग रहना पड़ेगा।
फैमिली हेल्थ केयर ट्रस्ट की अध्यक्ष डॉ. अनुपमा नैन ने बताया की महिलाओं में सबसे ज्यादा सर्वाइकल कैंसर और ब्रेस्ट कैंसर की समस्याएं आती हैं जिसके लिए महिलाएं खुद भी सेल्फ डायग्नोज करके बीमारी का पता लगा सकती हैं। जिनके कुछ लक्षण होते हैं उन लक्षणों के आधार पर इन दोनों कैंसर का पता लगाया जा सकता है। इस जागरूकता कैंप में कॉलेज प्रबंधन के अलावा कॉलेज के छात्रों ने भी भाग लिया और कैंसर के लक्षणों के बारे में जानकारी ली इस मौके पर फैमिली हेल्थ केयर ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।


कैंसर से पीडित मरीज़ो के लिए बनाया अत्याधुनिक ऑन्को-डेकेयर 


नई दिल्ली।  मैक्स हेल्थ केयर ने आज एक अत्याधुनिक डे केयर सेंटर का उद्घाटन किया।  मैक्स हेल्थकेयर के अध्यक्ष, श्री अभय सोय ने इस सेंटर का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में मैक्स इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर केयर, साकेत के अध्यक्ष, डॉक्टर हरित चतुरवेदी और मैक्स हॉस्पिटल, गुड़गांव की ऑन्कोलॉजी निदेशक, डॉक्टर भावना सिरोही भी उपस्थित रहीं।
  इस सेंटर का उद्देश्य रोगी के अनुभव को बेहतर करना है। इसमें कैंसर की पहचान के लिए तत्काल निदान और 2 घंटे में स्क्रीनिंग पैकेज जैसी सुविधाएं शामिल हैं। इसके अलावा, थेरपी से गुजर रहे सभी मरीजों के लिए कीमो हेल्पलाइन की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। बुजुर्ग मरीजों को इमरजेंसी सुविधा मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएंगी। 
एक इन-हाउस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की मदद से हमारे विशेषज्ञ नेटवर्क अस्पतालों के ट्यूमर बोर्ड और अंतर्राष्ट्रीय ऑन्कोलॉजिस्ट का संचालन कर सकेंगे। प्रारंभिक योजना यह है कि इसे डे केयर सुविधा को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक चलाया जाए और फिर समय को रोगी की आवश्यकताओं के अनुसार बढ़ाया जाए।डे केयर में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधा है जिसमें इन-हाउस ओन्को-फार्मासिस्ट इंटर्नैशनल फार्मासिस्ट से सलाह ले सकेंगे।
डॉक्टर भावना सिरोही ने इस लॉन्च के बारे में बताया  कि, “भारत के साथ-साथ दुनियाभर में कैंसर की बीमारी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। यही वजह है कि हम इस प्रकार की सुविधा लेकर आएं है, जो पड़ोस के किसी भी अस्पताल में उपलब्ध नहीं है। कीमोथेरेपी के सभी कमरों में प्राकृतिक लाइट की व्यवस्था है जो रोगी के मनोबल को बढ़ाने और उसे जल्दी ठीक करने में सहायक होगी।“
इस सुविधा को और बेहतर बनाने के लिए मैक्स हेल्थकेयर बुजुर्ग मरीजों के लिए मुफ्त ट्रांस्पोर्ट सुविधा उपलब्ध कराएगा। 


शताब्दी जैसी रेलगाड़ियों में सीट पर छूट किराया योजना अगले महीने के अंत में लागू होगी


नई दिल्ली। शताब्दी, गतिमान, तेजस, डबल डेकर, इंटरसिटी जैसी रेलगाड़ियों के एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव वर्ग में छूट किराया योजना अगले महीने के अंत से लागू होगी।
रेल किराये में छूट देने का अधिकार क्षेत्रीय रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधकों को दी गई है। यह छूट सिर्फ उन्हीं रेलगाड़ियों में दी जाएंगी जिनमें पिछले साल मासिक 50 फीसदी से कम सीटें ही आरक्षित हो पाई थी।    
रेल टिकटों में यह छूट मूल किराए पर 25 फीसदी तक मिल सकती है। आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट शुल्क, जीएसटी इत्यादि अलग से लागू होंगे। यह छूट यात्रा के पहले चरण और/या अंतिम चरण के लिए मान्य होगी। यह छूट यात्रा के बीच के खंड और/या पूरी यात्रा के लिए भी प्राप्त की जा सकती है।
छूट का लाभ सप्ताह के दिन, सप्ताहांत, महीनावार, सीजनल, वर्ष के एक हिस्से के लिए या पूरे वर्ष के लिए प्राप्त किया जा सकता है।
रेलवे बोर्ड के वाणिज्य निदेशालय ने सभी मंडल कार्यालयों को सभी रेलगाड़ियों में चेयर कार और एग्जीक्यूटिव वर्ग के कुल आरक्षित सीटों की 30 सितंबर, 2019 तक समीक्षा करने और फिर उचित कार्रवाई का निर्देश दिया है।  
वर्तमान में जारी छूट योजना निम्न रेलगाड़ियों में पहले की तरह लागू रहेंगी।1.  बेंगलुरु-मैसुरु-बेंगलुरु रेल खंड पर 12007/12008 चेन्नई मध्य मैसुरु शताब्दी एक्सप्रेस 2.  अहमदाबाद-वडोदरा रेल खंड पर 12010 अहमदाबाद-मुंबई मध्य शताब्दी ट्रेन 3.  जलपाईगुड़ी-मालदा शहर रेल खंड पर 12042 नई जलपाइगुड़ी-होरा शताब्दी एक्सप्रेस


विश्व का पहला फेशियल बायोमैट्रिक डेटा आधारित नाविक पहचान दस्तावेज भारत ने लांच किया


नई दिल्ली। भारत विश्व का पहला देश बन गया है जिसने नाविकों के फेशियल बायोमैट्रिक डेटा का संग्रह कर बायोमैट्रिक नाविक पहचान दस्तावेज (बीएसआईडी) जारी किए है। केन्द्रीय शिपिंग और रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री मनसुख मांडविया ने आज नई दिल्ली में इस परियोजना को लांच किया। उन्होंने पांच भारतीय नाविकों को नए बीएसआईडी कार्ड सौंपे।
नई फेशियल बायोमैट्रिक तकनीक दो अंगुली या आंख की पुतली आधारित बायोमैट्रिक डेटा से बेहतर है। इसमें आधुनिक सुरक्षा उपाय भी है। इससे एसआईडी कार्ड प्राप्त नाविक की पहचान अधिक विश्वसनीय होगी और इससे नाविक की गरीमा एवं निजता भी सुरक्षित होगी। भारत ने आईएलओ में इस तकनीक पर आधारित एक प्रस्तुति दी थी।
इस अवसर पर श्री मांडविया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। तटीय पोत परिवहन अंतर-देशीय जलमार्ग और अन्य समुद्री गतिविधियों में तेजी से वृद्धि हो रही है। इससे इस क्षेत्र में रोजगार के अवसरों का सृजन हुआ है। अंतर्राष्ट्रीय शिपिंग उद्योग में भारतीय नाविकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। भारत या विदेश में रोजगार पाने वाले भारतीय नाविकों की संख्या 2017 में 1,54,349 थी जो इस वर्ष 2,08,799 हो गई है। इसमें 35 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
नया पहचान पत्र बीएसआईडी पर अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के समझौता संख्या-185 के अनुरूप है। भारत ने अक्टूबर, 2015 में इस समझौते पर सहमति व्यक्त की थी।बीएसआईडी में आधुनिक सुरक्षा उपाय है। इसमें एक बायोमैट्रिक चिप लगा होगा। बीएसआईडी कार्ड की सुरक्षा विभिन्न स्तरों और विभिन्न तरीकों के द्वारा सुनिश्चित की गई है। डेटा संग्रह के दौरान चेहरे को पासपोर्ट आकार के फोटो के साथ मिलान किया जाता है। इसके लिए फोटो मिलान सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है। फेशियल बायोमैट्रिक संग्रह तथा इसके प्रमाणन के लिए एक सॉफ्टवेयर विकसित किया गया है।
जारी किए जाने वाले प्रत्येक एसआईडी कार्ड से संबंधित जानकारी राष्ट्रीय डेटाबेस में संग्रह की जाएंगी और इससे संबंधित जानकारी दुनिया के किसे भी कोने से प्राप्त की जा सकती है। भारत में बीएसआईडी परियोजना सी-डैक मुम्बई के सहयोग से चलाई जा रही है। सरकार ने 2016 में मर्चेंट शिपिंग (नाविक बायोमैट्रिक पहचान दस्तावेज) नियम अधिसूचित किया था। एसआईडी कार्ड में नाविकों के बायोमैट्रिक के साथ-साथ भौगोलिक ब्यौरा शामिल होगा। इसके सत्यापन के बाद एसआईडी कार्ड नाविकों को जारी किए जाएंगे।
बीएसआईडी कार्ड जारी करने के लिए मुम्बई, कोलकाता, चेन्नई, नोएडा, गोवा, मंगलौर, कोच्चि, विशाखापत्तन और कांडला में 9 डेटा संग्रह केन्द्र बनाए गए है। प्रत्येक भारतीय नागरिक जिसे भारत सरकार द्वारा जारी कन्टिन्यूअस डिस्चार्ज सर्टिफिकेट प्राप्त है उसे बीएसआईडी कार्ड के लिए योग्य माना जाएगा। वर्तमान में 3,50,000 भारतीय नाविकों को बीएसआईडी कार्ड जारी करने की आवश्यकता होगी। वर्तमान के सभी नाविकों को दो वर्षों के अंदर बीएसआईडी कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। इसके बाद प्रत्येक वर्ष 15,000 नए नाविकों को बीएसआईडी कार्ड जारी किए जाएंगे।


ऑस्ट्रेलियाई संसाधन मंत्री और उत्तरी ऑस्ट्रेलिया के सीनेटर मैथ्यू कैनवन ने धर्मेन्द्र प्रधान से मुलाकात की    


नई दिल्ली। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस एवं इस्पात मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान से आज ऑस्ट्रेलियाई संसाधन मंत्री और उत्तरी ऑस्ट्रेलिया के सीनेटर मैथ्यू कैनवन ने मुलाकात की। दोनों मंत्रियों ने द्विपक्षीय संबंधों में ऊर्जा और संसाधनों के महत्व पर बल दिया और यह देखते हुए सहयोग के दायरे का विस्तार करने पर सहमति व्यक्त की कि भारत एक बड़े ऊर्जा बाजार की पेशकश कर रहा है। ऑस्ट्रेलिया प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध है जिनमें यूरेनियम के अलावा विशेष रूप से कोयला और एलएनजी शामिल हैं।  
श्री प्रधान ने कहा कि भारत पहले से ही ऑस्ट्रेलिया से एलएनजी का आयात करता है। भारत की गैस आधारित अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ने के लिए की गई प्रमुख पहलों को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया से एलएनजी के आयात को बढ़ाने की पर्याप्त संभावना है। उन्होंने कहा कि भारतीय उपभोक्ता कीमत को लेकर संवेदनशील है और इसलिए ऑस्ट्रेलिया से आयात होने वाली एलएनजी को खरीदने की सामर्थ्य इस क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण कारक है। मंत्री कैनवन ने भारत के साथ संबंध बढ़ाने की ऑस्ट्रेलिया की प्रतिबद्धता को दोहराया और भारत की ऊर्जा सुरक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए एक भरोसेमंद सहयोगी के रूप में अपनी स्थिति को उजागर किया। श्री प्रधान ने भारत में ऑस्ट्रेलिया से निवेश के अधिक प्रवाह और सर्वश्रेष्ठ कार्यप्रणाली को साझा करने का आह्वान किया।
श्री प्रधान ने कोकिंग कोयले के क्षेत्र में अधिक सहयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अधिक सामंजस्य कायम करने और द्विपक्षीय ऊर्जा सहयोग बढ़ाने के लिए दोनों पक्षों के कोयला, खान, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस तथा इस्पात जैसे क्षेत्रों से जुड़े दोनों देशों के मंत्रियों को एक स्थान पर आकर दोनों देशों के बीच समन्वय कायम करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि भारत को ऑस्ट्रेलिया के धातु उद्योग संबंधी कोयले का सबसे बड़ा आयातक होने के नाते, एक लाभकारी अंतर संबंधी मूल्य निर्धारण प्रक्रिया तैयार करनी चाहिए। धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि सहयोग के अवसर बढ़ने जारी रहेंगे क्योंकि भारत का ऊर्जा मिश्रण विकसित हो रहा है।  
दोनों नेताओं ने अनेक ऊर्जा संसाधनों पर आगे संबंध बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की जिसका आने वाले महीनों में अर्थव्यवस्था पर कई गुना प्रभाव पड़ेगा जिससे द्विपक्षीय संबंधों का ऊर्जा स्तंभ मजबूत बन सकेगा।  


‘सामुदायिक रेडियो के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार’ श्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रदान किए


नई दिल्ली। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज नई दिल्ली स्थित डॉ. बी.आर. अम्बेडकर भवन में आयोजित एक समारोह में वर्ष 2018 और 2019 के लिए 'सामुदायिक रेडियो के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार' प्रदान किए। इस समारोह का आयोजन 7वें सामुदायिक रेडियो सम्मेलन के अंतर्गत किया गया है। उन्होंने नई सरकार के पहले 75 दिनों के महत्वपूर्ण निर्णयों पर आधारित पुस्तिका 'जन कनेक्टः स्‍पष्‍ट नीयत, निर्णायक कदम' जारी की। यह पुस्तिका सूचना व प्रसारण मंत्रालय के आउटरीच एवं संचार ब्यूरो द्वारा तैयार की गई है।
2018 और 2019 के लिए निम्न श्रेणियों में पुरस्कार दिए गएः विषय आधारित, सामुदायिक अनुबंध, स्थानीय संस्कृति को प्रोत्साहन, सर्वाधिक रचनात्मक/नवाचार तथा निरंतरता। सभी विजेताओं के बारे में विस्तृत ब्यौरा नीचे संलग्न है।
श्री प्रकाश जावड़ेकर ने सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी और देश के सभी हिस्सों में सामुदायिक रेडियो स्टेशन के प्रतिनिधियो के रूप में उनके द्वारा निभाई गई भूमिक की सराहना की। वर्तमान में सामुदायिक रेडियो स्टेशनों की संख्या 262 है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य इसे बढ़ाकर 500 स्टेशन करना है। इससे देश में सामुदायिक रेडियो के अभियान को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि रेडियो संचार का सबसे शक्तिशाली और विश्वसनीय माध्यम है। श्री जावड़ेकर ने 'मन की बात' कार्यक्रम की सफलता के बारे में कहा कि यह अब 'देश की बात' के साथ-साथ प्रत्येक व्यक्ति के 'दिल की बात' बन गया है। उन्होंने सम्मेलन के प्रतिभागियों से आग्रह किया कि उन्हें अपने अनुभव साझा करने चाहिए और सामग्री तथा कार्यक्रमों की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए सुझाव देने चाहिए। उन्होंने प्रतिभागियों से अनुरोध किया कि वे अपने सुझाव के बारे में मुझे पत्र लिखें। इस अवसर पर पूरे देश के सामुदायिक रेडियो स्टेशनों पर चलने वाले सभी कार्यक्रमों की सूची भी जारी की गई।
श्री जावड़ेकर ने कहा कि पुस्तिका 'जन कनेक्‍ट : स्‍पष्‍ट नीयत, निर्णायक कदम' में सरकार के दूसरे कार्यकाल के प्रथम 75 दिनों में लिए गए ऐतिहासिक फैसलों का उल्‍लेख किया गया है। उन्‍होंने कहा कि अनुच्‍छेद 370 को हटाने का निर्णय शिक्षा का अधिकार, आरक्षण संबंधी लाभ इत्‍यादि से जुड़े विभिन्‍न कानूनों को लागू कर स्‍थानीय लोगों का जीवन स्‍तर बेहतर करने के उद्देश्‍य से लिया गया। उन्‍होंने कहा कि जहां एक ओर भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था वर्ष 2014 से वर्ष 2019 के बीच 11वें पायदान से ऊपर चढ़कर 5वें पायदान पर पहुंच गई, वहीं दूसरी ओर भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्‍यवस्‍था बनाने के लक्ष्‍य से भारत को और ऊपर चढ़कर तीसरे पायदान पर पहुंचने में मदद मिलेगी। उन्‍होंने काफी तेजी से विधेयकों को पारित किए जाने का भी उल्‍लेख करते हुए कहा कि राज्‍य सभा को एक समय 'स्‍पीड ब्रेकर' माना जाता था, जबकि अब वह विधेयकों को पारित करने के मामले में 'हाईवे' बन गई है। श्री जावड़ेकर ने बुनियादी ढांचागत सुविधाओं के विकास पर खर्च में व्‍यापक वृद्धि, तीन तलाक जैसे महत्‍वपूर्ण फैसलों, किसानों को वित्तीय सहायता, असंगठित क्षेत्र के कामगारों एवं कारोबारियों के लिए पेंशन इत्‍यादि पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि सभी निर्णय अंतिम लाभार्थियों और लोगों को ध्‍यान में रखते हुए लिए गए हैं।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में सचिव श्री अमित खरे ने सामुदायिक रेडियो की सामग्री (कंटेंट) से सतत विकास लक्ष्यों को जोड़ने के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्‍होंने यह भी कहा कि सामुदायिक रेडियो राष्‍ट्रीय विचार प्रक्रिया और स्‍थानीय मुद्दों एवं चुनौतियों के बीच एक महत्‍वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य करता है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में संयुक्‍त सचिव सुश्री टी.सी.ए. कल्‍याणी के धन्‍यवाद ज्ञापन के साथ समारोह का समापन हुआ। मंत्रालय के साथ-साथ इसके अधीनस्‍थ मीडिया यूनिटों के अनेक वरिष्‍ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।


रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने एकीकृत ऑनलाइन जंक्शन ‘स्कूल एजुकेशन शगुन’ का किया शुभारंभ 


नई दिल्ली। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने स्कूली शिक्षा के क्षेत्र को मजबूती देने के मकसद से विश्व के सबसे बड़े ऑनलाइन जंक्शनों में शामिल  एकीकृत ऑनलाइन जंक्शन 'स्कूल एजुकेशन शगुन' का शुभारंभ आज नई दिल्ली में किया। इस ऑनलाइन जंक्शन के जरिए स्कूली शिक्षा से जुड़े सभी ऑनलाइन पोर्टल्स और वेबसाइट को जोड़ने की पहल की गई है। इस मौके पर मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री श्री संजय शामराव धोत्रे भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री श्री रमेश पोखरियाल ने कहा कि बेहतर शिक्षा के बिना किसी राष्ट्र, समाज या परिवार की उन्नति नहीं हो सकती। शिक्षा तरक्की की नींव है और नींव जितनी मजबूत होगी, इमारत उतनी ज्यादा बेहतर होगी। 'स्कूल एजुकेशन शगुन' एक ऐसा ही प्लैटफॉर्म है, जिसके जरिए शिक्षा की नींव को मजबूती मिलेगी। 'शगुन' में श शब्द का आशय शाला से है, जिसका मतलब स्कूल से है और गुन से गुणवत्ता को दर्शाया गया है।  
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि 1200 केंद्रीय विद्यालयों, 600 नवोदय विद्यालयों, सीबीएससी से जुड़े 18000 स्कूलों, 30 एससीईआरटी और एनसीटीई से जुड़े 19000 संस्थानों की वेबसाइट्स को 'स्कूल एजुकेशन शगुन' पोर्टल से जोड़ा गया है। इस ऑनलाइन प्लैटफॉर्म के जरिए 15 लाख स्कूलों, 92 लाख शिक्षकों और करीब 26 करोड़ विद्यार्थियों की जानकारी ली जा सकती है। इसके जरिए योजनाओं की जानकारी लेने के साथ ही लोगों को स्कूलों से जुड़ी नई सूचनाएं भी मिलेंगी।
श्री पोखरियाल ने कहा कि हम चाहते हैं कि किसी के मन में कोई सवाल है, तो वह सवाल हम तक पहुंच सके। इस एकीकृत ऑनलाइन जंक्शन के जरिए लोग स्कूल के बारे में अपनी प्रतिक्रिया हम तक पहुंचा सकेंगे। इसके साथ ही स्कूल शिक्षा से जुड़े समस्त आंकड़े एक जगह से प्राप्त कर सकेंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जिस नए भारत की कल्पना की है, जिसमें उन्होंने हमेशा कहा कि शिक्षा में तकनीक का बेहतर इस्तेमाल होना चाहिए। उसी दिशा में 'स्कूल एजुकेशन शगुन' स्कूली शिक्षा के स्तर को नई ऊंचाई पर ले जाने का काम करेगा।
'स्कूल एजुकेशन शगुन' के जरिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ने के लिए सामग्री मिलेगी, साथ ही उन्हें वीडियो आधारित शिक्षा का अवसर भी मिलेगा। वेबसाइट के जरिए यह भी जाना जा सकता है कि आपके क्षेत्र में कौन-कौन से स्कूल हैं और वह क्या-क्या सेवाएं उपलब्ध करा रहे हैं। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री श्री पोखरियाल ने 'एकीकृत राष्ट्रीय स्कूली शिक्षा निधि' (INSET) बनाने की भी घोषणा की, जिसके जरिए विद्यार्थियों, शिक्षकों ओर स्कूलों से जुड़ी तमाम सूचनाएं एक मंच से मिल सकेंगी।
कार्यक्रम में मौजूद मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री श्री संजय शामराव धोत्रे ने कहा कि 'स्कूल एजुकेशन शगुन' के जरिए स्कूलों से जुड़ी समस्त जानकारी एक साथ मिल सकेगी। स्कूलों की सुविधाओं के बारे में जानने के साथ ही उन्हें जांच कर उन पर अपने सुझाव भी दिए जा सकेंगे। श्री धोत्रे ने कहा कि यह बहुत ही अच्छा कदम है, इससे बच्चों के सम्पूर्ण विकास में और मदद मिलेगी।
इस मौके पर मानव संसाधन विकास मंत्रालय के विद्यालय शिक्षा विभाग की सचिव श्रीमती रीना रे समेत मंत्रालय के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


एक राष्ट्र की शक्ति शैक्षणिक, आर्थिक, वैज्ञानिक और प्रौद्योगिकी क्षमता पर निर्भर: उपराष्ट्रपति 


नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू ने आज विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश में नेवल साइंस एंड टेक्नोलॉजिकल लेबोरेट्री के स्वर्ण जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर राज्य के मामले में केवल प्रशासनिक बदलाव किए गए है और हम अपने आंतरिक मामलों में किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं करेंगे।
श्री नायडू ने आग्रह किया कि सुरक्षा और राष्ट्रीय अखंडता के मामले में सभी भारतीयों को एक स्वर में बोलना चाहिए। भारत एक शांतिप्रिय देश है।
श्री नायडू ने टॉरपीडो, समुद्र के नीचे की खान आदि समुद्र संबंधी क्षेत्रों में अनुसंधान और विकास के लिए एनएसटीएल की सराहना की। एनएसटीएल ने समुद्र संबंधी हाइड्रो डायनमिक मूल्यांकन के लिए विश्व स्तरीय सुविधाओं का निर्माण किया है। इससे देश मैरीन प्लेटफॉर्म डिजाइन में आत्मनिर्भर बनेगा।
श्री नायडू ने कहा कि विशेषकर रक्षा प्रौद्योगिकी में भारत को एक मजबूत और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने के लिए प्रयास किए जाने चाहिए। हमारी सशस्त्र सेनाओं के लिए स्वदेशी तकनीक से आधुनिक प्रणालियों को विकसित किया जाना चाहिए। एक राष्ट्र की शक्ति शैक्षणिक, आर्थिक, वैज्ञानिक और प्रौद्योगिकी क्षमता पर निर्भर करती है।
उन्होंने कहा कि जीएसएलवी, अग्नि मिसाइल, आईएनएस अरिहंत तथा चन्द्रयान व मंगलयान मिशन के माध्यम से भारत उन राष्ट्रों की सूची में शामिल हो गया है जिनके पास विशिष्ट तकनीक है।
उपराष्ट्रपति ने कहा कि डीआरडीओ, आरएंडडी संस्थान, शिक्षा जगत और उद्योग जगत को मिलकर गुणवत्तापूर्ण उत्पाद और सेवाएं प्रदान करनी चाहिए। इसके लिए मेक इन इंडिया जैसे कार्यक्रमों का लाभ लेना चाहिए।
उपराष्ट्रपति श्री नायडू ने एनएसटीएल द्वारा किए गए कार्यों पर आधारित एक प्रदर्शनी का अवलोकन किया। भारतीय नौसेना की जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्होंने एनएसटीएल और डीआरडीओ की सराहना की। इस संबंध में उन्होंने एनएसटीएल द्वारा विकसित वरुणास्त्र टॉरपीडो का उल्लेख किया।
इस अवसर पर उपराष्ट्रपति ने एनएसटीएल पर एक डाक कवर जारी किया और खेल परिसर, तरणताल और आवासीय परिसरों की आधारशिला रखी। श्री नायडू ने डीआरडीओ तथा एनएसटीएल द्वारा संयुक्त रूप से विकसित उत्पादों की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर आंध्र प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति और युवा मामलों के मंत्री श्री मुत्तमसेट्टी श्रीनिवास राव, डीआरडीओ के चेयरमैन और रक्षा आरएंडडी विभाग के सचिव डॉ. जी. सतीश रेड्डी, वाइस एडमिरल ए.के.जैन, एवीएसएम, वीएसएम, डीआरडीओ के नेवल सिस्टम एंड मिनरल्स के महानिदेशक डॉ. समीर वेंकटपति कामत तथा डीआरडीओ एवं एनएसटीएल के वरिष्ठ वैज्ञानिक व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


56 हुनरों और शिल्‍पों में 63 देशों के 1,350 प्रतिभागियों ने हिस्‍सा लिया


वर्ल्‍डस्किल्‍स कज़ान 2019 में टीम इंडिया ने जल प्रौद्योगिकी में स्‍वर्ण, वेब टेक्‍नोलॉजी में रजत, आभूषण और ग्राफिक डिजाइनिंग में कांस्‍य पदक जीता; साथ ही 15 उत्‍कृष्‍टता पदक जीते
टीम इंडिया ने प्रमुख हुनरों में 15 उत्‍कृष्‍टता पदकों के साथ एक स्‍वर्ण, एक रजत और दो कांस्‍य पदक जीते
56 हुनरों और शिल्‍पों में 63 देशों के 1,350 प्रतिभागियों ने हिस्‍सा लिया
वैश्विक प्रतिस्‍पर्धा में भाग लेने वाले 63 देशों में भारत 13वें स्‍थान पर रहा
नई दिल्ली। वैश्विक मंच पर भारत को गौरव के मार्ग पर आगे ले जाते हुए, भारतीय टीम ने रूस के कज़ान में वर्ल्‍डस्किल्स अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता 2019 में 19 पदक और उत्‍कृष्‍टता पदक जीतकर अब तक के श्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ वापसी की। 48 सदस्यीय भारतीय टीम ने प्रतियोगिता में 15 उत्‍कृष्‍टता पदकों के अलावा एक स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक जीते। प्रतियोगिता का कल कज़ान में शानदार रंगारंग समारोह के साथ समापन हो गया जिसमें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शामिल हुए।
इस ऐतिहासिक जीत के साथ, टीम इंडिया ने लोगों का दिल जीत लिया और विश्व मंच पर हुनर के नए मानक स्थापित किए। भारत पिछली बार की तुलना में इस बार 13 वें स्थान पर रहा। पिछली बार वह 11 पदक जीतकर 2017 में अबू धाबी में 19 वें स्थान पर रहा था।एस. अस्‍वथा नारायण ने ओडिशा का प्रतिनिधित्व किया और जल प्रौद्योगिकी में स्वर्ण पदक जीता, उन्होंने 11 देशों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा की। उन्हें भारतीय प्रतियोगियों में 'बेस्ट ऑफ नेशन' के रूप में भी पुरस्कृत किया गया था। प्रणव नुटालापति ने कर्नाटक का प्रतिनिधित्व किया और 33 देशों के साथ प्रतिस्पर्धा करने के बाद वेब टेक्नोलॉजी में रजत पदक जीता। संजय प्रमाणिक ने पश्चिम बंगाल का प्रतिनिधित्व किया और 16 देशों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा के बाद आभूषण में कांस्य पदक जीता। श्वेता रतनपुरा ने महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व किया और 35 देशों के खिलाफ अपने हुनर का प्रदर्शन करने के बाद ग्राफिक डिजाइनिंग में कांस्य पदक जीता। श्वेता को वर्ल्डस्किल्स कज़ान 2019 में भारत के लिए पदक जीतने वाली एकमात्र महिला उम्मीदवार होने का गौरव हासिल हुआ है।
प्रतियोगिता दुनिया भर के अनेक प्रतिभागियों की भागीदारी के साथ व्‍यावसायिक हुनर के क्षेत्र में एक भव्य आयोजन बन गई है। इस वर्ष 63 देशों और क्षेत्रों के 1,350 से अधिक प्रतियोगियों के साथ बढ़ी हुई भागीदारी देखने को मिली, जिन्होंने प्रतिष्ठित पदक जीतने के लिए 56 हुनर प्रतियोगिताओं में हिस्‍सा लिया। प्रतियोगिताओं में 19 पदकों के साथ वापसी करके, टीम इंडिया ने व्यावसायिक कौशल के इतिहास में एक नया अध्याय शुरू किया है। इसने न केवल टीम की प्रतिभा को साबित किया बल्कि उनके मजबूत समर्पण और प्रतिबद्धता को दर्शाया।