Friday 4 October 2019

प्रेमचंद गुप्ता दुर्गा ने शिव पूजा कर किया भण्डारा वितरण


गाजियाबाद। नेहरू नगर द्वितीय के शिव मंदिर में शिव परिवार की स्थापना के अवसर पर शिवजी से आशीर्वाद लेने के बाद प्रेमचंद गुप्ता दुर्गा वॉशिंग पाउडर गाजियाबाद प्रसाद वितरण करते हुए।

आज की ज़रूरत, आइये संकल्प लें

आज की ज़रूरत, आइये संकल्प लें


 




डॉक्टर यशवीर सिंह पुलिस अधीक्षक हापुड़ को भारत निर्माण मिशन संस्था (regd) ने किया सम्मानित 


जनपद हापुड़ में शांति व्यवस्था, कानून व्यवस्था बनवाने, भ्रष्टाचार अपराध भयमुक्त समाज की स्थापना करने आदि प्रशासनिक कार्यों का निर्वहन SP हापुड द्वारा अपनी उस श्रेणी की क्षमताओं​ के साथ पूर्ण किया गया
यही नहीं एसपी हापुड़ द्वारा आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास पैदा करने व आमजन की समस्याओं को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ निस्तारण करा कर न्याय दिलाने का कार्य किया गया,,
भारत निर्माण मिशन ट्रस्ट SP हापुड़ को उपरोक्त कार्यों से प्रभावित होकर राष्ट्रीय गौरव सम्मान से अलंकृत किया ! इस मौके पर भारत निर्माण मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद जाहिद, प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद आदिल सिद्दीकी, जिलाध्यक्ष गाजियाबाद रीटा प्रसाद , हापुड़ जिला उपाध्यक्ष हारुन चौधरी, नाजिम राणा आदि लोगों ने शॉल उड़ाकर व सम्मान पत्र बुके देकर एसपी हापुड़ को सम्मानित किया


सरदार सिंह भाटी के वार्ड में सड़क निर्माण कार्य होने से पूर्व नगर निगम ने की नपाई


गाजियाबाद। श्री राम एन्क्लेव, गौरी शंकर एन्क्लेव, स्वामी विवेकानंद एन्क्लेव शालीमार गार्डन वार्ड 37 साहिबाबाद गाज़ियाबाद की सड़के नगर निगम के अधिकारिओ के साथ नपवाई जो हमारी महापौर श्रीमति आशा शर्मा जी के प्रयासों से पार्षद सरदार सिंह भाटी जी के कोटे से लगभग 1 करोड़ रुपए की लागत से लगभग 2500 मीटर सड़क तीनो कम्पाउंड की सड़क और नालिया बनेगी साथ मे रवि भाटी, कालीचरण पहलवान, नगर निगम निर्माण के राजेश शर्मा जी मौजूद रहे


राष्ट्रीय अघ्यक्ष गौ रक्षा हिन्दू दल ने गौवश से भरा ट्रक पकड़ा


दादरी। रात को कपुर भाई व अव्वाभन भाई द्वारा सूचना मिली की एक ट्रक जिसका नम्बर GJ 07vw3270 है राजकोट की तरफ़ जा रहा है जिसमें गौवश को काटने के लिये ले ज़ाया जा रहा है तुरंत इसकी सुचना गौ रक्षा दल के हिरेन भाई को दी पुरी टीम ने तुरंत नाका लगाकर प्रशासन को अवगत कराया ओर रामपुर पाटिया के पास ट्रक को पकड़ लिया जिसमें 15 गौवश को बूरी तरह बांध कर गाड़ी में ले ज़ाया जा रहा था जिसमें दो गौवश की सास घुटने से मौत हो गयी। तुरंत डाक्टर को मोके पर बुलाकर सभी गौवश का ईलाज कराया ओर पानी चारा खिलाकर गौ शाला भिजवाया गया कसाईयो के ख़िलाफ़ वल्लभपुर पुलिस थाना में कसाईयो के ख़िलाफ़ मुक़दमा क़ायम कराया गया है। पुरी टीम के चरणों में नमन:करता हूँ।
वेद नागर भाजपा
प्रभारी दादरी विधानसभा 62
*राष्ट्रीय अघ्यक्ष गौ रक्षा हिन्दू दल। *
9999969132


राष्ट्रीय अघ्यक्ष गौ रक्षा हिन्दू दल ने किया गाय का इलाज


दादरी। सूचना मिली दादरी के अच्छैजा गाँव के पास एक गाय का अगला पैर कटा पड़ा है ओर कीडे पड़ रहे हैं गाय बहुत परेशान है तुरंत गौ रक्षा की एक टीम के शोबित,बलराम,अनुज हिन्दू के साथ मौक़े पर पहुँचकर गौ माता का ईलाज किया।
वेद नागर भाजपा
प्रभारी दादरी विधानसभा 62
राष्ट्रीय अघ्यक्ष गौ रक्षा हिन्दू दल।
9999969132


तेजपाल राणा ने दी राहुल चौधरी को जन्मदिन की बधाई


गाजियाबाद। नगर निगम पार्षद तेजपाल सिंह राणा ने एल.आर. कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रत्याशी छोटे भाई राहुल चौधरी का जन्मदिन केक काटकर मनाया। इस मौके पर पूर्व छात्र संघ प्रत्याशी विशाल चौधरी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष निखिल रावत व अन्य साथी मौजूद रहे। तेजपाल सिंह राणा ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य व लम्बी उम्र की कामना की। इस अवसर पर अनेक लोग मौजूद रहे।


Thursday 3 October 2019

श्याम प्यार वर प्रस्तुत करते हैं इमर्जिंग टैलेंट शो 2019


नाचते गाते मॉडलिंग करते हैं
गुरुकुल विद्यालय


गाज़ियाबाद चेयर पर्सन ताह रविन्दर कुमार और राज रानी
* प्रबंध निदेशक * विक्रांत कुमार निदेशक ता शिवाक कुमार
* टीम * ताव विक्रांत कुमार, शिवांक कुमार, स्मारक कुमार, अभिषेक त्यागी, वायरल कुमार, गांधारी सागर
 * एंकर * तिह मिस कौशिकी तिवारी
* प्रसिद्ध अतिथि ताह निर्मल सुफी, अर्शित वधावन, अमित चौहान, मोक्ष गुलाम,
चीफ गेस्ट तिह मर्स नीता भार्गव
vip अतिथि ताह श्री नितिन शर्मा
विशिष्ट अतिथि ताह सोहब सलमानी जी, रोहित राजपूत, विकस बंसल, विकस कुमार, राकेश कुमार, अनिल गुप्ता जी
गेस्ट ऑफ ऑनर tah akansha sharma, akarchit गौरव, चैतन्य सिन्हा, रिजवान खान
सिंगिंग जज ताह श्री नरेन्द्र सिंह, और पाखी सैकिया
* डांसिंग जज * ता ईशान पोपर, एसडी सोनू, रहुल चौहान
 मॉडलिंग जज तान्या तानाम, अनुज मित्तल, एसएस फतेह,


विजेता गा रहे हैं
छवी चौधरी, जया चौहान, जय, ख़ुशी गोस्वामी, कंचन परजपति, बलिराम कुमार, भुवनेश्वर, रौशनी श्रेयशी, शगुन, सौम्या गुलाठी
* डांसिंग विजेता *
Anwesha
मॉडलिंग विजेता
आषी पाराशर, गौरव शर्मा, मनदीप कौर
डिजाइनरों ने मिस पूजा पूजा, नेहा गुप्ता को याद किया
मेकअप कलाकारों में अमनदीप कौर, मिस राजजी कौर, मिस सोनम मिस, मिस सुजाता, मिस लता,
कोरियोग्राफर ताह रेणुका चौहान। अमन कुमार
कैमरा अमित कुमार फोटोग्राफर और समूह


वार्ड 64: निःशुल्क सम्पूर्ण स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन

आज 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान के उपलक्ष्य में गरिमा गार्डन स्थित कार्यालय पर निःशुल्क सम्पूर्ण स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया ! सैकड़ों लोगों ने स्वास्थ्य जाँच का लाभ उठाया !
तेजपाल सिंह राणा
         निगम पार्षद
वार्ड64 गरिमा गार्डन
नगर निगम ग़ाज़ियाबाद


तेजपाल राणा के वार्ड में विकास कार्य प्रगति पर


वार्ड 64 गरिमा गार्डन में (1)अग्रवाल स्वीट वाले 30 फुटा रोड पर(2) E ब्लॉक् में शान्ति मंडी वाली गली में गली में (3) मास्टर कॉलोनी में धीरज मिस्त्री वाली गली में विकास कार्य प्रगति पर है!
तेजपाल सिंह राणा
         निगम पार्षद
वार्ड64गरिमा गार्डन
नगर निगम ग़ाज़ियाबाद


मुरादनगर में प्रेमचंद गुप्ता सम्मानित


मुरादनगर की बड़ी रामलीला में जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, वहां भगवान राम के दर्शन हुए और वनवास जाने का प्रसंग सुनने को मिला बड़ा ही आनंद आया।
सौजन्य से - प्रेमचंद गुप्ता दुर्गा वाशिंग पाउडर गाजियाबाद


Saturday 28 September 2019

इंटरलॉकिंग टाईल्स का निर्माण कार्य तत्काल रूप से शुरू

वार्ड64 गरिमा गार्डन की मास्टर कॉलोनी में नवरात्रों में प्रतिवर्ष रखे जाने वाली माता रानी की चौकी के स्थान पर जलभराव की समस्या को देखते हुए कराया !शाम तक निर्माण कार्य पूर्ण करा दिया जाएगा ! इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ता मीना चौहान जी सुरेन्द्र राजपूत जी पी डी शर्मा जी, रणजीत ठाकुर जी, सौरव त्यागी, सागर, हर्ष पुंडीर आदि उपस्थित रहे! "जय माता दी"
तेजपाल सिंह राणा
         निगम पार्षद
वार्ड64 गरिमा गार्डन
नगर निगम ग़ाज़ियाबाद


Wednesday 25 September 2019

तेजपाल राणा के वार्ड में रोड़ बनकर तैयार


साहिबाबाद। वार्ड 64 गरिमा गार्डन के अंतर्गत सिंकन्दरपुर गाँव में कल्लू डागर के फार्म हाऊस के सामने वाला महेन्द्र शर्मा के मकान से बब्लू दूबे के मकान तक 15:38 लाख की लागत से 200 मीटर रोड बनकर तैयार 
तेजपाल सिंह राणा निगम पार्षद वार्ड64गरिमा गार्डन


महिला एसएचओ को एसएसपी ने किया लाईन सस्पेंड


शौकिन सिद्दकी
गाजियाबाद। भ्रष्टाचार के खिलाफ एसएसपी सुधीर सिंह का बड़ा एक्शन लेते हुए थाना लिंक रोड़ की महिला एसएचओ लक्ष्मी सिंह को सस्पेंड किया। बताया जा रहा है कि एटीएम चोरों के पास से बरामद रकम में से बहुत मोटी रकम गायब करने का आरोप लक्ष्मी सिंह के ऊपर लगा है। जिस जगह से रुपए बरामद किए गए वहां पर एक सीसीटीवी फुटेज से इस घटना का खुलासा हुआ। आरोप है कि सरकारी गाड़ी में से लक्ष्मी सिंह ने रुपयों का बैग निकाल कर एक प्राइवेट गाड़ी के अंदर रख दिया।
चोरों से पुलिस ने करीब साठ लाख रुपए बरामद किए थे। बाकी रकम जब नहीं मिली तब एसएसपी सुधीर सिंह को महिला एसएचओ लक्ष्मी सिंह पर शक हुआ।
जांच के दौरान आरोप सही निकलने पर महिला एसएचओ के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए यह कदम उठाया गया।


विजयनगर पुलिस ने दो नशे कारोबारी किए गिरफ्तार


शौकिन सिद्दकी
गाज़ियाबाद। पुलिस ने मुखबिर की सूचना दो नशे के बड़े कारोबारियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है,, अभियुक्तो के कब्जे से भारी मात्रा में नशीला पाउडर करीब 1,300 ग्राम हेरोइन व तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाईकिल बरामद,,अंतर्राष्टीय मार्किट में जिसकी कीमत लगभग ढाई करोड़ के आसपास है।


Thursday 12 September 2019

स्ट्रीट लाइट पोल आने से क्षेत्र की जनता में खुशी का माहौल: तेजपाल सिंह राणा


 


वार्ड 64 गरिमा गार्डन के अंतर्गत अति पिछड़े क्षेत्र लक्ष्मण गार्डन में जहाँ बिजली का एक भी पोल नहीं है ! पूरा क्षेत्र शाम होते ही अँधेरे में डूब जाता है! बिजली के तारों को बांस बल्लियों के सहारे घरों तक लाया गया है! शहरी क्षेत्र में होने के बावजूद भी विद्युत विभाग की उदासीनता चरम पर है! इस क्षेत्र में नगर निगम द्वारा स्ट्रीट लाइट पोल पास कराये गए हैं ! जिनको लगाने का कार्य आज से आरम्भ किया गया है!स्ट्रीट लाइट पोल आने से क्षेत्र की जनता में खुशी का माहौल है!पहली बार इस क्षेत्र में विकास कार्य की शुरुआत हुई है!
तेजपाल सिंह राणा
         निगम पार्षद
वार्ड64गरिमा गार्डन
नगर निगम ग़ाज़ियाबाद


यूनाइटेड स्पोर्ट्स एरीना ने कोठारी इंटरनेशनल स्कूल को नौ विकेट से हराया


तिगरी गोल चक्कर स्थित विशाल इंटरनेशनल स्कूल के मैदान आरबीएस यादव फाउंडेशन की यूनिट श्रीराम क्रिकेट एकेडमी रजि. की तरफ से आयोजित इन्दर कप क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर 12 का लीग मैच कोठारी इंटरनेशनल स्कूल तथा यूनाइटेड स्पोर्ट्स एरीना के बीच खेला गया जिसमे कोठरी इंटरनेशनल स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जिसमे पूरी टीम 21 ओवर मे 110 रनो पर ऑल आउट हो गयी जिसमे राघव वैष्णव 23 धैर्य जैन 23 मोहक ने 21 रनो का योगदान दिया विरोधी टीम की तरफ से गेंदबाजी मे राहुल ने 4 तथा साहिल सिंह ने 3 विकेट लिये लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूनाइटेड स्पोर्ट्स एरीना की  टीम एक विकेट के नुकसान पर 9  ओवर मे लक्ष्य प्राप्त कर लिया जिसमे सार्थक राय ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 84 रन मात्र 37 गेंदो मे धुआं धार पारी खेली सार्थक झा 13 रन पर नाबाद रहे विरोधी टीम की तरफ से गुनीत भाटिया ने एक विकेट प्राप्त किया, यूनाइटेड स्पोर्ट्स एरीना ने 9 विकेट से मैच जीत लिया, मैन ऑफ़ दी मैच के पुरुस्कार से सार्थक राय फेयर प्ले अवार्ड धैर्य जैन बेस्ट बॉलर राहुल को मुख्य अथिति एडवोकेट मुसिर खान के द्वारा पुरुस्कार दिया गया इस मौक़े पर एनआईएस कोच अंकित यादव,  विनोद कुमार, राकेश झा, मैच अंपायर विकास कुमार, अंकित कुमार, टूर्नामेंट आयोजक रामप्रकाश आदि लोग मौजूद रहे


गणेश जी की विजय विसर्जन यात्रा निकाली


गाजियाबाद। संयुक्त व्यापार मंडल के जिला महामंत्री राजेश वर्मा के निवास स्थान से गणेश जी की विजय विसर्जन यात्रा का शुभारंभ व रमते राम रोड पुरानी डाकखाने वाली गली की गणेश विसर्जन यात्रा का शुभारंभ किया संयुक्त व्यापार मंडल के  चेयरमैन पूर्व   लोकसभा प्रत्याशी पंडित अशोक भारतीय  द्वारा किया गया किया।  इस अवसर पर प्रवीण बत्रा पंडित अशोक भारतीय राजेश वर्मा अमित वर्मा प्रमोद गुप्ता आनंद वर्मा नरेश वर्मा वागीश शर्मा कपिल वर्मा तरुण वर्मा रूबी वर्मा मीनाक्षी वर्मा किरण वर्मा रश्मि वर्मा लक्ष्मी वर्मा आदि उपस्थित थे। 


धूमधाम से निकाली गणेश विसर्जन यात्रा


 लोनी विधानसभा क्षेत्र के पाभी  निशांत कालोनी में गणेश विसर्जन यात्रा के दौरान क्षेत्रवासी युवाओ  के साथ  भाजपा नेता और सहयोग संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजेन्द्र  त्यागी भाजपा जिला उपाध्यक्ष चोधरी चयनपाल सिंह पूर्व सभासद अमरेश चोधरी मंटू ठाकुर ,गौरव कुमार ,गोलू आदि  उपस्थित रहे


नाली निर्माण और भराव का कार्य आरंभ: तेजपाल सिंह राणा


वार्ड 64 गरिमा गार्डन की भल्ला कॉलोनी में बिजेंदर यादव,कल्लू राठौर, शानू आदि की चारों गलियों का उद्घाटन किया गया! जिसमें आज से ही नाली निर्माण और भराव का कार्य आरंभ करा दिया गया है
तेजपाल सिंह राणा
         निगम पार्षद
वार्ड64गरिमा गार्डन
नगर निगम ग़ाज़ियाबाद


Tuesday 10 September 2019

पुलियाओं का निर्माण शुरू: तेजपाल सिंह राणा


वार्ड 64 गरिमा गार्डन की उन क्षतिग्रस्त पुलियाओं की पैमाइश करायी जिनकी वजह से आमजन को आने जाने में व सड़क पर जलभराव की समस्या हमेशा बनी रहती है! जल्द ही नई पुलियाओं का निर्माण शुरू हो जाएगा! 
तेजपाल सिंह राणा
         निगम गार्डन
वार्ड64 गरिमा गार्डन
नगर निगम ग़ाज़ियाबाद


Sunday 8 September 2019

श्रीमती रंजीता धामा जी ने किया लाखों रूपये की लागत से कराये विकास कार्यों का किया उद्घाटन 


लोनी भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रंजीता धामा जी ने लोनी क्षेत्र की विभिन्न कालोनियों मे विकास कार्यों का नारियल फोडकर उद्घाटन किया ।
1:-वार्ड नं 30 की वर्धमानपुरम कालोनी मे लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने 24 लाख रूपये की लागत से कराये जा रहे विकास कार्यों का नारियल फोड़कर उद्घाटन किया ।
2:-वार्ड नं 18 इन्द्रापुरी कालोनी मे 12लाख रूपये की लागत से कराये जा रहे विकास कार्यों का नारियल फोड़कर उद्घाटन किया।
कालोनीवासियों ने माला पहनाकर लोनी नगरपालिका अध्यक्ष का स्वागत किया ।
इस अवसर पर लोनी नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रंजीता धामा जी ने सभी कालोनीवासियों को संबोधित करते हुये कहा कि हम लोग लोनी नगरपालिका क्षेत्र के विकास को लेकर बेहद प्रतिबद्ध है ।
आप लोगों को बताते हुये मुझे बेहद हर्ष हो रहा है कि हम लोगों के दुारा लोनी के विकास के लिये प्रदेश सरकार से विशेष पैकेज की मांग की गयी है एवं हमारी मांग पर प्रदेश सरकार के मंत्रीगणों के दुारा विचार किया जा रहा है तथा इसके हम लोगों को सकारात्मक संकेत मिले है जल्द ही लोनी की कायाकल्प होने जा रही है लोनी नगरपालिका क्षेत्र के विकास कार्यों के लिये बडी धनराशि आवंटित होने जा रही है ।
लोनी की बडी समस्या जलभराव की है जलनिकासी के लिये योजना बनायी जा रही है जल्द ही इस समस्या का स्थायी समाधान कराया जायेगा । आने वाले समय मे हम लोग लोनी को एक सुन्दर, स्वच्छ व आदर्श शहर बनायेंगे इसमे आप लोगों का भी सहयोग चाहिये होगा जैसे आप लोग पालीथीन का प्रयोग ना करे, कूडा केवल नगरपालिका की गाडियों मे ही डाले, पानी को व्यर्थ ना बहाये ,अपने आस-पास साफ-सफाई रखे आदि छोटे -छोटे कार्यों करे ।
एक आदर्श शहर का आईना उसके आदर्श नागरिक होते हैं ।
कालोनीवासियों ने विकास कार्यों के लिये रंजीता धामा जी का आभार प्रकट किया तथा रंजीता धामा जिंदाबाद के नारे भी लगाये उपस्थित लोगों ने नगरपालिका को सहयोग देने का भी आश्वासन किया कि हम लोग उनके दुारा बतायी गयी बातों पर भी अम्ल करेंगे ।
इस अवसर पर सभासद प्रदीप कुमार, सुरेन्द्र सभासद, जमील भाई ताहिर,राजन स्वामी,लोकेश, धवन भैया, जय भोले ,रोहताश,रामबीर शर्मा, महावीर सिंह, अालोक यादव, पूनम देवी, हसीना,मुन्नी देवी, सरिता देवी, सोनम शर्मा, सहित सैकड़ों की संख्या मे कालोनीवासी उपस्थित रहे ।


"रंजीता धामा ने लिया गणपति बप्पा का  आशीर्वाद "


लोनी। भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रंजीता धामा जी युवा संगठन इन्द्रापुरी के सहयोग से निकाली जा रही गणपति विसर्जन शोभायात्रा मे मुख्य अतिथि के रूप मे पँहुची ।
इस अवसर पर युवा संगठन के पदाधिकारीयों के दुारा रंजीता धामा जी का माला पहनाकर व टीका लगाकर स्वागत किया ।
इस शोभायात्रा से पूर्व हवन -पूजन किया गया तत्पश्चात शोभायात्रा शुरू की गयी ।
रंजीता धामा जी ने गणपति बप्पा के दरबार मे शीश झुकाकर आशीर्वाद लिया ।
इस अवसर पर लोनी नगरपालिका अध्यक्ष ने सभी को संबोधित करते हुये कहा कि हमारे   नगरपालिका क्षेत्र मे गणपति बप्पा जी की दिन-प्रतिदिन अनेकों जगह पर मूर्ति स्थापित की जा रही है तथा सभी अपनी श्रद्धानुसार गणपति पूजन कर रहे है तथा फिर उनको विसर्जित कर रहे हैं । 
लोनी नगरपालिका भी भक्तों के विसर्जन के लिये सुविधाएं कर रही है अस्थायी घाटों का निर्माण कराया जा रहा है जँहा पर लोग विसर्जन कर सके ताकि नदियों मे प्रदुषण ना हो ।
रंजीता धामा जी ने सभी से अपील करते हुये कहा कि आप सभी शांति पूर्वक त्यौहार मनाये तथा नगरपालिका के दुारा बनाये गये अस्थायी घाटों पर ही विसर्जन करे ।
रंजीता धामा जी ने कहा कि 
युवा संगठन इन्द्रापुरी बेहद ही ऊर्जावान युवाओं का समूह है आप लोग धर्म के प्रति जागरूक रहते हैं मै आप सभी को धन्यवाद करती हुं कि आप लोग इतने अच्छे से गणपति बप्पा जी की शोभायात्रा निकालते हो गणपति बप्पा को विघ्न हर्ता भी बोला जाता है उनकी कामना है कि गणपति महाराज आप सभी के जीवन से सभी मुश्किलों को हर ले ।
आप सभी सदैव इसी प्रकार मिल- जुलकर हर त्यौहार मनाये।
इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कोमुदी चौधरी सभासद सुरेन्द्र बैसोया, सुन्दिरयाल जी, अमर सिंह जी, रितेश, राकेश सर्वेश, सन्नी सिंह, दिलीप कुमार, मुकेश, कृष्ण कुमार, राहुल रावत, विजय कश्यप सहित सैकड़ों की संख्या मे कालोनीवासी उपस्थित रहे।


चाल सुधारो वरना चाल सुधार देगा चालान

चाल सुधारो वरना चाल सुधार देगा चालान
नए ट्रेफ़िक नियम संशोधन ऐसे ही है श्रीमान


सौ रूपये वाला साधारण अब साधारण नहीं
बिना हेल्मेट के हज़ार लेगी कानून की दुकान


सोच समझकर अधीकृत को दो गाड़ी चलाने
वरना नाबालिग पे जुर्माने में जेल का प्रावधान


ये यूरोप की सड़कें नहीं यह माना हमने दोस्तों
भारत में रोड बनाने वाले सौ में अस्सी बेईमान


इमरजेंसी क्या होती तुम सब समझ लोगे साथी
जब एक लाख जुर्माना लेंगे कोतवाली के दीवान


गर नहीं देना जुर्माना पाँच हज़ार या पांच सौ रुपये
कोशिश करके काग़ज़ पूरे कर घर से चलना श्रीमान


सुना होगा भय बिन प्रीत नहीं होती तुम सब लोगे ने
कानून कड़े होंगे तो देश प्रेम भी जागेगा करोगे गुमान


मत डरो यूँ ट्रेफ़िक के नए नियमों से बस सुधर जाओ 
शराब पीकर गाड़ी चलाओगे तो ख़तरे में रहेगी जान


मत करो ओवरलोड़ गाड़ियों को तुम क्या रखा इसमें
नेक सलाह मानो कहें भारत के पुलिस वाले ये जवान


सरकारों का क्या वो तो आती जाती रहेंगी यह माना
क़ानून का पालन कर चलाओ नया भारत अभियान


चाल सुधार लो तुम यारो वरना सुधार देगा ये चलान
हम सुधरेंगे तो देश सुधरेगा चलाओ जरा ये अभियान


धर्मोन्नति विषय पर एक उपदेश का सार


“ऋषि दयानन्द का आर्यसमाज काकड़वाड़ी-मुम्बई में सन् 1882 में धर्मोन्नति विषय पर एक उपदेश का सार”
ऋषि दयानन्द ने 10 अप्रैल, सन् 1875 को मुम्बई के काकड़वाड़ी मुहल्ले वा स्थान पर प्रथम आर्यसमाज की स्थापना की थी। जनवरी 1882 से जून 1882 के मध्य ऋषि दयानन्द के आर्यसमाज के साप्ताहिक अधिवेशनों में उपदेश हुए थे जिनका सारांश एक कार्यवाही रजिस्टर में लिखा गया था। पं0 युधिष्ठिर मीमांसक जी ने इस रजिस्टर को प्राप्त कर इस रजिस्टर में लिखे हुए ऋषि दयानन्द के उपदेशों को अपने सम्पादकीय सहित वेदवाणी मासिक पत्रिका सहित पृथक से भी प्रकाशित किया था। इसके साथ ऋषि जीवन विषयक कुछ अन्य महत्वपूर्ण सामग्री को भी पुस्तक में प्रकाशित किया था। इसी कार्यवाही रजिस्टर से ही हम आज ऋषि दयानन्द के एक उपदेश की जानकारी को रजिस्टर के अनुसार दे रहे हैं। यह उपदेश आर्यसमाज में 6 जनवरी 1882 ई0 को हुआ था। इस उपदेश को प्रस्तुत करने से पूर्व हम इस सामग्री विषयक पं. युधिष्ठिर मीमांसक जी कुछ पंक्तियां भी प्रस्तुत कर रहे हैं। पं0 मीमांसक जी लिखते हैं कि आज से लगभग 16-17 वर्ष पूर्व आर्यसमाज काकड़वाड़ी, बम्बई के पुरोहित एवं आचार्य स्व0 श्री पं0 ऋषिमित्र जी ने मुझे लिखा था कि 'मुझे आर्यसमाज की रद्दी में से आर्यसमाज के साप्ताहिक अधिवेशनों की कार्यवाही का एक रजिस्टर मिला है, उस में ऋषि दयानन्द के व्याख्यानों का सार संगृहीत है।' मीमांसक जी उसी समय से इस कार्यवाही को देखने की उत्कण्ठा रही, परन्तु कुछ समय तक वह बम्बई न जा सके और कुछ वर्षों के अनन्तर श्री पं0 ऋषिमित्र जी का स्वर्गवास हो गया। तत्पश्चात् बहुत वर्षों तक वह रजिस्टर गुम सा रहा और अन्त में आर्यसमाज को प्राप्त हुआ।


जनवरी 1981 में पं0 युधिष्ठिर मीमांसक जी को बम्बई जाना पड़ा। विशेष कारणवश वह 3 दिन आर्यसमाज काकड़वाड़ी में ठहरे। इसी समय अपने मित्र श्री पं0 दयाशंकर जी वेदोपदेशक, जो इसी आर्यसमाज से सम्बद्ध थे, से आर्यसमाज की उक्त कार्यवाही के रजिस्टर की बात की। उन्होंने कहा कि वह रजिस्टर इस समय आर्यसमाज में विद्यमान है। उन्होंने श्री माननीय मन्त्री जी से कह कर उसे दिखाने की व्यवस्था कर दी। उसे पढ़कर मीमांसक जी को प्रबल इच्छा हुई कि ऋषि दयानन्द के बम्बई-निवास काल के समय की साप्ताहिक अधिवेशनों की कार्यवाही को प्राप्त करके उसमें ऋषि के उपदेशों के जो सारांश संगृहीत हैं, उन्हें बम्बई-प्रवचन के नाम से प्रकाशित कर देना चाहिये, अन्यथा इस रजिस्टर में लिखे अमूल्य विचार नष्ट हो जायेंगे। इसके अनुसार मीमांसक जी ने 'ऋषि दयानन्द और आर्यसमाज से संबद्ध महत्वपूर्ण अभिलेख' नामक एक पुस्तक का प्रकाशन किया। इस पुस्तक में ऋषि दयानन्द विषयक महत्वपूर्ण सामग्री 11 शीषकों के अन्तर्गत प्रस्तुत किया गया है। वेदवाणी के आकार की इस पुस्तक की कुल पृष्ठ संख्या 140 है। पुस्तक का मूल्य प्रकाशन के समय 8 रुपये था जिसे बाद में संशोधित कर 10 रुपये किया गया था। 


ऋषि दयानन्द ने आर्यसमाज काकड़वाड़ी में 8 जनवरी 1882 ईसवी को जो उपदेश दिया था, उसका आर्यसमाज के कार्यवाही रजिस्टर में वर्णन किया गया है। पौष शुक्ल पक्ष 12, रविवार, सं0 1938, ता0 1 जनवरी 1882 ईसवी। इस दिन नियमानुसार इस समाज की सभा साढ़े पांच बजे इसी स्थान पर हुई थी। सर्वप्रथम नियमानुसार परमात्मा की स्तुति, प्रार्थना की गई। तत्पश्चात् गायक ने स्तुति-गायन किया। तदनन्तर समाचार पत्र में दी गई सूचना अनुसार जगत्-प्रसिद्ध पण्डित दयानन्द सरस्वती स्वामीजी (आर्यसमाज के संस्थापक), जो कृपापूर्वक बम्बई नगरी में पधारे हैं, उन्होंने समाज को पवित्र कर ''धर्मोन्नति” विषय पर सरस, मनोवेधक भाषण दिया। इस भाषण का प्रत्येक शब्द लिखने योग्य था, परन्तु हम लोगों में से कोई शार्टहैंड से लिखनेवाला न होने के कारण यह लाभ नहीं मिल रहा है और इस अमूल्य भाषण की सुगन्ध सबको प्राप्त नहीं हो रही है। स्वामी जी ने धर्माधर्म के विषय में, लोगों को किस प्रकार विवेक पूर्वक विचार करना चाहिये, यह अपने भाषण में भली भांति स्पष्ट किया था। साथ ही भारतवर्ष में धर्म सम्बन्धी महद् विचार में लोग कितने पिछड़े हुए हैं, मतवादी लोगों ने स्वार्थवश धर्म के नाम पर जाल फैलाकर जनता को किस प्रकार नष्ट भ्रष्ट कर दिया है, उसे सत्वहीन बनाकर अज्ञान की स्थिति में कैसे पहुंचा दिया है। इत्यादि के सम्बन्ध में स्वामी जी ने विवेचन करके इनका वास्तविक चित्र श्रोताओं के हृदय पर अत्यन्त उत्तम प्रभाव पड़ा हुआ दिखाई दे रहा था। भाषण के मुद्दे अत्यन्त ध्यान देने योग्य तथा मनन करने योग्य थे। इस देश में ऐसे विचार परिप्लुत भाषण प्रत्येक स्थान पर होने की आवश्यकता प्रतीत होती है। धर्माधर्म सम्बन्धी विचार किये बिना लोग सन्मार्ग की ओर प्रवृत्त नहीं हो सकते, न उनमें पारस्परिक प्रेम ही स्थापित हो सकता है। इसके बिना इस देश की उन्नति होने की आशा अथवा सम्भावना भी नहीं है। इस प्रकार के अनेक पुरुष अपने देश में उत्पन्न हों और उनके द्वारा सदुपदेश प्राप्त हों, इसके लिए सर्वशक्तिमान् परम दयालु परमात्मा की सच्चे अन्तःकरण से प्रार्थना करनी चाहिये। यह भाषण पूर्ण होने के पश्चात गायक ने नियमानुसार पुनः प्रार्थना-गायन किया। तत्पश्चात् साढ़े बात बजे सभा विसर्जित हुई। 


इस कार्यवाही रजिस्टर में उपलब्ध 23 उपदेशों के सारांश मीमांसक जी की पुस्तक में संग्रहीत हंै। हमें अवसर मिला तो हम किसी अन्य किसी किंचित विस्तृत उपदेश को भी लेखरूप में प्रस्तुत करने का प्रयत्न करेंगे। पं0 मीमांसक जी ने अपने जीवन काल में ऋषि दयानन्द के जीवन विषयक सामग्री के संग्रह एवं प्रकाशन का जो अत्यन्त महत्वपूर्ण कार्य किया वह प्रशंसनीय एवं वन्दनीय है। सम्पूर्ण आर्यजगत इन कार्यों के लिए उनका ऋणी है। ऋषि दयानन्द के पत्र और विज्ञापनों को भी पं0 मीमांसक जी ने चार भागों में प्रकाशित किया था। इसका लाभ उठाकर परोपकारिणी सभा ने दो खण्डों में ऋषि दयानन्द के पत्रों का प्रकाशित कुछ वर्ष पूर्व किया है। ऋषि दयानन्द के सभी प्रमुख ग्रन्थों पर मीमांसक जी ने सटिप्पण संस्करण प्रकाशित किये जिनका स्वाध्यायशील पाठकों के लिये अत्यन्त महत्व है। आपने दयानन्दीय लघुग्रन्थ संग्रह का भी एक विशालकाय संस्करण सम्पादित कर प्रकाशित किया था। ऋषि दयानन्द के शास्त्रार्थ एवं उपदेशों का भी एक संग्रह प्रकाशित हुआ जो पुराने पाठकों के संग्रहों में सुलभ है। अन्य अनेक महत्वपूर्ण ग्रन्थ भी ऋषिभक्त मीमांसक जी ने लिखे हैं। हमारा सौभाग्य रहा कि हमें कई बार पं0 मीमासंक जी के साक्षात् दर्शन करने का अवसर मिला। हमने उनसे पत्रव्यवहार भी किया और उन्होंने उत्तर भी दिये थे। आर्यसमाज में अनेक विद्वानों ने समय-समय इतना साहित्य सृजन किया है कि उनका प्रकाशन एवं संग्रहएक कठिन कार्य है। यदि इस समस्त साहित्य को पीडीएफ रूप में कोई सभा संग्रहित कर ले तो यह आर्यसमाज की महत्वपूर्ण सेवा होने सहित वर्तमान समय की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी। 


हमने इस लेख में जो सामग्री प्रस्तुत की है, पाठक उसको पसन्द करेंगे, ऐसी आशा हम करते हैं। ओ३म् शम्। 


-मनमोहन कुमार आर्य


Saturday 7 September 2019

प्रधानमंत्री कार्यक्रम को लेकर तैयारियों का जायजा लेते हुये अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश।


गौतमबुद्धनगर जनपद गौतमबुद्धनगर के इण्डिया एक्सपो मार्ट में आगामी 9 सितम्बर को माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम को लेकर अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी तथा डी0जी0पी0 ओमप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुयी। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी के द्वारा माननीय प्रधानमंत्री के कार्यक्रम एवं रूट के सम्बन्ध तैयारियों का जायजा लेते हुये कहा कि यह अन्तराष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम है, जो कि उत्तर प्रदेश व जनपद गौतमबुद्धनगर के लिए गौरव की बात है। अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बैठक मंे प्रशासन एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि कार्यक्रम को लेकर जिस मार्ग से माननीय प्रधानमंत्री जी का आगमन होगा, उस पर पर्याप्त मात्रा में रिर्हसल आदि की कार्यवाही सुनिश्चित कर ली जाये, और ऐसे सुदृढ़ प्रयास किये जाये की माननीय वीआईपी के आने पर आम नागरिक को किसी भी प्रकार की कठिनाईयांे का सामना न करना पडे़। समस्त सम्बन्धित विभागों के द्वारा समय रहते अपनी सभी तैयारी पूर्ण कर ली जायें, ताकि माननीय प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराया जा सकें।
   डी0जी0पी0 ओमप्रकाश सिंह ने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि माननीय प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुये निर्धारित मानकों के अनुरूप फुलप्रूफ सुरक्षा व्यवस्था, एंटी सबोटांज चैकिंग, एंटी माईनिंग चैकिंग, मार्ग पर यातायात पुलिस व्यवस्था स्मोक कैंडिल, फायर टेण्डर, बम डिस्पोजल स्कवायड एवं सुरक्षा सम्बन्धी अन्य सभी व्यवस्थायें ब्लूबुक के अनुसार बनायें रखने के लिए पूर्व में ही रिर्हसल कर ली जायें ताकि माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराया जा सके। उन्हांेने यह भी निर्देश दिये कि सुरक्षित एवं कुशलता के साथ संपन्न बनाने के उद्देश्य से जिन पुलिस अधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की ड्यूटी लगानी हो, उनकी ड्यूटी समय रहते लगा दी जाये और उन्हंे समय रहते ब्रीफ भी कर दिया जाये।
   मण्डलायुक्त मेरठ अनीता मेश्राम तथा आई0जी0 मेरठ जोन आलोक सिंह ने अपर मुख्य सचिव व डी0जी0पी0 को आश्वस्त करते हुये कहा कि आगामी 9 सितम्बर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से उनके द्वारा जो आवश्यक दिशा निर्देश जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को दिये गये है, उनका अधिकारियों के माध्यम से कड़ाई से पालन कराते हुये आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सम्पन्न कराया जायंेगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी बी0एन0सिंह तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने सुरक्षा व्यवस्था से सम्बन्धित  कार्यक्रम स्थल के लेआउट वरिष्ठ अधिकारियों को अवलोकन कराया गया।
    इससे पूर्व माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम को लेकर नाॅलेज पार्क ग्रेटर नोएडा के यूनाईटेड काॅलिज के आॅडीटोरियम हाॅल में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते पुलिस ब्रिफिंग करायी गयी। जिसमें जिलाधिकारी ने कहा कि यह अन्तराष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम है, जोकि गौतमबुद्धनगर के लिए बहुत ही गौरव का अवसर है। अतः इस अवसर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के द्वारा आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुये, छोटी से छोटी बातांे का ध्यान रखे तथा अपनी अपनी ड्यूटी पर पूरी तरह से तैनात रहें। उन्हांेने माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम को लेकर यह भी निर्देश दिये कि सुरक्षित एवं कुशलता के साथ संपन्न बनाने के उद्देश्य से जिन पुलिस अधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की ड्यूटी लगानी हो, उनकी ड्यूटी समय रहते लगा दी जाये और उनको समय रहते रिर्हसल करा दी जायंे।
   इस अवसर पर ए0डी0जी0 जोन, ए0डी0जी0 सिक्योरिटी, ए0आई0जी0 मेरठ जोन,  एस0पी0आर0ए0 रणविजय सिंह, एस0पी0 यातायात ए0के0 झाॅ, अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिवाकर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट शैलेन्द्र कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी पुलिस तथा जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया।


पुलिस मुठभेड़ में 25-25 हजार रुपये के पुरस्कार घोषित 02 इनामी/वाछिंत (घायल) बदमाश गिरफ्तार 


पुलिस मुठभेड़ में 25-25 हजार रुपये के पुरस्कार घोषित 02 इनामी/वाछिंत (घायल) बदमाश गिरफ्तार 


कब्जे से थाना इंदिरापुरम क्षेत्र से लूट हुई अपाचे मोटरसाईकिल, नकदी व अवैध असलहा बरामद


राजेश भास्कर—
 थाना इंदिरापुरम पुलिस द्वारा दिनाँक 07-09-19 को दौराने चैकिंग शक्ति खंड-4 से वसुन्धरा नहर पटरी पर समय करीब 17:50 बजे एक मोटरसाइकिल पर सवार 03 संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का इशारा किया गया पर नही रुके तथा भागते हुए जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायर किया गया, पुलिस पार्टी की जवाबी फायरिंग में बदमाश 


1. मुनीश उर्फ मुनेश पुत्र हब्बू निवासी ग्राम कोठा थाना उगेठी जनवद बदायूं 2. जितेंद्र पुत्र बदन सिंह निवासी उपरोक्त 
गोली लगने से घायल हो गए तथा 01 उपनिरीक्षक RP सिंह भी घायल हो गए, घायल बदमाशों व पुलिसकर्मी को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती किया गया है। मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों का एक अन्य साथी फरार हो गया,जिसकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे है। गिरफ्तार बदमाश
 थाना इंदिरापुरम के मु0अ0सं0- 1964/19 धारा 394 भादवि में वांछित एवं 25-25 हजार रुपये के पुरस्कार घोषित अपराधी है।


 गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे 02 तमंचे 315 बोर मय 02 खोखा, 05 जिन्दा कारतूस व थाना इंदिरापुरम क्षेत्र से लूटी हुई अपाचे मोटरसाइकिल एवं नक़दी बरामद हुई है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में लूट/चोरी के 02 दर्जन मुकदमे पंजीकृत है।


पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का एक इनामी/वाछिंत बदमाश (घायल)  गिरफ्तार


पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का एक इनामी/वाछिंत बदमाश (घायल)  गिरफ्तार, कब्जे एक मोटरसाईकिल व अवैध असलहा बरामदः-


राजेश भास्कर—


थाना मसूरी पुलिस व अल्फा टीम द्वारा दिनाँक 07-09-19 को दौराने चैकिंग भूड़गड़ी बम्बा के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार 01 संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का इशारा किया गया पर नही रुका तथा भागते हुए जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायर किया गया, पुलिस पार्टी की जवाबी फायरिंग में बदमाश राशिद पुत्र सद्दीक निवासी जेहरा थानां कोतवाली देहात बुलन्दशहर  गोली लगने से घायल हुआ है जिसको गिरफ्तार कर  उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती किया गया है। घायल बदमाश राशिद  थाना मसूरी से सरिया लूट में वांछित चल रहा था जिस पर 25 हजार का इनाम घोषित था।
इसके अलावा घायल बदमाश शातिर लुटेरा है जिस पर दिल्ली और एनसीआर में करीब दर्जन भर से ज्यादा लूट डकैती के मुकदमें है गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे  से 01 तमंचा 315 बोर मय  01 खोखा, 02 जिन्दा कारतूस व थाना विजयनगर से चोरी की गई एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। 
गिरफ्तार अभियुक्त का आपरधिक इतिहास 
1-513/18 धारा 392/411 थानां कोतवाली गाजियाबाद
2-269/18 धारा392/411 थानां कोतवाली गाजियाबाद
3-611/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थानां कोतवाली 
4-1354/18 धारा गैंगेस्टर एक्ट थानां कोतवाली 
5-535/18 धारा 395/412 ipc थानां मसूरी
6--537/18 धारा 147,148,149,307 ipc थानां मसूरी
7-87/18 धारा 379 थानां विजयनगर 
8-615/19धारा 307 ipc थानां मसूरी
9--616/19 धारा 25 आर्म्स एक्ट थानां मसूरी


मनचलों के खिलाफ चलाया एंटी रोमियो अभियान

हापुड़ महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस ने मनचलों के खिलाफ चलाया एंटी रोमियो अभियान हापुड़ पुलिस ने नगर के विभिन्न इलाकों में एंटी रोमियो अभियान चलाया नगर सहित आसपास के विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं व महिलाओं के इस अभियान के सकारात्मक चर्चा हो रही है पुलिस की टीम ने विद्यालय के अवकाश के समय एंटी रोमियो अभियान चलाया इसके अलावा बस स्टैंड ,कोचिंग सेन्टरों, आदि पर इससे मनचलो मैं भय का माहौल है टीपी नगर चौकी प्रभारी ऐसा ही प्रतिमा त्यागी ने बताया कि क्षेत्र में मनचलों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा एंटीना अभियान की प्रभारी एसआई त्यागी ने के नेतृत्व में एक टीम को लगाया है टीम में एसआई मलिक महिला कांस्टेबल प्रियंका सिंह हेड कांस्टेबल सुनीता सिंह कांस्टेबल भावना आदि 
अतुल त्यागी


घर बैठे कर सकते हैं अपना ड्राइविंग लाइसेंस आवेदक

हापुड़ घर बैठे कर सकते हैं अपना ड्राइविंग लाइसेंस आवेदक परिवहन विभाग ने ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन की प्रक्रिया को लेकर लोगों को किया जागरूक अब घर बैठे कर सकते हैं अपने ड्राइविंग लाइसेंस आवेदक करने और नई योजनाओं के बारे में परिवहन विभाग के वरिष्ठ एआरटीओ प्रशासन राजेश श्रीवास्तव ने ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में न्यूज़ चैनल समाचार पत्रों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया और उन्हें बताया कि घर बैठे ऑनलाइन आवेदन किस तरह से किया जाता है परिवहन विभाग की वेबसाइट www.parivahan.com पर जाकर आवेदक करें परिवहन विभाग एवं वरिष्ठ एआरटीओ श्रीवास्तव ने बताया कि इस वेबसाइट पर जाकर घर पर अपने डेबिट कार्ड से या अपने मोबाइल से आवेदक कर सकते हैं या जन सुविधा केंद्र पर ऑनलाइन आवेदक भी कर सकते हैं जिससे लोगों को बार-बार परिवहन विभाग के चक्कर ना  लगाने पड़े और लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े परिवहन विभाग में ड्राइवर से किसी भी जानकारी के लिए विभाग हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया 1800-1800-152 संपर्क करें
बाईट-वरिष्ठ arto राजेश श्रीवास्तव
अतुल त्यागी


"बन्थला गांव मे मनोज धामा जी ने कराये गणपति बप्पा विराजमान"


आज दिनांक 07/09/2019 को भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमान मनोज धामा जी ने बन्थला गांव मे ग्रामवासियों के दुारा गणपति महाराज की मूर्ति की स्थापना के कार्यक्रम मे भाग लिया ।
इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक संजीव जंगाला व ग्रामीणों द्वारा मनोज धामा जी का माला पहनाकर स्वागत किया ।
मनोज धामा जी ने विधिवत रूप से पूजा पाठ व आरती की तथा सभी श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरित किया गया।
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा जी ने सभी को संबोधित करते हुये कहा कि गणपति महाराज जी की मूर्ति लोनी क्षेत्र मे जगह -जगह पर स्थापित की जा रही है तथा आने वाली 12 तारीख को धूमधाम से गणपति महाराज का विसर्जन किया जायेगा ।
गणपति विसर्जन का त्यौहार सभी जगह पर बडे ही धूमधाम से मनाया जाता है ।
सभी भक्त अपनी अपनी श्रद्धानुसार गणपति बप्पा जी को अपने घर व मन्दिरों मे विराजित करते हैं तथा विसर्जन के दिन नाचते गाते हुये भक्त उनको विसर्जित करते हैं तथा अगले बरस उनसे जल्दी आने की प्रार्थना करते हैं ।
इस अवसर पर हिन्दु रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी, सभासद श्रवण चंदेल, रोहित भारदुाज, संजीव जंगाला, संकेत कटारा, भोला पंडित, विशाल, जोनी, देवाशीष, दीपक, अज्जू भारदुाज, जीतू पंडितजी,सौराज जी, अनुज चौधरी ,चिंपू बन्थला,विकास, सहित सैकड़ों की संख्या मे ग्रामवासी महिलायें व पुरूष उपस्थित रहे।


बाबा भीमराव अंबेडकर जी की निसानी बचाने लंदन पहुंचे हाजी शकील सैफी


रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ए अल्पसंख्यक सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी शकील सैफी ने लंदन पहुंचकर सरकार के अफसरों और अम्बेसडरो मीटिंग की और उन्हें अवगत कराया जो म्यूजियम हटाने की बात चल रही है उससे पूरे भारतवर्ष में रोष है इसीलिए रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ए के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्यमंत्री श्री रामदास अठावले जी निर्देशानुसार मैं यहां आया हूं यह बाबा साहब के निशानी है इससे छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी और भी बहुत तथ्य बताएं लंदन सरकार अफसरों से लंबी मीटिंग चलने के बाद आखिरकार लंदन सरकार को रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अल्पसंख्यक सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी शकील सैफी जी की बात से पूरी तरह संतुष्ट होना पड़ा और उन्होंने म्यूजियम को वहीं पर ही स्थापित रखने की बात पर मोहर लगा दी लंदन सरकार व नरेंद्र मोदी सरकार एवं केंद्रीय मंत्री रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामदास अठावले जी को शकील सैफी ने धन्यवाद दीया  इस दौरान बाबा भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा फूल माला पहनाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए


सहयोग द हेल्पिंग हैंड संस्था द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित


मेरे खून का एक एक कतरा  देश के काम आए भारतीय सेना की तरफ से सहयोग द हेल्पिंग हैंड संस्था  ओर उनकी टीम को मिला विशेष सम्मान पत्र।         विजेन्द्र त्यागी       सहयोग द हेल्पिंग हैंड संस्था द्वारा पिछले गत कई वर्षों से गाज़ियाबाद के साथ साथ देश के अलग अलग प्रान्त ओर अन्य जिलों में भारतीय सैनिकों और उनके परिवारों के लिए भारतीय सेना द्वारा रक्तदान शिविर ओर उनका उत्साहवर्धन बढ़ाने हेतु अलग अलग बॉर्डर पर राष्ट्रीय सवाभिमान रक्षाबंधन तिरँगा  यात्रा लेकर जाती ह ओर उनकी दीर्घायु की कामना करते ह संस्था से जुड़े परोक्ष ओर अपरोक्ष रूप से जुड़े सभी स्वयंसेवको  द्वारा भारतीय सेना के समर्पण को देखते हुए भारतीय सेना द्वारा एक सम्मान पत्र संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजेन्द्र त्यागी ओर पूरी टीम ओर रक्तदान कर्ताओ को दिया गया जिसके कारण संस्था से जुड़ा प्रत्येक कार्यकर्ता अपने आप को गोरवान्वित महसूस कर रहा ह संस्था के संस्थापक  अध्य्क्ष विजेन्द्र त्यागी ने गत वर्षो की तरह सर्वप्रथम  76 युवाओ समेत  भारतीय सैनिकों हेतु रक्तदान किया जल्दी ही लोनी गाज़ियाबाद दिल्ली समेत अन्य जगहों पर भी ओर रक्तदान कैम्प आयोजित किये जायेंगे जिससे भारतीय सैनिक ओर उनके परिवार वालो का मनोबल हमेशा ऊंचा बना रहे और तिरंगा गर्व से लहराते रहे और दुनिया मे भारतवर्ष विश्व गुरु बने