अतुल त्यागी
हापुड़। बड़ौदा सिहानी में बॉयलर फटने से हुए दर्दनाक हादसे के बाद पीड़ितों से मिलने के लिए पूर्व विधायक गजराज सिंह देवनंदनी अस्पताल और मधु नर्सिंग होम पहुंचे। देवनंदनी अस्पताल में 6 घायल लाएं गए थे जिनमें से 11 साल की बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई वहीं 5 मरीजों का इलाज अभी चल रहा है। मधु अस्पताल में 13 घायलों का इलाज चल रहा है, इनमें से एक 6 साल की बच्ची की हालात गंभीर बनी हुई है। पूर्व विधायक गजराज सिंह ने इस हादसे पर दुख जताया और प्रशाशन से पीड़ित परिवारों को मुआवजे की मांग की और साथ ही जांच करने की अपील की। पूर्व विधायक गजराज सिंह ने मृतक के परिजनों को 10 लाख, गंभीर रूप से घायलों के लिए 5 लाख और घायलों के लिए 2 लाख के मुआवजे की मांग की है। हादसे में आसपास के लोगों के पशुओं को भी गंभीर चोटें लगी हैं। उसके पश्चात गांव में जाकर उस जगह को भी देखा।
"समीक्षा न्यूज" is the place where you will find all types of samikshanews & samiksha news & sameekshanews for beginners. If you are interested in samiksha newspaper then this Blog is for you.
Sunday 13 September 2020
बड़ौदा सिहानी हादसे के पीड़ितों को बेहतर इलाज और मुआवजा से प्रशासन- गजराज सिंह
आत्महत्या का प्रयास, गंगा में कूदकर बचाई जान
अतुल त्यागी
हापुड़। गृहक्लेश के चलते एक युवक ने तीर्थ नगरी ब्रजघाट में पहुंचकर गंगा में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया, परन्तु नाविकों ने उसे बचा लिया।
जानकारी के अनुसार गुलावठी निवासी मनीष गृहक्लेश के चलते ब्रजघाट पहुंच गया और गंगा के पुल से गंगा में कूदकर आत्महत्या करनें का प्रयास किया ,तभी करने के लिये गंगा में युवक ने लगाई छलांग, युवक को कूदता देख नाविकों ने सकुशल गंगा से निकाल कर उसकी जान बचा ली।
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के चौकी प्रभारी राकेश कुमार ने चलाया सघन चेकिंग अभियान
अतुल त्यागी
हापुड़। टू व्हीलर और फोर व्हीलर गाड़ियों ओके काटे चालान तीन सवारी और बिना सीट बेल्ट और बिना मास्क चलने वालों को समझाया की कार या बाइक पर बिना मास्क लगाए बाहर ना निकले और लोगों को हिदायत भी दी की जो भी कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने वालों के साथ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
दर्जनों वाहनों के काटे चालान चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में अफरा-तफरी मची।
लोनी विधायक पुत्र नागेश गुर्जर ने 800 मीटर रिले दौड़ को दिखाई हरी झंडी
समीक्षा न्यूज नेटवर्क
लोनी। महमूदपुर में सामाजिक संगठनों द्वारा आयोजित 800 मीटर रिले दौड़ को क्षेत्र के विधायक नंदकिशोर गुर्जर की अनुपस्थिति में विधायक पुत्र नागेश गुर्जर ने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इन दौरान क्षेत्र के बच्चों में रिले दौड़ को लेकर काफी उत्साह नज़र आया। इस दौरान अनिल कसाना, लाला कसाना आदि मौजूद रहें। रिले में प्रथम आने वाली टीम को 5100 की नकद राशि और ट्रॉफी प्रदान की गई।
विधायक पुत्र नागेश गुर्जर ने बताया कि एक जरूरी बैठक में होने के कारण विधायक जी कार्यक्रम में नहीं आ सकें। आज लोनी के युवाओं में खेल और शारीरिक व्यायाम आदि को लेकर गंभीरता पैशन दिखता है। क्षेत्र के कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोनी का नाम रौशन किया है। हाल ही में विधायक जी ने शूटिंग में लोनी को गौरवांवित करने वाली शूटर आकांक्षा बंसल के नाम पर 16 लाख की सड़क निर्माण का शिलान्यास किया है जिससे अन्य लोग भी प्रेरणा ले सकें। यह बदलाव बताते है कि लोनी की छवि अब पढ़ाई और खेल कूद में नाम रौशन करने वाले युवाओं के गढ़ की बन रही है। प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी और लोनी विधायक के नेतृत्व में आज लोनी की छवि बदली है जिसे युवाओं को स्वर्णिम स्तर पर ले जाना है।
शेरू भाटी मोब्लिंचिंग मामलें में शासन को भेजी जाए सही रिपोर्ट: नंदकिशोर गुर्जर
समीक्षा न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद दादरी के चिटैहरा गांव के शेर सिंह भाटी की मोब्लिंचिंग के बाद 11 तारीख को परिवार को सांत्वना देने पहुंचें लोग पर दादरी पुपिस द्वारा मुकदमें दर्ज किए जाने की खबर पर लोनी विधायक ने गौतमबुद्ध नगर पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर नाराजगी जताते हुए मुकदमें को समाप्त करने को कहा। विधायक ने कहा कि किसी सरकार एवं भाजपा विरोधी अधिकारी के फीडबैक पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है जिससे बजाय माहौल सुधरने के बिगड़ सकता है। साथ ही विधायक ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज देखकर साफ मालूम होता है कि मामलें में दर्जनों लोग शामिल है इसलिए शासन को मोब्लिंचिंग की सही रिपोर्ट भेजी जाए जिससे परिवार को दादरी के ही अन्य अखलाक की घटना की तरह परिवार को दी जाने वाली आर्थिक मदद का दायरा बढ़ाया जा सकें।
विधायक ने पत्र में कहा लोगों ने कानून और सरकार में दिखाई आस्था, रासुका पर मुख्यमंत्री का किया था धन्यवाद:
विधायक ने पुलिस आयुक्त को लिखे पत्र में कहा कि 8 तारीख को चिटैहरा, दादरी के निवासी शेर सिंह भाटी की आधा दर्जन अपराधियों ने चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी थी। इस घटना से हिंदू एवं गुर्जर समाज बाहुल्य दादरी क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश था और लोग लगातार शोकसंतप्त परिजनों को सांत्वना देने आ रहे थे। 11 सितंबर, 2020 को भी लोग काफी संख्या में दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार को सांत्वना देने चिरहैटा पहुंचे थे और घर में स्थान कम होने के कारण लोगों ने सामाजिक दूरी के पालन के उद्देश्य से पास ही स्थित शिव मंदिर में परिजनों से मिल अपनी संवदेना प्रकट की जिसमें मैं भी शामिल था। लोगों में स्वाभाविक गुस्सा होने के कारण संख्या अधिक हो गई लेकिन सामाजिक दूरी बनी रही इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की थी। जो मौके पर तैनात तो था लेकिन व्यवस्था बनाने में उसकी कोई दिलचस्पी नहीं थी। स्थानीय प्रशासन की अर्कमण्यता का ठीकड़ा शोकसंतप्त परिजनों और भारी पीड़ा से गुजर रहे हिंदू एवं गुर्जर समाज पर फोड़ते हुए, अखबारों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है जबकि शोक सभा में सक्षम एवं सामाजिक रूप से मजबूत लोगों के होने के बावजूद कानून और प्रदेश सरकार में लोगों द्वारा आस्था दिखाई गई। सभी ने आरोपियों पर लगाए गए रासुका के लिए प्रदेश सरकार का धन्यवाद किया। विपरित परिस्थितियों में लोगों द्वारा धैर्य का परिचय देना वंदनीय था, जबकि पंचायत की अनुमति ही नहीं दी गई थी तो मुकदमा किस आधार पर दर्ज किया गया है? पंचायत की सूचना वायरल करने की बात भी तब की है जबतक पुलिस प्रशासन की तरफ से कोई रोक संबंधी सूचना नही दी गई थी। साथ ही संबंधित स्थान ’कंटेनमेंट जोन’ भी नहीं है।
मुकदमा दर्ज करने वाले अधिकारी को बताया सरकार और भाजपा विरोधी, कहा अधिकारी पर हो कार्रवाई:
विधायक ने कहा कि ऐसे में सरकार एवं भाजपा विरोधी अधिकारी के फीडबैक पर इस तरह की कार्रवाई दादरी क्षेत्र में माहौल को और तनावपूर्ण बनाएगी जिसकी मैं निंदा करता हूं। गलत फीडबैक देकर क्षेत्र का माहौल खराब करने और किसी राजनीतिक षड्यंत्र के तहत कार्य करने वाले अधिकारी पर सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही सीसीटीवी की पूरी फुटेज का अध्ययन किया जााए तो साफ हो जाता है कि यह हत्या सुनियोजित ढंग से की गई है और इसमें दर्जनों लोग शामिल है इसलिए शेर सिंह भाटी माॅब्लिंचिंग मामलें की सही रिपोर्ट शासन को भेजने का कष्ट करें जिससे परिवार को दादरी में ही, पूर्व में हुए अखलाक मामलें की तरह 1 करोड़ की मदद, आवास, पीड़िता की पत्नी को सरकारी नौकरी की मदद दी जा सकें। इसलिए चिटैहरा, दादरी शोक सभा में शामिल हुए लोगों पर दर्ज किए गए मुकदमें को तत्काल समाप्त कर, शासन को इस घटना की सही रिपोर्ट प्रेषित करने का कष्ट करें जिससे दादरी के तनावपूर्ण माहौल को शांत किया जा सकें। विधायक ने पत्र से डीजीपी को भी अवगत कराते हुए मामलें के निस्तारण की दिशा में कदम उठाने को कहा।
सुरेश कश्यप एमएलसी का कश्यप समाज ने किया भव्य स्वागत
समीक्षा न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद। बहुजन समाजवादी पार्टी से एमएलसी सुरेश कश्यप का लोनी आगमन पर जितेंद्र कश्यप के आवास पर कश्यप एकता क्रांति मिशन टीम के समस्त पदाधिकारियों द्वारा बहुत ही जोरदार स्वागत किया गया।
सुरेश कश्यप को विधानसभा परिषद का उपसभापति भी चुना गया है। इस खुशी में कश्यप एकता क्रांति मिशन टीम के सभी पदाधिकारियों ने सुरेश कश्यप को पगड़ी व माला पहनाकर सम्मानित किया।
अनेकों विषयों पर बात करते हुए सुरेश कश्यप जी ने बताया कि आज हम लोगों को एकजुट होकर समाज हित में कार्य करना चाहिए और पिछले काफी वर्षों से चले आ रहे आरक्षण के मुद्दे की मिलकर आवाज उठानी चाहिए। चुनाव के समय में सिर्फ वोट डालने के लिए हम लोगों का वोट बैंक के रूप में उपयोग किया जाता है।
जिला अध्यक्ष जितेंद्र कश्यप ने बताया कि आज कश्यप समाज काफी हद तक जागरूक हो चुका है सिर्फ और सिर्फ समाज को अपनी एकता बनाकर रखनी चाहिए।समाज हित में कुछ ऐसे कदम उठाने की आवश्यकता है जिससे समाज को एक नई दशा और दिशा प्राप्त हो। कश्यप एकता क्रांति मिशन टीम आज समाज को जोड़ते हुए समाज के हर एक कार्य के लिए अग्रसर है।
इस मौके पर मुख्य रूप से जितेंद्र कश्यप जिला अध्यक्ष कश्यप एकता क्रांति मिशन धर्मवीर कश्यप राकेश कश्यप विजेंद्र कश्यप लोकेंद्र कश्यप सोनू कश्यप लोकेश कश्यप पिंकू कश्यप सत्येंद्र कश्यप ललित कश्यप दिनेश कश्यप आर्यन कश्यप रवि कश्यप दीपक कश्यप नकुल कश्यप आदि लोग उपस्थित रहे
चर्म रोग चिकित्सा पर आर्य गोष्ठी सम्पन्न
दिनचर्या में स्वच्छता से चर्म रोगों से बचाव सम्भव-डॉ प्रियेश ठाकरान (एम्स,नई दिल्ली)
त्वचा हमारे शरीर का दर्पण है-राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य
समीक्षा न्यूज नेटवर्क
गाज़ियाबाद। रविवार को केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में चर्म रोग कारण व निवारण विषय पर ऑनलाइन आर्य गोष्ठी का आयोजन गूगल मीट पर किया गया।यह कोरोना काल मे परिषद का 88वां वेबिनार था।
मुख्य वक्ता डॉ प्रियेश ठाकरान (एम्स,नई दिल्ली) ने कहा कि चर्म रोग के लक्षणों और गंभीरता में काफी भिन्नताएं हैं।यह दर्द रहित या दर्दयुक्त दोनों ही तरह के हो सकते हैं।कुछ मामलों में यह स्थितिजन्य हो सकते हैं,जबकि अन्य में यह आनुवांशिक भी होते हैं।कुछ त्वचा विकारों की स्थिति बेहद ही सुक्ष्म होती है,और कुछ जीवन के लिए खतरनाक हो सकते हैं।अधिकांश चर्म रोग सुक्ष्म होते हैं,जबकि अन्य एक अधिक गंभीर समस्या की ओर संकेत करते है।यदि आपको इनमें से कोई त्वचा संबंधी समस्या हो तो बिना देर किए अपने चिकित्सक से शीघ्र संपर्क करना चाहिए।साथ हीं दैनिक दिनचर्या में स्वच्छता अपना कर चर्म रोगों से बचाव सम्भव है।
केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि शरीर की पूर्ण सफाई न करने,निरंतर स्नान न करने तथा रोगी पशुओं की त्वचा के स्पर्श से अधिकतर चर्म रोग हो जाते हैं।लोग यह सोचते हैं कि इन रोगों के जीवाणुओं को मारने के लिये तीव्र से तीव्र औषधियों का प्रयोग करना चाहिए।ऐसा करने से त्वचा को बहुत हानि पहुँचती है।त्वचा हमारे शरीर के लिये दर्पण के समान है,जिसपर हँसी, प्रसन्नता,दु:ख तथा खिन्नता का प्रभाव तुरंत पड़ता है।साथ हीं जीवन शैली में बदलाव भी आवश्यक है।
मुख्य अतिथि शिक्षाविद सीमा भाटिया,(प्रधानाचार्या,दयानन्द मॉडल स्कूल,विवेक विहार) ने कहा कि त्वचा पर अन्य अंगों के रोग का भी प्रभाव पड़ता है,जैसे मधुमेह और पीलिया रोगों में शरीर पर खुजली हो जाती है।इसलिए दवाइयों का प्रयोग बिना चिकित्सक की सलाह के नही करना चाहिए।
कार्यक्रम के अध्यक्ष ईश कुमार आर्य (राज्य प्रभारी,पतंजलि योगपीठ हरियाणा) ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज मे स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा होती है।केन्द्रीय आर्य युवक परिषद निरन्तर देश, समाज व स्वास्थ्य के प्रति अनेकों वेबिनार के माध्यम से लोगों को तनावमुक्त कर रही है इसके लिए पूरी टीम बधाई की पात्र हैं।
प्रान्तीय महामंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि खानपान में आवश्यक पौष्टिक पदार्थों की कमी के कारण भी त्वचा पर विभिन्न रोगों का प्रभाव पड़ता हैं।हम सात्विक आहार अपना कर रोगों से लडने की क्षमता को बढ़ा सकते है।
कार्यक्रम का कुशल संचालन करते हुए प्रधान शिक्षक सौरभ गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया व समाज सेवी आर्य नेता स्वामी अग्निवेश के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक व्यक्त किया गया।
गायिका संगीता आर्या,संध्या पाण्डेय,दीप्ति सपरा,प्रतिभा सपरा,गीता गर्ग,रविन्द्र गुप्ता (फरीदाबाद),आदर्श सहगल,नरेश खन्ना,पुष्पा चुघ,उर्मिला आर्या (गुरुग्राम),देवेन्द्र गुप्ता आदि ने गीत संगीत से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से आचार्य महेन्द्र भाई,आनन्द प्रकाश आर्य,वीरेन्द्र आहूजा, प्रकाशवीर शास्त्री,अभिमन्यु चावला सोहन लाल मुखी,डॉ रचना चावला,डॉ करुणा चांदना, वीना वोहरा,गीता गर्ग,दर्शना मेहता आदि उपस्थित थे।
महिला उन्नति संस्था (भारत) द्वारा तिलपता गांव मे जल पंचायत का आयोजन
समीक्षा न्यूज नेटवर्क
नोएडा। महिला उन्नति संस्था (भारत) द्वारा जारी जल एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान के अन्तर्गत ग्रेटर नोएडा के तिलपता गांव मे जल पंचायत का आयोजन किया गया। जल पंचायत मे बोलते हुए जाने माने पर्यावरणविद विक्रांत तोंगड ने कहा कि जल का आधिकाधिक दोहन होने के कारण क्षेत्र में भूजल का प्रति वर्ष एक से दो मीटर नीचे जाना आने वाले भविष्य के संकट का संकेत है। अगर समय रहते जल संरक्षण को लेकर कारगर कदम नहीं नहीं उठाये गये तो स्थिति बेहद भयावह होगी। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक डा राहुल वर्मा ने कहा कि एक स्वस्थ जीवन के लिये जरुरी है अधिकाधिक वृक्षारोपण जिससे पर्यावरण साफ एवं स्वच्छ बनाया जा सके साथ ही ज्यादा वृक्षारोपण से वर्षा ऋतु में बारिश को बढावा मिलता है। मंच का संचालन करते हुए आर्य सागर खारी ने भूजल के स्रोतों को बचाने पर जोर दिया। जल पंचायत में महासचिव अनिल भाटी, विकास तोंगड, रणवीर चौधरी, देवेन्द्र चंदीला, विजय तंवर, ओमदत्त शर्मा, देव भाटी, जहीर सैफी और श्यामवीर जाटव आदि लोगों ने अपने विचार रखे।
अवैध रूप से मावा बनानें की फैक्ट्री में बोरल फटा, 20 घायल
अतुल त्यागी—समीक्षा न्यूज
हापुड़। क्षेत्र में अवैध रुप से चल रही एक मावा फैक्टी में बड़े पैमानें पर मावा बनाते भट्टी का बोरल फटनें से वहां काम कर रहे कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। जिससे लगभग 20 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलनें पर सैकड़ों ग्रामीण व पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया।
जानकारी के अनुसार थाना हाफिजपुर के गांव बड़ौदा सिहानी में एक मकान में अवैध रूप से एक मावा फैक्ट्री लगी हुई हैं,जिसमें बड़े पैमाने पर मावा बनानें का कार्य किया जाता हैं।
आज तड़के फैक्ट्री में बड़े पैमाने पर मावा बनानें का कार्य चल रहा था, तभी भट्टी का वायरल फटनें से मकान के परखच्चे उड़ गए और उसमें काम कर रहे 20 लोग घायल हो गए। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस मामलें की जांच कर रही है। उक्त जानकारी एएसपी सर्वेश कुमार मिश्रा ने दी।
अखिल भारतीय खत्री युवा महासभा द्वारा राष्ट्रीय कार्यकारणी की वर्चुअल मीटिंग का आयोजन
समीक्षा न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद। अखिल भारतीय खत्री युवा महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारणी की वर्चुअल मिटींग का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रीय पदाधिकारियों एवं प्रदेश अध्यक्षों, प्रदेश कार्यकारिणी का परिचय एवं घोषणा की गयी। मीटिंग में मध्यप्रदेश के नवनियुक्त(प्रदेश अध्यक्ष) श्रीमान रितेश कपूर जी का भी भव्य स्वागत किया गया। मीटिंग का आयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री अरविंद अरोड़ा जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ, जिसमें राष्ट्रीय महामंत्री विरेंद्र खन्ना द्वारा संगठन को मजबूती दिलाने को लेकर सभी से चर्चा की एवम् प्रदेश, जिले, तहसील, ब्लॉक एवं गाँव गाँव पहुँच कर अपने खत्री समाज को संगठित करने का संकल्प लिया गया... और राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री अरविंद अरोड़ा द्वारा अपने विचार में समाज एकता पर जोर दिया गया। श्री संजय आहूजा जी ने अपने विचार रखते हुए युवा ओ के रोजगार से संबंधित बात रखी, मंच संचालन राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी आदित्य जी खन्ना द्वारा किया गया, मिटिंग में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नीरज जी खत्री, रा.संगठन मंत्री लोकेश जी मल्होत्रा, , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप अरोड़ा जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंकज अरोड़ा जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट आलोक मेहरोत्रा जी, शेखर इछपुल्याणी जी( राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), हीरालाल खत्री जी ( राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), राष्ट्रीय सचिव अनुज कपूर जी कपुर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वरूण बत्रा जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आंनद कपूर जी खत्री, राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश अब्रोल जी, राष्ट्रीय सचिव राहुल हांडा जी, राष्ट्रीय सचिव मनिष मेहता जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अपुर्व मल्होत्रा जी,मोहीत जी मेहरोत्रा (प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश), रितेश कपुर जी (प्रदेश अध्यक्ष मध्यप्रदेश) आकाश टंडन जी (प्रदेश महासचिव उ प्र), डॉ रुचि कपूर जी(प्रदेश उपाध्यक्ष उ प्र) राजीव मल्होत्रा जी (प्रदेश उपाध्यक्ष उ प्र), आशिष कपुर जी, गौरव मल्होत्रा जी, सुमित अरोड़ा जी, अभिषेक अरोड़ा जी , दीपक कपुर जी, अंशुल खत्री जी एवं अन्य खत्री युवा भाई उपस्थित रहें।
Saturday 12 September 2020
पार्षद ललित कुमार कश्यप ने दी श्रीमती आशा शर्मा महापौर को जन्म दिन की शुभकामनाऐं
धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। श्रीमती आशा शर्मा महापौर नगर निगम गाजियाबाद को पौधा भेंट कर जन्म दिन की शुभकामनाऐं देते हुए वार्ड 27 नगर निगम गाजियाबाद के पार्षद ललित कुमार कश्यप।
युवा व्यापारी ने की आत्महत्या
अतुल त्यागी
हापुड। थाना हापुड़ क्षेत्र में एक युवा व्यापारी ने संदिग्ध परिस्थितियों में फा़सी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिससे परिवार में कोहराम मच गया।
हापुड़ के राधापुरी कालोनी निवासी युवा घी व्यापारी गगन(34) पुत्र अनिल कुमार ने शनिवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । जिससे परिवार में कोहराम मच गया।
जनपद में आएं 29 कोरोना मरीज
अतुल त्यागी
हापुड़। जनपद में आज हापुड़ किशनगंज सहित 29 कोरोना मरीज आएं हैं। सभी को आईसोलेट कर सैनाटाइज किया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिलखुवा के किशन गंज में एक, छिपीवाड़ा में एक, पिलखुवा में दो, बाबूगढ़ में दो, गढ़ चोला में एक, मीरा रेत गढ़ में एक, चमरी हापुड़ में एक, उपैड़ा में दो, मोरपुरा मीनाक्षी रोड में एक, पन्नापुरी में एक व हापुड़ के भटियाना में एक, लुकराड़ा में एक, बदौड़ा सिहानी में एक, ढाहना में एक, पन्नापुरी में एक, कोटला मेवतियान में दो, धौलाना के ग्राम धौलाना में एक, दौलतपुर ढीकरी में तीन, आजमपुर में एक, सपनावत में एक, सिम्भावली शुगर मिल के दो कर्मचारी व गढ़ के मुसाफिर खाना में एक कोरोना मरीज मिला हैं।
चार दोस्तों ने किया नाबालिग सामूहिक दुष्कर्म किया, गिरफ्तार
अतुल त्यागी
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र में पबजी गेम खिलानें के बहानें चार नाबालिगों ने अपने एक नाबालिग दोस्त के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। हालात बिगड़नें पर पुलिस ने चारों को हिरासत में ले लिया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ थानें के मोदीनगर रोड़ पर रह रहें गरीब परिवारों के पांच नाबालिग बच्चें रोजाना साथ खेलते थे। चार नाबालिगों ने अपने दोस्त को पबजी गेम खिलानें के बहानें सामूहिक दुष्कर्म किया। मामलें की शिकायत परिजनों ने थानें में की ।
थाना प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार सक्सेना ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताक्ष की जा रही है। पीड़ित को मेडिकल के कराया गया हैं।
उन्होंने बताया कि जांच में पता लगा है कि चारों दो माह से अपने 13वर्षीय दोस्त से दुष्कर्म रहे थें। अभी आरोपियों से पूछताक्ष की जा रही है।
बार एसो. के सुनील अध्यक्ष व अशोक सचिव निर्वाचित हुए
अतुल त्यागी
हापुड। हापुड़ बार एसोशिएशन के देर रात हुए चुनाव में सुनील अग्रवाल अध्यक्ष व अशोक गिरी सचिव निर्वाचित किए गए। जिससे वकीलों ने उन्हें बंधाई दी।
शुक्रवार देर रात संपन्न हुए हापुड़ बार एसोशिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर सुनील कुमार अग्रवाल (403) व दूसरे नं. पर सुशील कुमार(328) ,उपाध्यक्ष पद पर अनाम सिंह(457),दूसरे नं. पर विनोद कुमार(269) ,सचिव पद पर अशोक गिरी(407) दूसरे नं. खालिद(329),सहसचिव (प्रकाशन) संजीव कुमार(349) दूसरे पर श्रीराम(354),सहसचिव प्रशासन पर अनुराग(300) दूसरे पर रविकुमार (414) व कोषाध्यक्ष भूषण(269) व विनीता(460) रहें।
सभी वकीलों ने विजयी प्रत्याशियों को बंधाईयां व शुभकामनाएं दी।
जनपद हापुड़ को मिले तेजतर्रार डिप्टी एसपी एसएन वैभव पांडे
अतुल त्यागी—समीक्षा न्यूज
हापुड़। उत्तर प्रदेश में बेहतरीन कानून व्यवस्था कायम करने के लिए डीजीपी उत्तर प्रदेश ने 49 पीपीएस अधिकारियों का तबादला किया है
लंबे समय से हापुड़ सीओ सिटी के पद पर तैनात रहे डिप्टी एसपी राजेश सिंह का भी इस लिस्ट में तबादला झांसी पुलिस उपाध्यक्ष के पद पर हो गया है
अब जनपद हापुड़ के सीओ सिटी की कमान तेजतर्रार पीपीएस अधिकारी सीओ सिटी इटावा रहे यूथ आईकॉन एसएन वैभव पांडे अब जनपद हापुड़ के सीओ सिटी के पद को संभालेंगे।
आपको बता दें डीजीपी मुख्यालय से कानून व्यवस्था एवं सराहनीय कार्य को लेकर 15 अगस्त 2020 को सिल्वर मेडल / प्रशस्ति पत्र से भी एस एन वैभव पांडे को सम्मानित किया जा चुका है।
महापौर श्रीमति आशा शर्मा को दी जन्मदिन की शुभकामनाऐं
समीक्षा न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद। साहिबाबाद ग़ाज़ियाबाद के भाजपा के कार्यकर्ताओं ने गाजियाबाद की महापौर श्रीमति आशा शर्मा के अवतरण दिवस के अवसर पर उनके आवास पर पहुंचकर शुभकामनाओं स्वरुप पुष्पगुच्छ देकर जन्मदिन की बधाई दी। सभी कार्यकर्ताओ ने ईश्वर से दीर्घायु एवं अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना की और महापौर जी से अपेक्षा की आप इसी उत्साह से गाजियाबाद के सर्वागीण विकास के लिए ऐसे ही कार्य करती रहे। इस अवसर पर पार्षद सरदार सिंह भाटी, रवि भाटी (टीएसी सदस्य गाज़ीo संचार मंत्रालय भारत सरकार ), कालीचरण पहलवान, कैलाश यादव,सुदीप शर्मा, सोमनाथ चौहान,दीपक ठाकुर, शिवम् चौधरी, साहिल ठाकुर, आदि सभी कार्यकर्त्ताओ ने जन्मदिन पर मुलाक़ात कर शुभकामनायें बधाई।
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं बढ़ती बेरोजगारी से युवाओं में उभरती चुनौतियां
नई शिक्षा नीति में देश के युवाओं को दिखाए गए चकाचौंध सपने 'चांद पर सीढ़ी से चढ़ने' जैसा है | नई शिक्षा नीति में सरकार ने अनेक लोक लुभावनी बातें कही है लेकिन यह भी अन्य योजना स्मार्ट सिटी, आदर्श सांसद निधि योजना, सबके बैंक खाते में 15 लाख रूपये डालने जैसा है | काल्पनिक सपने देश को दिखाने का प्रयास के सरकार का जारी है | जैसे अन्य योजनाओं का जमीनी धरातल पर कोई सरोकार नही है, वैसा ही हाल इस योजना का सरकार करने वाली है| सरकार ने पिछले 6 सालों से एडहाक ,कांट्रेक्चुअल, टेंपरेरी व्यवस्था के माध्यम से देश के शिक्षकों का बुरा हाल करके रखा हुआ है | नई शिक्षा नीति में तो अध्यापकों के शोषण की अनेक संभावनाएं नजर आ रही है | नई शिक्षा नीति में सरकार ने जीडीपी का 6% खर्च करने की बात कही है लेकिन इस प्रकार चकाचौंध का सपना तो सरकार दिखा रही है लेकिन सरकार यह नहीं समझा पा रही है कि वह इस कार्य को कैसे अंजाम दे पाएगी ?
नई शिक्षा नीति में मातृभाषाओं को जो महत्व में व्यावहारिक कठिनाइयां दिखाई पड़ रही हैं। यदि छठी कक्षा तक बच्चे मातृभाषा में पढ़ेंगे तो सातवीं कक्षा में वे अंग्रेजी के माध्यम से कैसे निपटेंगे ? अगली समस्या अखिल भारतीय नौकरियों के कर्मचारियों के बच्चे उनके माता-पिता का तबादला होने पर वे क्या करेंगे ? प्रांत बदलने पर उनकी पढ़ाई का माध्यम भी बदलना होगा। यदि उनकी मातृभाषा में पढ़नेवाले 5-10 छात्र भी नहीं होंगे तो उनकी पढ़ाई का माध्यम क्या होगा? अगली समस्या क्या उनकी आगे की पढ़ाई उनकी मातृभाषा में होगी ? क्या वे बी.ए., एम.ए. और पीएच.डी. अपनी भाषा में कर सकेंगे ? क्या उसका कोई इंतजाम इस नई शिक्षा नीति में है ? एक तरफ मोदी सरकार प्राथमिक शिक्षा मातृभाषा में देने की बात कर रही है दूसरी तरफ सरकार फॉरेन इन्वेस्टमेंट के तहत अंतरराष्ट्रीय शिक्षा पद्धति को भारत में लाना चाहती है, जो कि अंग्रेजी माध्यम से होगी मातृभाषा में पढ़े-लिखे छात्र अचानक इंग्लिश के छात्रों के समान कैसे उचित अवसर तलाश पाएंगे | एक तरफ देश की प्रतियोगि परीक्षाओं में अंग्रेजी माध्यम के छात्रों का अधिक संख्या में चयन किया जाता है और वही पर मातृभाषा में अध्यन करने वाले आज भी सड़क पर दर-दर भटक रहे हैं | उनके ऊपर सरकार का अभी तक कोई ध्यान नहीं है | इससे सरकार का दोगलापन रहा है| इस तरह के भेदभाव का वातावरण आर्थिक दृष्टि से पिछड़े हुए लोगों को मातृभाषा में शिक्षा देने की बात कर रही है, पूंजीपति घरानों के लोगों के लिए प्राइवेट संस्थानों में अंग्रेजी माध्यम से अध्ययन करने के रास्ते खोल रही है | अंग्रेजी माध्यम के प्रतियोगी छात्रों के लिए रोजगार के अधिक अवसर खोल रही है दूसरी तरफ मातृभाषा में अध्ययन करने वाले के लिए रोजगार के दरवाजे बंद कर रही है | क्या ऊंची सरकारी और गैर-सरकारी नौकरियां भारतीय भाषाओं के माध्यम से मिल सकेंगी ? क्या भर्ती के लिए अंग्रेजी अनिवार्य होगी ? यदि हां, तो माध्यम का यह अधूरा बदलाव क्या निरर्थक सिद्ध नहीं होगा ? अर्थात पढ़ाई का माध्यम मातृभाषा या राष्ट्रभाषा हो और नौकरी का, रुतबे का, वर्चस्व का माध्यम अंग्रेजी हो तो लोग अपने बच्चों को मातृभाषा, प्रादेशिक भाषा में क्यों पढ़ाएंगे ? देश के 80-90 प्रतिशत लोगों को अवसरों की समानता से ये स्कूल ही वंचित करते हैं। प्राथमिक शिक्षा का माध्यम मातृभाषा होगी। यह अत्यंत सराहनीय कदम है लेकिन असली सवाल यह है कि संसद, सरकार और अदालतों के सभी महत्वपूर्ण कार्य अंग्रेजी में होंगे तो मातृभाषा के माध्यम से अपने बच्चों को कौन पढ़ाएंगे ? ये लोग वही होंगे, जो ग्रामीण हैं, गरीब हैं, किसान हैं, पिछड़े हैं, आदिवासी हैं, मजदूर हैं। जो मध्यम वर्ग के हैं, ऊंची जात के हैं, शहरी हैं, पहले से सुशिक्षित हैं, वे तो अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से ही पढ़ाएंगे। नतीजा क्या होगा ? भारत के दो मानसिक टुकड़े हो जाएंगे। एक भारत और दूसरा इंडिया।
अगली समस्या यह है कि नई शिक्षा नीति में कम संख्या में छात्र पढ़ाई कर रहे हैं उन संस्थानों को अन्य संस्थानों में मर्ज करने की बात कही गई है | जो की पूरी तरह ग्रामीण स्तर पर पढ़ने वाली महिलाओं के लिए रास्ते बंद करता है | उदाहरण के लिए छत्तीसगढ़ झारखंड नक्सली प्रभावित क्षेत्र एवं पहाड़ी क्षेत्रों में कम संख्या में छात्र विद्यालय में पढ़ते हैं सरकार उनमें सुधार करने की बजाए उनको बंद करके अन्य संस्थानों में मर्ज करने की बात कर रही है| पिछड़े ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को दूर पढ़ाने का वातावरण अभी तक विकसित नहीं हो पाया है जिसके कारण कई महिलाओं के लिए शिक्षा के दरवाजे बंद हो जाएंगे |
अगली समस्या नई शिक्षा नीति में सरकार का ऑटोनॉमस का प्रावधान है जो की पूरी तरह निजीकरण की तरफ इशारा है | इससे प्रत्येक संस्थान को अधिकार है कि वह अपने छात्रों से कितनी फीस वसूल करेगा इस व्यवस्था से सरकारी संस्थानों में मुनाफा कमाने का धंधा शुरू हो जाएगा जिसका बुरा प्रभाव आर्थिक दृष्टि से कमजोर छात्रों पर पड़ेगा | अर्थात कमजोर वर्गों के छात्रों को शिक्षा के दरवाजे बंद कर देगा | कहने के लिए नई शिक्षा है लेकिन वास्तविकता में देश के बहुसंख्यक वर्ग से शिक्षा का अधिकार छीनने का सरकार का षड्यंत्र है |
अगली समस्या यह है कि इस शिक्षा नीति में डायवर्सिटी प्रतिनिधित्व देने की कोई चर्चा नहीं की गई है जो की पूरी तरह से सामाजिक दृष्टि से वंचित वर्गों को संवैधानिक अधिकार से बेदखल करने का एक कोशिश है | देश के सभी वर्गों को आसानी से शिक्षा मुहैया हो इसकी कोई सुनिश्चितता निर्धारित नहीं है |
अगली समस्या यह है कि देश के समसामयिक मुद्दों पर समालोचनात्मक दृष्टि से अध्ययन के दरवाजे पूरी तरह से बंद करने का प्रावधान है | जो सरकार पर सवाल पैदा करती है उसके दरवाजे पूरी तरह से बंद करने की योजना है |
अगली समस्या यह है कि ऑनलाइन लर्निंग का कुछ फायदा है ग्रामीण स्तर से जो लोग दिल्ली जैसे शहरों में आकर अध्ययन करते थे वो घर बैठे अध्ययन कर सकते हैं लेकिन सवाल यह उठता है कि इंटरनेट की फ्रीक्वेंसी ग्रामीण स्तर पर कम है | ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था तब कामयाब होगा जब देश के हर तबके को इंटरनेट फ्री प्रदान किया जाएगा सरकार ने आधारभूत संरचना में कोई विकास किए बिना ही चकाचौंध वाले सपने दिखाने का काम किया है | सरकार ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था की बात तो कर रही है लेकिन देश में अधिकांश बच्चे ऐसे हैं जिनके फिलहाल न स्मार्ट मोबाइल है न ही लैपटॉप है | ऑनलाइन शिक्षा मुहैया करवाने वाले अध्यापक के पास इन सुविधाओं का अभाव है |
शिक्षकों से ऑनलाइन के माध्यम से छात्रों तक शिक्षा मुहैया करवाने का मकसद यही है कि धीरे-धीरे देश के शिक्षित एवं छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा की आदत पड़ जाए और आने वाले समय में सरकार किसी प्रकार की नियुक्तियां करने से बच सके | सरकार चालाकी से आने वाले समय में ऑनलाइन के माध्यम से उपलब्ध हो रही शिक्षा रिकॉर्ड करके छात्रों को उपलब्ध करवाती रहेगी | एक समय बाद किसी प्रकार की शिक्षक की उनको कोई आवश्यकता नहीं रहेगी और ना ही नए अध्यापकों की नियुक्ति करने की कोई आवश्यकता रहेगी | इस तरह ऑनलाइन शिक्षा अभियान, आने वाली सरकारी नौकरियों एवं अध्यापकों से उनके अधिकार छीन लेने का एक प्रयास है |
दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रभारी डॉ अनिल कुमार मीणा ने कहा कि नई शिक्षा नीति में देश के युवाओं को भारतीय जनता पार्टी ने सोशल मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से तकदीर बदलने वाले चकाचौंध प्रलोभन के अनेक सपने दिखायें | यें सपने वैसे ही है जैसे 'चांद पर सीढ़ी से चढ़ना' | चांद तक कभी सीढ़ी नहीं बनाई जा सकती और यह जुमला पूरा हो नहीं सकता| देश की आधारभूत शिक्षा की संरचना में विकास किए बिना चकाचौंध के सपने पूरे नहीं किए जा सकते | मोदी सरकार जब से देश की सत्ता में आयें है उन्होंने देश के युवाओं को सिर्फ सपने दिखाने के सिवाय कुछ नहीं किया| देश का युवा फिलहाल रोजगार के अभाव में आत्महत्या का शिकार हो रहा है | सरकार ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है| —डॉ. अनिल कुमार मीणा
प्रभारी दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस, 96502 14651
नगर निकाय कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश में पदाधिकारियों कि की नियुक्ति
समीक्षा न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद। राजेंद्र नगर साहिबाबाद गाजियाबाद महर्षि वाल्मीकि मंदिर के प्रांगण में प्रदेश कार्यालय नगर निकाय कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा की गई जिसमें 31 तारीख को राजेश सुखबीर का देहांत हो गया था जो उन.को आज कर्मचारी संघ के प्रदेश पदाधिकारियों ने सतीश कुमार ढिलोर की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि अर्पित की वह बताया कि राजेशएक वरिष्ठ समाजसेवी थे जो हमारे बीच में आज नहीं रहे उनकी याद में 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसी के साथ नगर निकाय कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश द्वारा संघ में कुछ पदाधिकारी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति प्रदान की जिनमें जगत राज अनुरागी को उद्यान विभाग का अध्यक्ष बनाया गया राजवीर जी को उपाध्यक्ष बनाया गया संतोष पांडे को कोषाध्यक्ष बनाया गया संत लाल यादव को उप कोषाध्यक्ष बनाया गया सतवीर मोतीराम जी को संगठन मंत्री बनाया गया दिनेश कुमार जी को प्रचार मंत्री बनाया गया चंद्रपाल जी को उप महामंत्री उद्यान विभाग मनोनीत किया गया प्रदेश अध्यक्ष सतीश कुमार जी, सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश मंत्री सुरेंद्र सिंह चंदेल जी ने किया मुख्य रूप से मौजूद रहे शंकर लाल जी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ सुरेश कुमार प्रदेश उपाध्यक्ष राजपाल टॉक प्रदेश मंत्री "अमित कांगड़ा मेरठ मंडल अध्यक्ष विनोद सिन्हा राजेश प्रवक्ता विनोद भाटी दरगाह जी सतीश चौटाला अशोक चौटाला शिवा चौटाला संजय चंदेल संजय चौटाला जतिन राज चंदेल अर्जुन चंदेल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
समस्या का निराकरण करवाने के लिए शालिनी गुप्ता का कॉलोनीवासियों ने किया आभार प्रकट
दीपक सिँह—समीक्षा न्यूज
लोनी। भारतीय जनता पार्टी की एक आगामी कार्य को लेकर एक बैठक लोनी के वार्ड 27 की आदेश नगर कॉलोनी संतोष मिश्रा, मंडल मंत्री की अध्यक्षता मे संपन्न हुई, जहा वार्ड मे कुडा उठाने वाली गाड़ी नही आने की गंभीर समस्या को कॉलोनी वासियों ने सामने रखा, जिस पर संतोष मिश्रा ने तुरंत अधिसाशी अधिकारी शालिनी गुप्ता को अवगत करवाया, अधिशाषी अधिकारी ने जिसको तुरंत संज्ञान मे लेते हुए तत्काल प्रभाव से कूडा उठाने वाली गाड़ी को भेजने का कार्य किया।
हम सभी नगर पालिका परिषद लोनी के समस्त अधिकारी गण, एवं विशेष रूप से अधिशाषी अभियंता शालिनी गुप्ता को ह्रदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करते है, एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है,
बैठक मे मुख्य रूप से मंडल उपाध्यक्ष अरुण वर्मा बूथ अध्यक्ष दीपक सिँह राजपूत, प्रवासी विकास मंच के वॉर्ड अध्यक्ष अरविंद सिँह चौहान व उपाध्यक्ष दिलीप त्रिपाठी, मीडिया प्रभारी-राधेमोहन सिंह एवं अन्य सम्मानित कॉलोनी वासी मौजूद रहे।
बेटी सुरक्षा दल द्वारा खुशी जिला संस्कृति सचिव नियुक्ति
समीक्षा न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद/जोधपुर। बेटी सुरक्षा दल ने जोधपुर निवासी खुशी को बनाया जोधपुर का जिला संस्कृति सचिव
यह नियुक्ति जिला अध्यक्ष जोधपुर स्नेहा भंडारी जी के अनुमोदन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष बबीता शर्मा व राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा जी द्वारा की गई ।
खुशी जी से आशा की जाती है कि जोधपुर जिला अध्यक्ष स्नेहा भंडारी जी के साथ मिल कर । जिले की बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए संस्कृति प्रोग्राम कर बेटियों को शारीरिक व मानसिक रूप से मजूब करेगी एवम बेटियो को सम्मानित करेगी
अन्तर्राज्यीय गिरोह चोर गैंग का भंड़ाफोड़, 7 गिरफ्तार, तंमचे व 60 हजार नगदी बरामद
अतुल त्यागी—समीक्षा न्यूज
हापुड़। हापुड़ सहित आस पास के जनपदों व राज्यों से पशु चोरी कर सस्ते दामों पर बेचनें वाले एक अन्तर्राज्यीय गिरोह का भंड़ाफोड़ कर बाबूगढ़ पुलिस ने सात सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से 60 हजार नगदी, तंमचें, गाड़ी व अन्य सामान बरामद किया।
थानाध्यक्ष राहुल चौधरी ने बताया कि शुक्रवार रात चैकिंग के दौरान पुलिस ने किठौर मार्ग के आरिफपुर जंगल में अन्तर्राज्यीय पशु चोर गैंग का भड़ाफोड़ किया तथा सात पशु चोर साजिद, इस्लाम, शहजाद, रिफाकत, अलीम, वकील, शानू उर्फ शान मोहम्मद निवासी मेरठ को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि चोरों के पास से 59 हजार नगदी, तंमचें, कारतूस, दो भैंस, ट्रक व अन्य सामान बरामद किया। पकड़े गए चोरों ने बताया कि वे अन्य राज्यों से पशु चोरी कर आसपास के जनपदों में सस्ते दामों में बेच देते थे।
सपा नेता के भतीजे का हत्यारा गिरफ्तार
अतुल त्यागी
हापुड़। एसपी संजीव सुमन की हापुड़ पुलिस के तेजतर्रार थाना प्रभारी महेंद्र कुमार त्रिपाठी ने तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए सपा नेता के भतीजे की बस से कुचल कर हत्या करने के आरोपी नाजिम को गिरफ्तार किया।
गढ़मुक्तेश्वर/सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव वैट निवासी सपा नेता फकीरा के भतीजे परवेज पुत्र यामीन कि गांव के रहने वाले नाजिम उर्फ काली बस चालक से मामूली कहासुनी हो गई थी जिसमें सरफिरे बस चालक नाजिम उर्फ काली ने परवेज को बस से कुचल दिया जिसमें परवेज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और एक परवेज का साथी गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसको घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया था जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वही परवेज की मौत की खबर से गांव में बने तनाव के मद्देनजर गांव में भारी पुलिस बल तैनात करते हुए आरोपी नाजिम की तलाश में सिंभावली थाना प्रभारी महेंद्र कुमार की पैनी नजर ड्रोन कैमरा बनकर अपनी पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में लगी हुई थी जिसके चलते थाना प्रभारी महेंद्र कुमार त्रिपाठी ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपित नाजिम उर्फ काली को अनूप शहर स्याना नहर पटरी से गिरफ्तार करने का दावा किया है।
हेलमेट मैन लोगों को दे रहे हैं निशुल्क हेलमेट, साथ ही 5 लाख का दुर्घटना बीमा
समीक्षा न्यूज नेटवर्क
बनारस। अगर जिन का चालान हो गया है हेलमेट का और उन्होंने राजस्व में पैसा जमा कर दिया है. तो वह अपनी रसीद लेकर बीएचयू ट्रामा सेंटर नगवा पुलिस चौकी के पास सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक हेलमेट मैन राघवेंद्र कुमार उन सभी लोगों को एक हेलमेट के साथ 5 लाख की दुर्घटना बीमा भी दे रहे हैं.
उनका मकसद है सरकार अपना राजस्व भरने के लिए लोगों की प्रतिदिन मास्क के नाम पर और हेलमेट के नाम पर लाखों रुपए वसूल कर रही है लेकिन बदले में जनता को कुछ दे नहीं रही. और सड़क पर प्रतिदिन चालान के नाम पर आम लोगों पुलिस प्रतिदिन कानून का हवाला देकर प्रताड़ित करके अवैध वसूली भी करने में लगी हुई है. जो कहीं ना कहीं सड़कों पर प्रशासन द्वारा दोहरा मापदंड दिख रहा है. जो लॉकडाउन के समय पुलिस सड़क पर भूखे लोगों को खाना खिलाते देखी जाती थी अब कुछ और ही दिख रही है.
इसलिए हेलमेट मैन लोगों की मदद करने के लिए जिन का चालान हो गया है उन्हें निशुल्क हेलमेट दे रहे हैं और साथ में पांच लाख की बीमा भी. ताकि भविष्य में दुर्घटना होने पर लोगों को आर्थिक सहायता मिल सके. हेलमेट मैन अपना अभियान बिना किसी से मदद लिए हुए कार्य करते रहते हैं.
हेलमेट मैन पिछले 6 साल से सड़क पर लोगों को हेलमेट बांटने का कार्य कर रहे हैं और जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क पुस्तकें भी देते रहते हैं. ताकि भारत संपूर्ण नागरिक साक्षर बने और देश सड़क दुर्घटना मुक्त बने.
Friday 11 September 2020
वार्ड 30 में पार्षद ने किया विकास कार्यों का शुभारम्भ
समीक्षा न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद। वार्ड 30 के जी ब्लाक गोविंदपुरम मकान संख्या 248 से 292 वाली गली में आर सी सी नाली व ईनटरलाकिग टायल व सडक बनाने का कार्य शुरू कराया गया है इस अवसर पर पार्षद रीना देवी पत्नी श्री सोहनवीर सिंह सोनी गोविंदपुरम सदरपुर ने नारियल फोड़कर कार्य का शुभारम्भ कराया। इस अवसर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
कंगना नहीं यह सम्पूर्ण नारी शक्ति का अपमान है-राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य
समीक्षा न्यूज नेटवर्क
गाज़ियाबाद। शुक्रवार को केन्द्रीय आर्य युवक परिषद ने राष्ट्रवादी अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ महाराष्ट्र सरकार के व्यवहार की कड़ी निंदा की है।
परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार की बदला लेने की राजनीति घटिया स्तर की है।आज सर्वत्र अवैध निर्माण चरम सीमा पर है पार्क सड़के घेर कर अनेको धार्मिक स्थल भी मिल जायेगे लेकिन एक दम जल्दबाजी में उनका कार्यालय तोड़ना क्रूरता प्रतिशोध की पराकाष्ठा है।केंद्र सरकार को चाहिए कि अविलम्ब कार्यवाही करके उन्हें न्याय दिलवाए।यह कंगना का नहीं अपितु सम्पूर्ण नारी जाति का अपमान है।
प्रान्तीय महामंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि केंद्र सरकार ने कंगना रनौत को वाई प्लस सुरक्षा देकर सराहनीय कार्य किया है देश की बेटी का अपमान हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
आचार्य महेन्द्र भाई,आचार्य गवेन्द्र शास्त्री,सौरभ गुप्ता,यशोवीर आर्य,वीना वोहरा,देवेन्द्र गुप्ता, देवेन्द्र भगत,नरेश खन्ना आदि ने भी ऑफिस तोड़ने की कार्यवाही को बदले की भावना से किया गया व इसे निन्दनीय कार्य व कटु व्यवहार बताया,उन्होंने आगे कहा कि उद्धव ठाकरे ने अपने पिता श्री आदरणीय बाला साहेब ठाकरे के नाम यश कीर्ति को धूमिल किया है।उन्होंने कहा कि अब महाराष्ट्र सरकार के दिन लद गए है वहाँ अब राष्ट्रपति शासन लगाने की आवश्यकता महसूस हो रही है।
हिन्दू न बेचे विधर्मियों को अपनी ज़मीन: नंदकिशोर गुर्जर
समीक्षा न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद। लोनी विधानससभा से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर शुक्रवार को शेर सिंह भाटी हत्याकांड मामलें में दादरी स्थित चिटहैरा पहुंचकर शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी और मामलें में शेरू के पिता शिवराज सिंह भाटी को हरसंभव मदद की बात कहीं। इस दौरान विधायक ने शोक सभा में एकत्र आक्रोशित भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि कोई विधर्मी गुर्जर और हिन्दू समाज को डराने का दुस्साहस कर रहा है तो यह फितूर अपने दिमाग से निकाल दें। हम मिहिर भोज के वंसज है जिन्होंने हमेशा मुस्लिम आक्रांताओं से राष्ट्र की रक्षा की जिनका शासन इराक तक था। साथ ही विधायक ने घटना को मोब्लिंचिंग बताते हुए उच्च अधिकारियों से बचे हुए आरोपी की जल्द गिरफ्तारी और दोषियों के मकान ढहाने की कार्रवाई करने को कहा। इस दौरान दादरी से भाजपा विधायक तेजपाल नागर भी मौजूद रहे और परिवार को न्याय दिलाने की बात कहीं।
बादलपुर में प्रशासन ने रोका विधायक का काफिला, नोंक-झोंक के बाद चिटहैरा पहुंच विधायक ने कहा मामलें में मिलेगा न्याय:
पिछले मंगलवार को शेर सिंह भाटी की हत्या विधर्मियों द्वारा चाकुओं से गोदकर कर दी गई थी। इस घटना के बाद से गुर्जर और हिन्दू बाहुल्य दादरी क्षेत्र में लोगों में भारी नाराजगी थी। इस दौरान हिन्दू हृदय सम्राट और फायर ब्रांड नेता लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर द्वारा चिटहैरा गांव पहुंचने की सूचना और अनहोनी की आशंका से प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी थी। दंगा विरोधी पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी। बादलपुर पहुंचते ही पुलिस प्रशासन ने विधायक के काफिले को बैरिकेडिंग लगाकर रोक लगा दी जिसके बाद विधायक और पुलिस अधिकारियों में नोंक-झोंक के बाद विधायक ने उच्च अधिकारियों से फ़ोन कर नाराजगी जताते हुए कहा हमें चिटहैरा अपने परिवार में कुल्ला करने नहीं जाने दिया जा रहा है। यह गलत है। वहीं लोगों की बढ़ती भीड़ देखकर विधायक नंदकिशोर गुर्जर को बादलपुर से आगे जाने दिया गया। विधायक ने
ग्राम चिटहैरा, दादरी पहुंचकर हजारों की संख्या में पहले से मौजूद आक्रोशित भीड़ के साथ मृत्तक शेर सिंह भाटी को श्रधांजलि अर्पित कर मामलें में न्याय दिलाने की बात कहीं। विधायक ने कहा यह पहला मामला है जिसमें रासुका जैसी धारा लगाकर कार्रवाई की गई है। भाजपा सरकार में कोई भी दोषी बक्शा नहीं जाएगा।
विधायक ने हत्या को बताई मोब्लिंचिंग, कहा हिन्दू विधर्मियों को न बेचें अपनी ज़मीन:
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने चिटहैरा स्थित शिव मंदिर में हजारों की संख्या में उपस्थित गुर्जर समाज के युवाओं और महिलाओं को सबोधित करते हुए कहा कि शेर सिंह भाटी की हत्या एक गुर्जर समाज के युवा की हत्या नहीं बल्कि यह समूची हिन्दू समाज की हत्या है। दादरी से लेकर दिल्ली, मेरठ, बिहार, कर्नाटक समूचे भारत में हिंदुओं की मोब्लिंचिंग मुस्लिमों द्वारा की जा रही है लेकिन कहीं भी इसपर कोई चर्चा, वामपंथी नेक्सस और अवार्ड वापसी गैंग द्वारा नहीं कि जा रही है। मुस्लिमों को वोटबैंक समझने वाली पार्टियां और उसके नेता राहुल गांधी, केजरीवाल, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमों बोलने को तैयार नहीं है। सीएए दंगो में बड़ी ही बेहरहमी से अंकित शर्मा और हिंदुओं का कत्लेआम केजरीवाल की सरकार ने करवाया। तबरेज के घर जाकर नौकरी देने वाली केजरीवाल की सरकार में एक हफ्ते पहले ही दिल्ली के नारायणा में राहुल नाम के युवा की आधा दर्जन मुस्लिम युवकों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी लेकिन केजरीवाल सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। परिवार की कोई मदद नहीं कि गई। इसी दादरी में जब गौभक्षक अखलाक मारा जाता है तो पूरा विपक्ष यहां 'टूरिज्म' करने आता है, राहुल, केजरीवाल, अखिलेश सभी लेकिन अभी तक कोई शेर सिंह भाटी के मामले में बोलने को तैयार तक नहीं है। यह दोगला चरित्र हिन्दू समाज समझ गया है। वक्त संगठित होकर इन्हें जवाब देने का है। साथ ही विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि अगर किसी भी विधर्मी के दिमाग में गुर्जरों को इस घटना के माध्यम से डराने का फितूर हो तो अपने दिमाग से निकाल दें। हम गुर्जर सम्राट मिहिर भोज, महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी के वंसज है।हमारा इतिहास राष्ट्र रक्षा में गोरा बादल, माता पन्ना धाय के त्याग और शौर्य से भरा हुआ है। मैं हिन्दू समाज के लोगों से अपील करता हूँ कोई भी अपनी ज़मीन विधर्मियों को न बेचें और न ही उन्हें आस-पास बसाएं। बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमानों को एजेंडे के तहत बसावट की जा रही हैं। अगर समाज का कोई व्यक्ति ऐसा करता है तो उसका हुक्का-पानी सभी हिन्दूइलकर बन्द करें।
विधायक ने कहा दोषियों की गिरफ्तारी के साथ मकान गिराएं प्रशासन, पीड़ित परिवार को मिलें अखलाक से ज्यादा मदद:
विधायक ने शोक सभा में कहा कि शेर सिंह भाटी की हत्या एक सुनियोजित तरीके से की गई है और इसमें 50 से अधिक लोग शामिल है। इसलिए प्रशासन सभी आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें और स्पीडी ट्रायल के माध्यम से 1 महीने में दोषियों को फांसी की सजा तक पहुंचाया जाए। दोषियों के मकानों को गिराया जाए जिससे भविष्य में कोई इस तरह की घटना करने का दुस्साहस कर कानून को चुनोती न दे सकें। दादरी के आसपास मुस्लिम आबादी में अवैध हथियारों की फैक्ट्री चलाई जा रही है पुलिस उनकी भी तलाशी लेकर क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाएं। साथ ही विधायक ने प्रशासन से मांग की कि अगर गौभक्षक अखलाक को सपा सरकार 1 कऱोड की मदद और अन्य सुविधा दे सकती है तो शेर सिंह भाटी की मोब्लिंचिंग मामलें में अखलाक से अधिक मदद पीड़ित परिवार की होनी चाहिए। जल्द माननीय मुख्यमंत्री जी से भेंट कर इस संबंध में अवगत कराया जाएगा।
वहीं दादरी विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि शोक सभा और एकत्र लोगों ने जो ज्ञापन दिया है उसे माननीय मुख्यमंत्री जी तक पहुंचाया जाएगा और इस मामलें में सभी दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।
शोक सभा में मौजूद बजरंग दल के प्रांत संयोजक बलराज डूंगर ने कहा कि अगर शेरू की तेरहवीं तक न्याय नहीं मिला सभी अपराधी जेल नहीं पहुंचे और हमारे ज्ञापन पर कार्रवाई नहीं हुई तो सभी सनातन धर्मी मिलकर महापंचायत कर आगे की योजना तय करेंगे।
इस दौरान विधायक प्रतिनिधि पं ललित शर्मा, करतार नेताजी, भाजपा नेता यतेंद्र नागर, गौरक्षा दल के अध्यक्ष वेद नागर, बजरंग दल प्रान्त संयोजक बलराज डोंगर, प्रदीप गहलोत, वीरेश भाटी, विकास मावी, राजेश तंवर समेत दादरी के चिटहैरा गांव समेत आसपास से हजारों की संख्या में लोग एकत्र हुए।
अजन्मी कन्याओं की आत्मा शांति हेतु किया महायज्ञ
समीक्षा न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद। प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में व विश्व ब्राह्मण संघ, हनुमान मंगलमय परिवार ट्रस्ट के संरक्षण मे जय हरनंदेश्वर महादेव मंदिर हिंडन मोक्ष धाम हिंडन तट परअजन्मी कन्या भ्रूण हत्या की आत्मा शांति हेतु वह कन्या भ्रूण हत्या नहीं करने का संदेश हेतु महायज्ञ किया गया संस्था के संस्थापक अध्यक्ष बी के शर्मा हनुमान ने बताया कि गर्भ में ही मार कर जीने के अधिकार से वंचित कर दी गई ज्ञात व अज्ञात देवी स्वरूपा कन्याओं को मोक्ष मुक्ति महायज्ञ के द्वारा शांति प्रदान हो सके महायज्ञ का उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या न करने का संदेश के साथ-साथ भविष्य में ऐसी घिनौना कार्य नहीं करने का भी संदेश दिया है संस्था द्वारा समाज में लगभग 27 वर्षों से प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में एक विशाल जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है इस महायज्ञ में 11000 अजन्मी कन्याओं के नाम संकल्प लेकर आहुति दी गई है जो जन्म लेने से ही पूर्व वह शक्तियां जो कोख में ही दम तोड़ चुकी हैं सनातन धर्म की वैदिक मंत्रों से हवन में आहुतियां डाली गई और परमपिता परमात्मा से प्रार्थना की गई कि माता-पिता की तुछ सोच के कारण मां की कोख में ही मार दी गई कन्या भ्रूण को मोक्ष प्रदान हो सके बी के शर्मा हनुमान ने कहा कि स्वार्थ के मध् मे डूबे कन्या बेटियों के माता-पिता यह भूल जाते हैं कि भ्रूण में प्राण वायु के संचार के बाद किया गया गर्भपात जीव हत्या कहलाता है यही कारण है कि जिस घर में यह घिनौना कृत्य हुआ उसी स्थान पर कभी शांति नहीं हो सकती और यही कारण है कि वह परिवार हर क्षण परेशान विचलित होते रहते हैं तथा उस परिवार में अचानक दुर्घटना के कारण मौतें होती हैं। इस अवसर पर जय हरनंदेश्वर महादेव मंदिर के आचार्य पंडित मनीष शर्मा संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ डीपी नागर डॉ सुनीता बहल डॉक्टर नूर मोहम्मद डॉक्टर रुखसाना परवीन डॉ मनोज कुमार नेहवाल डॉक्टर के पी सरकार डॉ कुमार देवासीश औझा डॉ शीला रानी डॉ शहनवाज परवीन डॉक्टर सुभाष शर्मा डॉ दिलीप कुमार डॉक्टर मिलन मंडल डॉक्टर एन एस तोमर बिल्लू प्रजापति डॉक्टर मोहित वर्मा डॉक्टर राशिद डॉ एसके विश्वास डॉ श्याम लाल सरकार डॉ शहनवाज डॉक्टर फरहा।
सरकार की स्वॠण निधि योजना से लाखों गरीब मजदूर लोग बनेंगे आत्मनिर्भर: जितेंद्र कश्यप
समीक्षा न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद। सरकार की स्वॠणनिधि योजना के अंतर्गत लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मोदी सरकार द्वारा रेडी पटरी फुटपाथ पर फल सब्जी लगाने वाले विक्रेताओं को 2 साल के लिए मुफ्त 10000 का ऋण दिया जा रहा है।
कश्यप एकता क्रांति मिशन जिला गाजियाबाद के जिला अध्यक्ष व समाजसेवी जितेंद्र कश्यप द्वारा लोनी नगर पालिका के अनेकों वार्डों में कैंप लगाकर फल सब्जी व फुटपाथ रेडी पटरी पर काम करके आजीविका चलाने वाले लोगों को चिन्हित कर सरकार की योजना के अंतर्गत ₹10000 का ऋण देकर आत्मनिर्भर बनाने के लिए पात्र हजारों लोगों के फार्म भरवाए।
करोना महामारी के चलते फल सब्जी रेडी पटरी वाले गरीब मजदूरों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा था। लगभग 3 महीने काम धंधे बंद होने से भूखे मरने की नौबत आ गई थी। इस स्थिति में सरकार की योजना से लोगों को लाभान्वित करवाने के लिए समाजसेवी जितेंद्र कश्यप द्वारा पात्र हजारों लोग के फार्म भरवाए गए।
10000 ॠण वाली यह योजना छोटे-छोटे काम करने वाले मजदूरों के लिए वरदान साबित हो रही है।
इन मौकों पर सहयोग हेतु कश्यप एकता क्रांति मिशन व सर्व समाज एकता दल के पदाधिकारी सोनू कश्यप दिनेश कश्यप राकेश कश्यप आकाश पांचाल अवधेश कश्यप करन चौधरी बिल्लू कश्यप सत्येंद्र कश्यप सरवन कोरी लोकेश कश्यप प्रदीप शर्मा हेमंत कोहली जूली आदि लोग उपस्थित रहे।
नशे के खिलाफ: महिला उन्नति संस्था भारत के सदस्यों ने उपजिलाधिकारी रजनीकांत को दिया ज्ञापन
समीक्षा न्यूज नेटवर्क
गौतमबुद्धनगर। जिले में नशे के बढ़ते जाल पर नियंत्रण हेतु सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था भारत के सदस्यों ने उपजिलाधिकारी रजनीकांत को माननीय जिलाधिकारी महोदय गौतमबुद्धनगर के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के दौरान संस्था के संस्थापक डा राहुल वर्मा ने कहा कि गत दिनों जिले में नशीले पदार्थो की भारी मात्रा में खेप पकड़े जाना जिले की आबोहवा नशे की गिरफ्त में होने का संकेत हैं जो अंतराष्ट्रीय स्तर पर नोयडा-ग्रेटर नोयडा के एजुकेशन हब की छवि पर काले धब्बे की तरह हैं। क्षेत्र के युवाओं में नशे की लत का बढ़ना चिंता का विषय हैं । यदि जल्द इस पर नियंत्रण नही किया गया तो इसके परिणाम बेहद गंभीर होंगे। इसकी विस्तृत जांच और नशे पर पूर्ण प्रतिबंध के लिए संस्था के सदस्यों ने आज माननीय जिलाधिकारी महोदय के नाम ज्ञापन सौपा। ज्ञापन के दौरान महासचिव अनिल भाटी, विजय तंवर और जहीर सैफी आदि सदस्य मौजूद रहे।
“ऋषि दयानन्द ने विश्व कल्याण की भावना से वेदों का प्रचार किया”
ऋषि दयानन्द ने आर्यसमाज की स्थापना किसी नवीन मत-मतान्तर के प्रचार अथवा प्राचीन वैदिक धर्म के उद्धार के लिये ही नहीं की थी अपितु उन्होंने वेदों का जो पुनरुद्धार व प्रचार किया उसका उद्देश्य विश्व का कल्याण करना था। यह तथ्य उनके सम्पूर्ण जीवन व कार्यों पर दृष्टि डालने व मूल्याकंन करने पर विदित होता है। संसार ने ऋषि दयानन्द की भावनाओं को यथार्थरूप में जानने का प्रयत्न नहीं किया। इसके पीछे उनका अपने हित व अहितों से बंधा होना रहा है। सत्य का ग्रहण करने के लिए असत्य का त्याग करना पड़ता है। विद्या को वही मनुष्य व समुदाय प्राप्त हो सकते हैं जो अविद्या का त्याग करते हैं। इसी प्रकार वेदज्ञान का लाभ प्राप्त करने के लिये अपनी वेद विरुद्ध मान्यताओं व सिद्धान्तों सहित प्रचलित अविद्यायुक्त संस्कार-कुसंस्कारों का त्याग करना होता है। यह कार्य सरल नहीं होता। इसके लिये मनुष्य व उसके माता-पिता सहित आचार्यों को प्रयत्न करना पड़ता है, साथ ही मनुष्य को स्वयं भी पक्षपातरहित होकर सत्य ग्रन्थों व साहित्य का स्वाध्याय व अध्ययन करना होता है। स्वाध्याय के लिये शीर्ष स्थान चार वेद प्रतिष्ठित हैं। वेदों का ज्ञान परमात्मा से प्राप्त ज्ञान है जो सृष्टि की उत्पत्ति के बाद अमैथुनी सृष्टि होने पर परमात्मा से प्रथम चार ऋषियों अग्नि, वायु, आदित्य तथा अंगिरा को प्राप्त हुआ था। परमात्मा पक्षपात रहित, न्यायकारी, सच्चिदानन्दस्वरूप, सर्वज्ञ, सर्वशक्तिमान, सर्वव्यापक, सर्वान्तर्यामी, अनादि तथा नित्य सत्ता है। यह परमात्मा सभी मनुष्यों का एकमात्र परमात्मा एव उपासनीय है। इसको जानने, प्राप्त करने व साक्षात्कार करने के लिये किसी भी मनुष्य का सत्यनिष्ठ होने सहित दुर्गुणों व पक्षपात का त्याग करना वाला होना आवश्यक है। सभी मनुष्य ऐसे नहीं होते हैं और इसके लिये प्रयत्न भी नहीं करते। इस कारण सभी मनुष्य ईश्वर के सच्चे स्वरूप को प्राप्त नहीं हो पाते तथा उनकी आत्मा में सन्मार्ग पर चलने की ईश्वरवीय प्रेरणाओं भी प्राप्त नहीं हो पाती। ऋषि दयानन्द वैदिक विद्वान तथा ईश्वर का साक्षात्कार किये हुए समाधि को सिद्ध योगी थे। वह असत्य व स्वमत के विचारों का पक्षपात छोड़कर ही इन उपलब्धियों को प्राप्त हो सके थे। जो मनुष्य असत्य व अविद्या को छोड़ता है वह निश्चय ही सत्य व विद्या को प्राप्त होता है। इसके लिये हमें सत्य व वेद के मार्ग पर चलना होता है। ऋषि दयानन्द के बाद आर्यसमाज को स्वामी श्रद्धानन्द सरस्वती, पं. लेखराम आर्यमुसाफिर, पं. गुरुदत्त विद्यार्थी, महात्मा हंसराज, स्वामी दर्शनानन्द सरस्वती जी आदि अनेक महापुरुष मिले जो ऋषि दयानन्द के अनुसार ही असत्य का त्याग तथा सत्य व विद्या को प्राप्त किये हुए सच्चे मानव व महापुरुष थे। हमें भी इनके जीवन से शिक्षा लेकर सत्य का ग्रहण व असत्य का त्याग करना चाहिये। वेदों व वैदिक साहित्य सहित सत्यार्थप्रकाश आदि ग्रन्थों का स्वाध्याय करना चाहिये। ऐसा करने से ही हम ईश्वर व अपनी आत्मा को प्राप्त होकर आत्मोन्नति कर समाज व विश्व का उपकार कर सकते हैं और अपने जन्म को सफल कर सकते हैं।
ऋषि दयानन्द (1825-1883) के समय में संसार अविद्या व अन्धविश्वासों से ग्रस्त था। किसी आचार्य, मत व सम्प्रदाय का ध्यान इनको दूर करने में नहीं जा रहा था। ऋषि दयानन्द को 14 वर्ष की आयु में मूर्तिपूजा में प्रचलित अन्धविश्वास को जानने से बोध हुआ था कि मूर्तिपूजा की विधि ईश्वर उपासना की सत्य व लाभप्रद विधि नहीं है। उन्होंने ईश्वर, उसकी उपासना तथा ईश्वर प्राप्ति आदि विषयों का अध्ययन, मनन व अनुसंधान किया। वह पक्षपात रहित थे और सत्य का बोध होने पर असत्य का त्याग कर देते थे। उनकी यह प्रवृत्ति ही उन्हें विद्या के क्षेत्र में शीर्ष स्थान पर ले गई। वह आजीवन ब्रह्मचारी तथा शारीरिक बल से भी युक्त थे। उनकी बुद्धि व मेधा सत्य व ज्ञान को ग्रहण करने में सक्षम व प्रबल थी। जीवन के सभी प्रलोभनों यथा सुख, धन संचय तथा यश आदि से भी वह मुक्त थे। वह विनम्र तथा विद्वानों के भक्त व प्रशंसक थे। जिस विद्वान से उन्हें कोई भी गुण व ज्ञान प्राप्त होता था उसे वह सहर्ष व विनीत भाव से प्राप्त करते थे। इस प्रवृत्ति के कारण वह विद्या की प्राप्ति तथा साधना के क्षेत्र में उत्तरोत्तर उन्नति को प्राप्त होते रहे।
योगाभ्यास व साधना से उन्होंने समाधि की अवस्था प्राप्त कर ईश्वर का साक्षात्कार किया था। जीवन भर विद्या प्राप्ति के लिये सक्रिय रहने और मथुरा में वेद वेदांगों के आचार्य व योग्य गुरु प्रज्ञाचक्षु दण्डी स्वामी विरजानन्द सरस्वती जी को प्राप्त होकर उन्होंने वेद विद्या सहित ईश्वर व आत्मा विषयक निभ्र्रान्त ज्ञान को प्राप्त किया था। इसके परिणाम से उनका जीवन लक्ष्य तक पहुंचा था। इस अवस्था को प्राप्त कर यदि वह चाहते तो मोक्ष प्राप्त कर सकते थे। परन्तु देश व समाज में अविद्या व अज्ञान, अन्धविश्वास, मिथ्या परम्पराओं, पाखण्डों, मिथ्या मान्तयाओं का प्रचार, धर्मान्तरण, वैदिक धर्म व संस्कृति के निरन्तर हो रहे ह्रास व क्षय तथा मनुष्यों पर हो रहे अत्याचार, अन्याय व शोषण को वह सहन नहीं कर सके। अपने गुरु स्वामी विरजानन्द सरस्वती की प्रेरणा से उन्होंने संसार के सभी मनुष्यों के लिये सुखदायक व कल्याणकारी विद्या, वेदविद्या, के प्रचार व प्रसार का निर्णय लिया। इस कार्य में वैदिक धर्म व संस्कृति की रक्षा होने के साथ विश्व के सभी मनुष्यों का कल्याण निहित था। इसी कारण ऋषि दयानन्द ने वेदों के उद्धार व प्रचार के कार्य को अपनाया था। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिये उन्होंने देश के अनेक स्थानों पर जाकर सत्योपदेश किये। धर्म व अधर्म के सत्यस्वरूप से लोगों को परिचित कराने का प्रयत्न किया। मत-मतान्तरों की अविद्या का भी वह उल्लेख करते थे और सत्य विद्या के ग्रन्थ वेदों को अपनाने के साथ ईश्वर व आत्मा के सत्यस्वरूप का प्रचार कर उसे अपनाने का आग्रह करते थे।
ऋषि दयानन्द अज्ञान, अविद्या, असत्य, अन्धविश्वास, पाखण्ड, मिथ्या सामाजिक परम्पराओं तथा सभी सामाजिक भेदभावों को दूर करने के लिये सत्य का प्रचार करते थे। शिक्षित लोग उनके विचारों के मर्म को जानकर उनसे प्रभावित होते थे। वह उन्हें सहयोग करते थे। लोगों की प्रेरणा से ही ऋषि ने वैदिक मान्यताओं का प्रकाश करने वाला तथा मत-मतान्तरों की अविद्या का परिचय करने व उनका निवारण करने वाला विश्व प्रसिद्ध ग्रन्थ ‘‘सत्यार्थप्रकाश” लिखा। लोगों की ही प्रेरणा व प्रार्थना पर उन्होंने आर्यसमाज की स्थापना की जो एक संस्था व मत-सम्प्रदाय न होकर वेद प्रचार कर अविद्या व असत्य को दूर करने का आन्दोलन है। ऋषि दयानन्द ने प्रतिपक्षी विधर्मी आचार्यों व विद्वानों से सत्य के निर्णय हेतु शास्त्रार्थ भी किये व उन सभी में वह सत्य को स्थापित करने में सफल होने के कारण विजयी हुए। काशी में भी उन्होंने ईश्वर की मूर्ति बनाकर उसकी पूजा करने की परम्परा पर 16 नवम्बर, 1869 को शास्त्रार्थ किया था। इस शास्त्रार्थ में भी वह मूर्तिपूजा को वेदविरुद्ध सिद्ध करने में सफल हुए थे। उनके प्रतिपक्षी 30 से अधिक विद्वान वेदों में मूर्ति को माध्यम बनाकर उसकी पूजा करने का कोई संकेत व विधान दिखा नहीं सके थे। ऋषि दयानन्द ने अपने समय में सभी प्रकार के अन्धविश्वासों व पाखण्डों सहित मिथ्या सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार किये व सत्य का प्रकाश किया। सत्यार्थप्रकाश के ग्यारह से चतुर्दश समुल्लास में उनके इन प्रयत्नों को देखा जा सकता है। अपने जीवन काल में अन्धविश्वासों के खण्डन तथा वैदिक मान्यताओं की सत्यता का मण्डन करने तथा किसी विरोधी से कोई चुनौती न मिलने के कारण ऋषि दयानन्द अपने प्रयत्नों में सफल हुए हैं। उन्होंने जो प्रचार व खण्डन-मण्डन का कार्य किया वह एक कुशल चिकित्सक की भांति रुग्ण समाज को स्वस्थ करने के लिये किया था। उनका इस कार्य को करने के पीछे अपना कोई निजी प्रयोजन नहीं था। मानव मात्र के हित, सुख व कल्याण के लिये ही वह वेद प्रचार सहित असत्य के खण्डन व सत्य के मण्डन के कार्य में प्रवृत्त हुए थे।
ऋषि दयानन्द के विरोधी षडयन्त्रकारियों ने उनको लगभग 18 बार विष दिया था। वह यौगिक क्रियाओं से विष के प्रभाव को नष्ट कर देते थे परन्तु जोधपुर में सितम्बर, 1883 में दिये गये विष का प्रभाव दूर न हो सका जिसके परिणामस्वरूप अजमेर में दीपावली के दिन दिनांक 30-10-1883 को 58-59 वर्ष की आयु में उनका देहावसान हो गया। मनुष्य का शरीर नाशवान होता है। ऋषि दयानन्द से पूर्व उत्पन्न सभी महान व साधारण लोग भी मृत्यु को प्राप्त हुए थे और उनके बाद भी हो रहे हैं। यह जन्म व मृत्यु संसार का शांश्वत नियम हैं। जिसका जन्म होता है उसकी मृत्यु अवश्य ही होती है। ऋषि दयानन्द अपने जीवन में विश्व के कल्याण व अविद्या दूर करने का जो कार्य कर रहे थे वह उनको विष दिये जाने व उनकी मृत्यु होने के कारण बाधित हुआ। इस कारण मानवता की जो हानि हुई है, उससे उनकी मृत्यु हमारे लिये दुःखद सिद्ध हुई। उनके बाद भी उनके प्रमुख शिष्यों ने उनके कार्य को तीव्र गति से बढ़ाया। आजादी के बाद व्यवस्था परिवर्तन व नये नियमों के कारण आर्यसमाज के प्रचार में शिथिलता आई है। आज भी ऋषि दयानन्द द्वारा बताये और आर्यसमाज द्वारा किये गये व किये जा रहे समस्त कार्य प्रासंगिक है। आज भी संसार में अविद्या छाई हुई है। संसार दुःखों से अशान्त व भय से युक्त है। मनुष्य व संसार का भविष्य अनिश्चित है। मनुष्य समाज जो सब ईश्वर के पुत्र व पुत्रियां हैं, अनेक मत व समुदायों में बंटे जिसका कारण अविद्या है और जिससे वह जन्म के लक्ष्य मुक्ति प्राप्ति में सफल नहीं हो पा रहे हैं। अतः विश्व में सुख व शान्ति की स्थापना तथा आत्मा की उन्नति व जीवात्मा के लक्ष्य मोक्ष की प्राप्ति के लिये सबको वेद मार्ग पर लौटना ही होगा। इसी से विश्व के सभी मनुष्य आपस में जुड़ेगे और परस्पर विश्व बन्धुत्सव व वसुधैव कुटुम्बकम् को सफल करेंगे।
हमने लेख में यह बताने का प्रयास किया है कि ऋषि दयानन्द ने विश्व, देश, समाज तथा मत-मतान्तरों की अविद्या दूर करने का कार्य किया। यह कार्य मनुष्य मात्र की अविद्या दूर कर विश्व में विश्व बन्धुत्व तथा वसुधैव कुटुम्बकम् को सफल करने का प्रयास था। महर्षि दयानन्द विश्व के सभी मनुष्य के मित्र व हित साधक थे। सभी को उनके यथार्थ स्वरूप को जानकर ईश्वर प्रदत्त ज्ञान वेदों को ग्रहण करना चाहिये। इसी से विश्व में मानवता सुरक्षित रह सकती है। ऋषि दयानन्द जी को सादर नमन कर लेख को विराम देते हैं।
-मनमोहन कुमार आर्य
हापुड़ में कोविड के नाम पर नहीं चलेगी अस्पतालों की मनमानी
अतुल त्यागी
हापुड़। लाकडाऊन में कोविड के इलाज के नाम पर कुछ अस्पतालों द्वारा की गई लूटखसोट व मनमानी की शिकायतों के बाद मुख्यमंत्री योगी ने हापुड़ सहित प्रदेश के ए क्लास से लेकर नार्मल अस्पतालों में कोविड़ के इलाज व टेस्टिंग के रेट तय कर दिए। मनमानी करनें वालें अस्पतालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के आदेश प्रशासन को दिए गए हैं।
मार्च 20 से सरकार द्वारा किए गए लाकडाऊन के बाद कोरोंना की चपेट में आकर बीमार हुए मरीजों से प्राईवेट अस्पतालों द्वारा इलाज के नाम पर.की गई मनमानी की शिकायत लगातार पीड़ितों ने सरकार से की थी।जिसकों लेकर सरकार गंभीर हो गई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने प्रदेश के सभी डीएम व सीएमओ को कोविड़ के इलाज के लिए निजी अस्पतालों की फीस निर्धारित कर दी। जिसमें निम्न कैटेगरी शामिल हैं।
सरकार ने कोरोना इलाज में ए कटेगरी के प्राइवेट अस्पताल वेंटिलटर के 18 हजार रुपये प्रतिदिन ले सकेंगे। इसमें नर्सिंग केयर, मॉनीटरिंग, इमेजिंग, आवश्यक जांचे, डाक्टर विजिट व कंसल्टेंसी सभी शामिल है ।सरकार के आदेश ना मानने वाले अस्पतालों पर महामारी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करनें के निर्देश दिए है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रेखा शर्मा ने कहा कि शासन के कोविड़ संबंधित निर्देशों का जनपद हापुड़ में शतप्रतिशत पालन करवाया जायेगा। आदेशों का उल्लंघन करनें वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी
मामूली विवाद में सपा नेता के भतीजें को बस से कुचला, मौत, एक घायल
समीक्षा न्यूज नेटवर्क
हापुड़। जनपद में एक टोलप्लाजा पर मामूली बात पर हुई मारपीट में फैसला करवानें आए एक सपा नेता के भतीजें की बस से कुचलकर हत्या कर दी, जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना को लेकर गांव में जबदस्त आक्रोश हैं।
जनपद के थाना गढ़ क्षेत्र स्थित टोलटैक्स पर बृहस्पतिवार देर रात दो.प्राईवेट बस चालकों वैट निवासी बिलाल का नाजिम से विवाद व मारपीट हो गई।
बिलाल ने घर फोन करके बताया कि नाजिम से झगड़ा हो गया है। वो उसे मार देगें । वह बस से वापस आ रहा है। वैट निवासी परवेज,वसीम व अन्य हाईवें पर आ गए। प्राईवेट बस आता देख परवेज ने जैसे ही बस रूकने को हाथ दिया, तो नाजिम ने बस उन पर चढा दी, जिससे परवेज की बस से कुचलकर मौत हो गई, जबकि वसीम गंभीर रुप से घायल हो गया। नाजिम बस लेकर फरार हो गया।
घटना को लेकर गांव में तनाव फैल गया।पुलिस ने गांव पहुंच शव को पोस्टमार्टम को भेज पुलिस बल तैनात कर दिया।
Thursday 10 September 2020
बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में कांग्रेसियों ने मोमबत्ती जलाई
अतुल त्यागी—समीक्षा न्यूज नेटवर्क
हापुड़। बुधवार को जनपद हापुड़ के मोहल्ला नवी करीम में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक गोयल के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने रात को 9 बजे 9 मिनट के लिए देश में बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में मोमबत्ती जलाई। इस अभियान में कांग्रेसियों के साथ साथ युवाओं ने भी बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में मोमबत्ती जलाई व सरकार के प्रति अपना रोष प्रकट किया।
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने बताया कि वर्तमान दौर में देश में बेरोजगारी की समस्या पिछले 45 सालो से भी अधिक दयनीय स्थिति में पहुंच गई है। देश में बढ़ती बेरोजगारी का मुख्य कारण केंद्र सरकार की गलत नीति और निजीकरण हैं।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव अंकित शर्मा ने सरकार की नीतियों को जन विरोधी करार दिया व सरकार से मांग की कि सरकारी संस्थानों में रिक्त पड़े पदों को तुरंत भरा जाएं व बेरोजगार युवाओं और गरीब परिवारों को न्याय योजना के तहत 6 हजार रु प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देना सुनिश्चित किया जाए।
एससी एसटी प्रकोष्ठ कोंग्रेस के नवनियुक्त जिआध्यक्ष नरेश कुमार भाटी ने कहा कि सरकार को देश में रोजगार के अवसरों को बढ़ाने के लिए अपनी नीतियों और समर्थन को संशोधित करना होगा।
रात्रि को जनपद हापुड़ में विभिन्न स्थानों पर कांग्रेस जनों और युवाओं ने देश में बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में बेरोजगार युवाओं के समर्थन में अपने घरों पर 9बजे 9मिनट तक दीया,मोमबत्ती और मोबाइल की फ़्लैश लाइट जलाई।
इतना ही नहीं, इस अभियान का असर सोशल मीडिया पर भी खूब देखने को मिला।
इस अभियान में भाग लेने वालो में शहर उपाध्यक्ष अमित सैनी, शहर कोषाध्यक्ष विक्की शर्मा, शहर कांग्रेस सचिव गौरव गर्ग,सेवादल महासचिव अनूप कुमार कर्दम,सचिन कुमार, भरत लाल शर्मा,निसार खान,खुशनूद अली,नितिन,निखिल व दर्जनों युवा साथी भी मौजूद रहे।
ग्रामीणों ने पूर्व विधायक गजराज सिंह को कराया समस्याओं से रूबरू
अतुल त्यागी—समीक्षा न्यूज नेटवर्क
हापुड़। हापुड़ विधानसभा के असौड़ा गाँव के ग्रामीणों ने पूर्व विधायक गजराज सिंह जी को ग्राम की समस्याओं से रूबरू कराने के लिए आमंत्रित किया।
चुन्नू भाई जुल्फिकार व जावेद (प्रदेश सचिव, युवक कांग्रेस) ने सयुक्त रूप से बताया कि असौड़ा एक मिश्रित आबादी वाला बड़ा गांव है। यहां विभिन्न राजनीतिक दल के बड़े-बड़े नेताओं का निवास स्थान भी है परंतु आवास विकास से असौड़ा गांव को जाने वाला रास्ता एवं पंचायत घर से किठौर रोड को जाने वाला रास्ता दोनों ही आज के समय में जजर्र अवस्था में हैं जिस पर ग्राम में रह रहे नेतागण भी कुछ ध्यान नही दे रहे हैं। जावेद चौधरी ने कहा कि जब से विधायक गजराज सिंह जी चुनाव हारे हैं तब से इन सड़कों पर कोई भी विधायक, सांसद या जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहा है एवं आवास विकास वाले रास्ते पर तो जलभराव की स्थिति निरंतर बनी हुई है जिसके लिए ग्रामीणों ने पूर्व विधायक गजराज सिंह जी से इन रास्तो को बनाने के लिए प्रयास करने का आग्रह किया।
पूर्व विधायक गजराज सिंह जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि वे पूर्व में भी इन रास्तों के लिए एचपीडीए के अधिकारियों से मिल चुके हैं अब पुनः वे शीघ्र ही पंचायत वाले रास्ते के लिए एचपीडीए के अधिकारियों से वार्ता करेंगे एवं आवास विकास, मेरठ रोड से असौड़ा को जोड़ने वाले रास्ते जिसपर लाखों लोग रोज आते जाते हैं उसके लिए भी नगर पालिका व संबंधित विभाग के अधिकारियों से वार्ता करके शीघ्र निर्माण कराने का प्रयास करेंगे।
बैठक का संचालन चौधरी विनोद कुमार ने किया एवं अध्यक्षता जितेंद्र सिंह जी ने की।
उपस्थित जनों में जावेद चौधरी (प्रदेश सचिव उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस), जुल्फिकार अहमद, अमित कश्यप, गौरव त्यागी, हाजी मुनशेद खां, शराफत, अबरार, मोहम्मद शाहिद, हाफिज अज़ीमुददीन, कन्हैया लाल, इसरार, शाहनवाज़, मोहम्मद जावेद दादा जी, फारूक़, विनोद कुमार चौधरी, मुशाहिद आबिद नेता आदि लोग मौजूद रहे।
राष्ट्रविरोधी महाराष्ट्र सरकार को बर्खास्त कर लगाया जाए राष्ट्रपति शासन: नंदकिशोर गुर्जर
विधायक ने लगाए सनसनीखेज आरोप कहा पूरी महाराष्ट्र सरकार है दाउद के संपंर्क में, एनआईए करें जांच, हो सकती है कंगना रनौत की हत्या
समीक्षा न्यूज नेटवर्क
लोनी। गुरूवार को गाजियाबाद के लोनी विधानसभा से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने गृहमंत्री श्री अमित को पत्र लिखकर महाराष्ट्र सरकार को राष्ट्रविरोधी और डी-कंपनी के इशारे पर चलनी वाली सरकार बताते हुए बर्खास्त कर महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। वहीं विधायक ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि महाराष्ट्र सरकार पर अंडरवल्र्ड डाॅन दाउद इब्राहिम का प्रभाव है और उद्वव ठाकरे एक डमी मुख्यमंत्री के तौर पर कार्य कर रहे है। विधायक ने दावा किया कि अभी भी उद्वव ठाकरे और उनका मंत्रिमंडल दाउद के संपंर्क में है जिसकी जांच एनआईए द्वारा कराई जाए। साथ ही विधायक ने अंडरवल्र्ड और महाराष्ट्र सरकार द्वारा कंगना रनौत की हत्या कराए जाने की भी आशंका जताते हुए केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की गई सुरक्षा को वाई से बदलकर जेड श्रेणी का करने की मांग की है।
राष्ट्रविरोधी गठबंधन सरकार के कारण मुंबई में लौट आया है दाऊद का दौर, बीएमसी में दम है तो गिराए खान एक्टर्स, जाकिर नाइक और दाउद के इमारतः
लोनी विधायक ने गृह मंत्री को लिखे पत्र में कहा कि महाराष्ट्र की जनता द्वारा दिए गए जनादेश का अपहरण कर उद्वव ठाकरे के नेतृत्व में बनाई गई राष्ट्रविरोधी महाराष्ट्र सरकार लगातार असंवैधानिक और लोकतंत्र विरोधी कार्य कर रही है। मेरे द्वारा पूर्व में प्रेषित पत्रांक संख्या 587516 के माध्यम से आपको अवगत कराया गया था कि महाराष्ट्र सरकार राष्ट्रविरोधी ताकतों और अंडरवल्र्ड डाॅन दाऊद इब्राहीम के प्रभाव में काम कर रही है जिसके कारणवश देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में फिल्म माफिया, नेपोटिज्म और अंडरवल्र्ड का गठजोड राष्ट्रविरोधी़-सनातन विरोधी कार्य और अभिनेता सुशांत सिंह राजपुत जैसे युवाओं की हत्या कर देश को खोखला करने का कार्य कर रहे है। अब ये गठजोड़ राष्ट्रवादी विचारधारा और सनातन धर्म के मूल्यों को अक्षुण्ण रखने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत की हत्या करना चाहता है क्योंकि रनौत ने इस गठजोड़ का असली चेहरा आमजनमानस में उजागर कर दिया है। इससे महाराष्ट्र की जनता का उद्वव ठाकरे सरकार से विश्वास उठता जा रहा है क्योंकि महाराष्ट्र में जबसे ‘महाराष्ट्र विनाश अगाड़ी’ की सरकार बनी है तबसे पूरा महाराष्ट्र अपराध और ड्रग्स की चपेट में आ चुका है जो भाजपा के सरकार में खत्म हो चुका था। । महाराष्ट्र में पुनः 1990 का दौर आ चुका है जब मुंबई का मतलब दाउद इब्राहिम हुआ करता था। अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा महाराष्ट्र सरकार और अंडरवल्र्ड डाॅन के गठजोड़ से पर्दा उठाने के बाद उपरोक्त गठजोड़ द्वारा महिला अभिनेत्री को जान से मारने की धमकी, असंवैधानिक तरीके से दाउद के दबाव में उनके कार्यालय ‘मणिकर्णिका’ को तोड़ा गया है। अब उपरोक्त गठजोड़ कंगना रनौत की हत्या करना चाहती है। इसलिए कंगना रनौत की सुरक्षा को वाई से बढ़ाकर जेड प्लस किया जाना जरूरी है। महाराष्ट्र सरकार द्वारा किए जा रहे कुकृत्यों को माननीय बाॅम्बे हाईकोर्ट ने भी फटकार लगाते हुए कहा है कि कंगना रानौत की अनुपस्थिति मे बीएमसी द्वारा ध्वस्तीकरण का कार्य असंवैधानिक है। वहीं मुंबई में ही सलमान खान, शाहरूख खान, आतंकी जाकिर नाईक और डाॅन दाउद इब्राहीम जिन्होंने हमेशा देश विरोधी ताकतों और देश का साथ दिया है जिनकी दर्जनों अवैध इमारतें मुंबई में खड़ी है लेकिन उसे बीएमसी छूने तक की हिम्मत नहीं करती है क्योंकि इन्हें अंडरवल्र्ड दाउद इब्राहिम का संरक्षण प्राप्त है और सरकार दाउद के प्रभाव में कार्य कर रही है।
"पितृपक्ष में उद्वव की करतूतों से रो रही है बाला साहेब की आत्मा, सनातन विरोधी फिल्म इंडस्ट्री के खिलाफ आवाज उठाने पर मुझे भी मिल रही है जानलेवा धमकी":
महाराष्ट्र की सरकार उद्वव ठाकरे नहीं दाउद इब्राहिम द्वारा चलाई जा रही है और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्वव ठाकरे एक डमी मुख्यमंत्री के तौर पर कार्य कर है जबकि असली मुख्यमंत्री दाउद इब्राहिम है। आज भी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और उनकी पूरी कैबिनेट दाउद के संपंर्क में है। इसकी पुष्टि के लिए आप इन सभी की सीडीआर निकाल सकते है। विधायक ने पत्र में लिखा कि आज पितृपक्ष में बाला साहेब ठाकरे की आत्मा को भारी कष्ट पहुंचा होगा क्योंकि जिस व्यक्ति ने सनातन धर्म और राष्ट्र के लिए अपना संपूर्ण जीवन न्यौछावर कर दिया , सदैव इस्लामिक कट्टरपंथी के खिलाफ लड़ाई लड़ी लेकिन सत्ता मिलते ही उनका पुत्र इस्लामिक ताकतों और दाउद के गोद में जाकर बैठ गया। विधायक ने पत्र में अपना भी जिक्र करते हुए कहा कि हमने सनातन और हिंदू विरोधी, आतंकी देश पाकिस्तान को क्लीन चिट देने वाली अभिनेत्री अनुष्का शर्मा द्वारा निर्मित ‘पाताललोक वेबसीरीज’ के खिलाफ जबसे आवाज उठाई जिसे भारी जनसमर्थन मिला, तबसे मुझे भी लगातार उपरोक्त गठजोड़, इस्लामाबाद पाकिस्तान और अन्य इस्लामिक देशो से जान से मारने की धमकी आ रही है।
डी-कंपनी और महाराष्ट्र सरकार के गठजोड़ की एनआईए करें जांच, उद्वव ठाकरे को गिरफ्तार कर की जाए पूछताछः
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने डी कंपनी और महाराष्ट्र सरकार के गठजोड़ की जांच एनआईए से कराने की मांग की है। साथ ही विधायक ने महाराष्ट सरकार को राष्ट्रविरोधी बताते हुए बर्खास्त कर महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाकर मुख्यमंत्री उद्वव ठाकरे को गिरफ्तार कर सख्ती के साथ पूछताछ करने को कहा है जिससे भविष्य में कोई भी सरकार राष्ट्रविरोधी तत्वों के साथ मिलकर देश की एकता और अखंडता को तोड़ने का दुस्साहस न जुटा सकें।
“मनुष्य की पूर्ण आत्मोन्नति वेदज्ञान एवं आचरण से ही सम्भव है”
मनुष्य का शरीर जड़ प्रकृति से बना होता है जिसमें एक सनातन, शाश्वत, अनादि, नित्य चेतन सत्ता जिसे आत्मा के नाम से जाना जाता है, निवास करती है। जीवात्मा को उसके पूर्वजन्मों के कर्मों का भोग कराने के लिये ही परमात्मा उसे जन्म व शरीर प्रदान करते हैं। शुभ व पुण्य कर्मों की अधिकता व पाप कर्मों की न्यूनता होने पर मनुष्य का जन्म मिलता है। यदि पाप कर्म अधिक हों तो मनुष्येतर पशु, पक्षी आदि नीच प्राणी योनियों में जीवात्मा का जन्म होता है। मनुष्य जन्म उभय योनि है जहां जीवात्मा पूर्व किये हुए कर्मों का फल भी भोक्ता है और नये कर्मों को करके आत्मा व जीवन की उन्नति भी करता है। शरीर की उन्नति तो शरीर को स्वस्थ व बलवान बनाने से होती है तथा आत्मा की उन्नति आत्मा की सामथ्र्य के अनुसार ज्ञान प्राप्त करने व उसका आचरण करने से होती है। जिस सद्ज्ञान से आत्मा की उन्नति होती है, वह प्राप्त कहां से होता है? इसका उत्तर है कि आत्मा की उन्नति के लिए आवश्यक ज्ञान वेद व वेदानुकूल ऋषियों के ग्रन्थों से मिलता है। वेदों से ही विदित होता है कि यह संसार एक अनादि, नित्य, सच्चिदानन्दस्वरूप, सर्वज्ञ, निराकार, सर्वशक्तिमान, न्यायकारी, अजन्मा, अजर, अमर सत्ता ‘‘परमात्मा” की कृति है। परमात्मा ने ही इस समस्त अपौरुषेय कार्य जगत को बनाया है। वही इस सृष्टि को चला रहा वा पालन कर रहा है।
परमात्मा के अतिरिक्त अन्य कोई ऐसी सत्ता इस ब्रह्माण्ड में नहीं है जो सृष्टि की रचना वा उत्पत्ति, इसका पालन व इसकी प्रलय कर सके। ईश्वर इस सृष्टि का निमित्त कारण है तथा अनादि व नित्य त्रिगुणात्मक सूक्ष्म प्रकृति इस कार्य जगत का उपादान कारण है। तीसरी अनादि व नित्य सत्ता जीवात्मा है। जीवात्माओं को संख्या की दृष्टि से अनन्त कह सकते हैं। अनन्त का अर्थ जिसकी गणना अल्पज्ञ मनुष्य नहीं कर सकते परन्तु परमात्मा के ज्ञान की दृष्टि से जीवात्माओं की संख्या अनन्त न होकर गण्य व सीमित होती है। इस प्रकार परमात्मा अनादि जीवों को उनके पूर्वजन्म व पूर्व सृष्टि में उनके कर्मों का सुख व दुःख रूपी फल देने के लिये जीवों को जन्म देते हैं जिनका वह भोग नहीं कर पाये होते हैं। यह क्रम ही अनादि काल से चल रहा है जो सदैव चलता रहेगा अर्थात् इस सृष्टिक्रम का अन्त कभी नहीं होगा। इसीलिए सृष्टि को प्रवाह से अनादि कहा जाता है। सृष्टि की उत्पत्ति व प्रलय भी अनादि है। हम समय का विचार कर कितना भी पीछे की ओर दृष्टिपात करें तो हम पाते हैं कि करोड़ो, अरब, खरब व नील वर्षों व उससे भी अनन्त काल पहले इस सृष्टि का वर्तमान सृष्टि के समान अस्तित्व था। सृष्टि की उत्पत्ति व प्रलय का क्रम चलता रहता है। वह अनादि काल से चला आ रहा है। इस नाशवान व परिवर्तनशील सृष्टि को देखकर तथा जीवात्मा के जन्म व मृत्यु का विचार करने पर मनुष्य को वैराग्य होता है। वह विचार करने पर जान लेता है कि उसका जीवन आदि व अन्त से युक्त है। मनुष्य की आयु प्रायः एक सौ वर्ष से कम होती है। उसे इस अवधि में भी कभी किसी रोग, दुर्घटना एवं अन्य कारणों से मृत्यु का ग्रास बनना पड़ जाता है। हम कल जीवित रहेंगे या नहीं, किसी को पता नहीं अर्थात् निश्चित नहीं है। अतः सुख भोग का विचार त्याग कर आत्मा व परमात्मा को जानने व जन्म-मरण से बचने के उपाय करना ही मनुष्य का कर्तव्य निश्चित होता है। यह बात और है कि प्रायः सभी मनुष्य अपने इस कर्तव्य की उपेक्षा करते हैं तथापि कुछ पुण्य आत्मायें समय-समय पर उत्पन्न होती हैं जो सुख व भोग से युक्त जीवन का त्याग व उस पर नियंत्रण कर तप, त्याग व साधना का जीवन व्यतीत करते हुए ईश्वरोपासना आदि साधनों से ईश्वर साक्षात्कार के प्रयत्न कर जन्म व मरणरूपी दुःखों से मुक्ति का प्रयत्न करती हैं।
दुःखों की सर्वथा निवृत्ति एवं सुख व आनन्द की प्राप्ति के लिये मनुष्य को सद्ज्ञान की आवश्यकता होती है। बिना सद्ज्ञान के मनुष्य की आत्मा की उन्नति व आत्मा के लक्ष्य मोक्ष की प्राप्ति होना असम्भव है। यह सद्ज्ञान हमें परमात्मा से प्राप्त होता है। साधना द्वारा अपनी आत्मा को परमात्मा में लगाने, उसके गुणों का ध्यान करने तथा उसमें एकाकार होने पर हमें परमात्मा का साक्षात्कार होना सम्भव होता है। इसके लिये ऋषि पतंजलि जी ने योगदर्शन ग्रन्थ लिखा है। इसका अध्ययन व योग्य गुरुओं से उसका प्रशिक्षण लेकर यम, निमय, आसन, प्राणायाम, धारणा व ध्यान की विधि को जानकर व उसे आचरण द्वारा साध कर आत्मा व शरीर की उन्नति की जाती है। परमात्मा के सत्यस्वरूप का ज्ञान भी आत्मा की उन्नति में अनिवार्य है। ईश्वर के सत्यस्वरूप का ज्ञान ईश्वर प्रदत्त ज्ञान वेदों से ही प्राप्त होता है। वेदों के आधार पर ही ऋषियों ने उपनिषदों, दर्शनों, मनुस्मृति व सत्यार्थप्रकाश आदि ग्रन्थों की रचना की है। इनके अध्ययन से भी ईश्वर व जीवात्मा सहित अनेक विषयों का ज्ञान होता है। अतः मनुष्य को वेदादि समस्त वेदानुकूल उपलब्ध साहित्य का अध्ययन कर अपना ज्ञान बढ़ाना चाहिये और सत्य ज्ञान के अनुरूप ही अपने आचरणों को करना चाहिये। ईश्वर व आत्मा का ज्ञान हो जाने पर यह विदित हो जाता है कि हमें ईश्वर के गुणों को अपने जीवन में धारण करना व उनका पोषण करना है। ईश्वर के गुणों को धारण कर उसके अनुरूप आचरण करना ही साधना है। साधना में ईश्वर की भक्ति का मुख्य स्थान है। इसके लिये वेद आदि सत्साहित्य के स्वाध्याय सहित ईश्वर के ध्यान की साधना करते हुए समाधि को प्राप्त करने का प्रयत्न किया जाता है। सृष्टि के आरम्भ से हमारे ज्ञानी पूर्वज इसी कार्य को करते आये हैं। आधुनिक काल में भी अनेक महापुरुषों यथा स्वामी दयानन्द सरस्वती जी आदि ने ईश्वर व आत्मा का ज्ञान प्राप्त कर ईश्वर के ध्यान द्वारा समाधि को प्राप्त किया था और वह जीवन के लक्ष्य ईश्वर साक्षात्कार को करने में सफल हुए थे। ईश्वर का साक्षात्कार करना ही जीवात्मा का अन्तिम लक्ष्य होता है। इसके बाद जीवनमुक्त अवस्था व्यतीत कर साधक मुमुक्षु को मोक्ष प्राप्त होकर उसका आत्मा सभी दुःखों से मुक्त हो जाता है और ईश्वर के सान्निध्य में आनन्द को प्राप्त होकर सुदीर्घकाल तक आनन्द का भोग करता है। मनुष्य की आत्मा की उन्नति करने व उसे समाधि, ईश्वर साक्षात्कार कराने सहित ब्रह्मलोक व मोक्ष तक पहुंचाना ही हमारे समस्त वेदादि साहित्य का उद्देश्य है।
संसार में आध्यात्मिक ज्ञान की अनेक पुस्तकें हैं जिन्हें ज्ञानी व अल्प ज्ञानी मनुष्यों ने बनाया है। वेद ही सृष्टि के आरम्भ में परमात्मा से प्राप्त धर्म, अध्यात्म व सांसारिक ज्ञान-विज्ञान के ग्रन्थ है। मनुष्यकृत ग्रन्थों में जो अध्यात्मिक व सांसारिक ज्ञान है वह वेद ज्ञान की ही व्याख्या व विस्तार है। सभी मनुष्य वा महापुरुष अल्पज्ञ होते हैं। उनकी कोई भी रचना पूर्ण निर्दोष नहीं होती। वह सत्य व उपादेय तभी होती हैं जब वह वेदज्ञान के अनुकूल हों। वेद ईश्वर प्रदत्त होने से निभ्र्रान्त ज्ञान से युक्त ग्रन्थ हैं। अतः सभी मनुष्यों का वेदों की शरण में जाना आवश्यक है। वेदज्ञान के अध्ययन व धारण अर्थात् आचरण से ही मनुष्य की आत्मा की पूर्ण उन्नति होती है। वेदों व ऋषियों के ग्रन्थों से इतर मनुष्यों द्वारा निर्मित जितने भी ग्रन्थ हैं वह सब अविद्याओं से युक्त है। इनका अध्ययन व आचरण करने से मनुष्य अविद्या से युक्त होकर जीवात्मा के लक्ष्य मोक्ष तक नहीं पहुंच सकते। ऋषि दयानन्द ने सत्यार्थप्रकाश में वेदों का सत्यस्वरूप उपस्थित किया है। उन्होंने संसार में प्रचलित सभी मत-मतान्तरों की अविद्या से भी परिचित कराया है। अतः अविद्यारूपी तिमिर से बचने के लिये वेदों व ऋषियों के ग्रन्थों यथा सत्यार्थप्रकाश, उपनिषद, दर्शन, मनुस्मृति आदि की शरण में जाना आवश्यक है। इन ग्रन्थों के अध्ययन से ही आत्मा का कलुष व अविद्या दूर होती है। मनुष्य की शारीरकि तथा आत्मिक उन्नति होती है। मनुष्य पूर्ण आयु को प्राप्त कर सुखपूर्वक जीवन व्यक्ति करते हुए धर्म, अर्थ, काम व मोक्ष की प्राप्ति करता है। अतः मोक्ष की प्राप्ति हेतु आत्मा की उन्नति के लिये मनुष्य को वेदों का अध्ययन अवश्य करना चाहिये। वेदाध्ययन का मार्ग ऋषि दयानन्द के ग्रन्थों के अध्ययन से होकर गुजरता है। हमें अपने जीवन को सफल करने अर्थात् शरीर व आत्मा की उन्नति करने के लिये उनके ग्रन्थों सहित समस्त वैदिक साहित्य से लाभ उठाना चाहिये।
-मनमोहन कुमार आर्य
-
गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलैक्ट्रेट में जनपद स्तर पर प्राप्त जाति से सम्बन्धित शिकायतों के सत्यापन / सुनवाई हेतु जनपद स्तर पर गठित ज...
-
समीक्षा न्यूज नेटवर्क गाजियाबाद। वरिष्ठ समाजसेवी और उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश कोषाध्यक्ष ऋषभ राणा ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ...
-
माननीय राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा किया गया ग्राम मोरटी, ब्लॉक रजापुर, विधानसभा मुरादनगर, जनपद गाजियाबाद में देश की प्रथम ए...